05Jan

Bhopal Police Raid in Spa Center: स्पा सेंटरों पर 250 पुलिसकर्मियों की रेड; आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

Bhopal Police Raid in Spa Center: भोपाल में लगातार स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है। इन्हीं अवैध गतिविधियां मिलने की शिकायत लगातर क्राइम ब्रांच और पुलिस को मिल रही थी। जिस पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र के निर्देश पर भोपाल में अलग-अलग स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान 3 दर्जन से ज़्यादा लड़के लड़कियां मौके पर मिले। जानकारी के मुताबिक 250 से ज़्यादा पुलिसकर्मी रेड की कार्रवाई में शामिल रहे। नेहरू नगर बागसेवनिया और एमपी नगर में सबसे पहले छापा मारा गया। जानकारी के अनुसार बाग़सेवनिया थाना क्षेत्र के दो पुलिस आरक्षक के संरक्षण में स्पा सेन्टर चल रहा था। मोटी रकम लेकर दोनों आरक्षक स्पा सेंटर चलवा रहे थे।

सूत्र ये भी बता रहे है कि दोनों आरक्षक लगातार फ़ोन से स्पा सेन्टर के संचालकों से संपर्क में रहते थे। वहीं, कॉल डिटेल से पुलिस जाँच पर दोनों आरक्षकों की डिटेल निकाल सकती है। क्राइम ब्रांच की कार्यवाई के बाद थाना क्षेत्र की पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों पर अनैतिक काम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। यह जानकारी क्राइम ब्रांच के एसीपी मुख़्तार कुरैशी ने दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *