19Nov

पाकिस्तान के भिखारी ने दी शाही दावत, 20 हज़ार लोगो को खिलाया खाना

NEW DELHI: हम जब भी कहीं सड़क से गुजरते हैं, तो अक्सर वहां कुछ भिखारी दिखाई देते हैं, जो आने-जाने वाले लोगों से भीख मांगते रहते हैं। आपने भी कभी न कभी उन पर दया की होगी और पैसे दिए होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ भिखारी कितने अमीर होते हैं? एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

हम जिन भिखारियों पर दया दिखाकर पैसे देते हैं, उनकी असली संपत्ति का अंदाजा भी आपको नहीं होगा। पाकिस्तान के एक भिखारी ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करके लोगों को शाही दावत दी, तो यह खबर सुनकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में रहने वाले एक भिखारी के परिवार ने एक भव्य दावत का आयोजन किया था, जिसमें पंजाब भर से हजारों लोग शामिल हुए।

भिखारियों ने दी आलीशान दावत

सोशल मीडिया पर इस वक्त गुजरांवाला के एक भिखारी परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 20,000 लोगों के लिए शानदार दावत दी। मेहमानों को दावत स्थल तक पहुंचाने के लिए 2,000 से ज्यादा वाहनों की व्यवस्था भी की गई थी। और यह जानकर आपको हैरानी होगी कि भिखारी परिवार ने इस भव्य आयोजन पर लगभग 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (जो भारतीय मुद्रा में लगभग 38 लाख रुपये बनते हैं) खर्च कर डाले। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दावत उनकी दादी की मृत्यु के 40वें दिन पर आयोजित की गई थी ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *