Friday, April 11, 2025

Bhopal News: भिखारी जबरदस्ती मांग रहा था भीख, भोपाल पुलिस ने दर्ज कर दी एफआईआर

शहर के हर चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर भिखारियों का बोलबाला हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इस मामले में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि अभी तक राजधानी भोपाल में भिखारी पर किसी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। विगत दस वर्षों में यह पहला मामला है जो दर्ज हुआ है।

Bhopal News: इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में भिक्षावृत्ति मांगने वालों की खैर नहीं है। भोपाल के एमपी नगर थाने में भिक्षावृत्ति अधिनियम के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी जब नर्मदापुरम रोड से एमपी नगर की ओर आ रहे थे, तभी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भिखारी ने उनसे भीख मांगी।

जब उन्होंने उसे समझाइश दी के आप विकलांग नही है तो और पैसे की डिमांड कर रहे हैं। परेशान फरियादी ने एमपी नगर थाने में पहुंचकर संबंधित मामले से पुलिस को अवगत कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। एमपी नगर पुलिस ने बताया कि फरियादी योगेंद्र मरावी ने शिकायत की थी कि बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक भिखारी ने उनसे भीख मांगने के एवज में गलत व्यवहार किया है।

उसने फरियादी का हाथ पकड़ के पैसे की डिमांड की। उसके बाद जब भिखारी को उन्होंने समझाईश देने की कोशिश की तो वह उल्टा उनसे ही उलझने लगा और कहा कि उसको पैसे की आवश्यकता है और वह अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए रोज इस तरह से ही भीख मांगता है। पुलिस ने योगेंद्र मरावी की शिकायत पर भिक्षावृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि शहर के हर चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर भिखारियों का बोलबाला हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इस मामले में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि अभी तक राजधानी भोपाल में भिखारी पर किसी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। विगत दस वर्षों में यह पहला मामला है जो दर्ज हुआ है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...