Friday, April 18, 2025

Bhopal News: चपरासी ने 10 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया, बैंक मैनेजर से सांठगांठ

आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर 10 करोड़ की धनराशि को जमीन खरीदने में इस्तेमाल किया। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पशु संवर्धन योजना के तहत सब्सिडी का लाभ और जमीन पर करोड़ों रुपए का लोन लेकर गबन की राशि को चुकाने की योजना बनाई थी।

Bhopal News:मध्यप्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था की 10 करोड़ की एफडी को भृत्य ने बैंक मैनेजर के साथ साठ-गांठ कर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। इसके लिए फर्जी कागजातों का उपयोग भी किया गया।

आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर 10 करोड़ की धनराशि को जमीन खरीदने में इस्तेमाल किया। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पशु संवर्धन योजना के तहत सब्सिडी का लाभ और जमीन पर करोड़ों रुपए का लोन लेकर गबन की राशि को चुकाने की योजना बनाई थी।

जिसको एसआईटी ने समय रहते ध्वस्त कर दिया। इस मामले में जांच कर रही एसआईटी ने प्रकरण के मास्टरमाइंड बीडी नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने राष्ट्रीयकृत बैंक और निजी बैंक के अलग-अलग अधिकारियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। डीसीपी रियाज इकबाल ने घटना को लेकर जानकारी दी।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...