इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। SRH को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। वहीं, LSG को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार पिछले सीजन आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था।

मैच डिटेल्स, सातवां मैच SRH vs LSG तारीख: 27 मार्च स्टेडियम: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल, हैदराबाद टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद 4 में से केवल 1 मैच जीत सकी हैदराबाद और लखनऊ के बीच अब तक 4 IPL मैच खेले गए हैं। इसमें 3 बार LSG ने जीत दर्ज की है, जबकि SRH ने महज 1 बार बाजी मारी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों को 1-1 में जीत मिली।

ईशान ने पिछले मैच में नाबाद 106 रन बनाए थे हैदराबाद में ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के साथ टॉप-5 में तेजी से खेलने वाले बैटर्स हैं। हेनरिक क्लासन और ईशान किशन के रूप में हार्ड हिटिंग मिडिल ऑर्डर बैटर भी हैं। ईशान टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। सिमरजीत सिंह ने 2 विकेट लिए थे।

लखनऊ के लिए पूरन ने अर्धशतक लगाया था लखनऊ के निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शाहबाज और समद फिनिशिंग को मजबूत कर रहे हैं। पूरन ने पिछले मैच में 75 रन की पारी खेली थी। वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बॉलिग में शार्दूल ठाकुर टॉप पर हैं।

पिच रिपोर्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, थोड़ी गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले होते हैं। यहां पिछला मैच इसी सीजन हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला गया था। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने भी 242 रन बना लिए थे।

इस स्टेडियम में अब तक 78 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 43 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुन सकती है।

वेदर कंडीशन हैदराबाद में 27 मार्च को बारिश की बिल्कुल भी संभावना है। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। टेम्परेचर 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

पॉसिबल प्लेइंग-12 सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और एडम जम्पा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, आवेश खान, दिग्वेश राठी, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ।

क्विंटन डी कॉक के 61 गेंद पर 97 रन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2025 में अपना पहला मैच जीत लिया। टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। KKR से मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने बेहद किफायती बॉलिंग की, दोनों ने 2-2 विकेट भी लिए।

गुवाहाटी का बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में KKR ने बॉलिंग चुनी। राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम से ध्रुव जुरेल ने 33 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए। कोलकाता ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया|

 प्लेयर ऑफ द मैच

152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी KKR से क्विंटन डी कॉक ने तेज बैटिंग की। उनके सामने मोईन अली को खेलने में बड़ी परेशानी हो रही थी, लेकिन डी कॉक ने अपने साथी बैटर्स पर दबाव नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने बैटिंग के लिए मुश्किल और धीमी पिच पर 8 चौके और 6 छक्के लगाए। डी कॉक ने महज 61 बॉल पर 97 रन बनाए और टीम को 15 गेंद पर पहले जीत दिला दी।

  • वैभव अरोड़ा: नई गेंद से वैभव ने बेहतरीन बॉलिंग की और टीम को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने संजू सैमसन को बोल्ड किया। फिर आखिर में शुभम दुबे को भी कैच कराया।
  • मोईन अली: सुनील नरेन की जगह मैच खेलने उतरे मोईन ने बॉलिंग के 4 ओवर में महज 23 रन दिए। उन्होंने नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल के 2 बड़े विकेट भी लिए।
  • वरुण चक्रवर्ती: KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण ने महज 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने राजस्थान के कप्तान रियान पराग और वनिंदु हसरंगा को पवेलियन भेजा।
  • राजस्थान से कप्तान रियान पराग ही फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने धीमी पिच पर 3 छक्के लगाए और महज 15 गेंद पर 25 रन बनाए। फिर गेंदबाजी के 4 ओवर में 25 रन ही दिए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने KKR बैटर्स पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की।
  • कोलकाता के स्पिनर्स ने पहले बॉलिंग करते हुए राजस्थान पर दबाव बनाया। मोईन और वरुण ने 8 ओवर में 40 ही रन दिए और 4 विकेट झटक लिए। बैटिंग में डी कॉक और अंगकृष रघुवंशी की पार्टनरशिप गेमचेंजर रही। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंद पर ही 83 रन की पार्टनरशिप कर दी।

    राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा

    QuoteImage

    170 अच्छा स्कोर रहता। मैंने बैटिंग में बहुत जल्दबाजी की, इसलिए हम 20 रन कम बना सके। हम स्पिन के सहारे क्विंटन को जल्दी आउट करने की कोशिश कर रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने मुझे नंबर-3 पर भेजा, इसलिए मैं उनके फैसले से खुश हूं। इस साल हमारे पास युवा टीम है, इसलिए सभी सीख रहे हैं। हम अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश कर रहे हैं।’

    कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा

    QuoteImage

    हमने शुरुआती 6 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। मिडिल ओवर्स बहुत जरूरी थे, मोईन ने मौके को भुनाया और बेहतरीन बॉलिंग की। वे बैटिंग में नहीं चले, लेकिन उनके प्रदर्शन से खुश हूं। इस फॉर्मेट में हम चाहते हैं कि खिलाड़ी निडर होकर खेलें। बॉलर्स को पूरा क्रेडिट जाता है, जिन्होंने विकेट लेने पर ही ध्यान दिया।

आईपीएल में बीती रात खेले गए गुजरात बनाम पंजाब मुकाबले में यह देखने के मिला कि किस तरह निजी उपलब्धियां मायने नहीं रखती हैं और टीम की जीत जरूरी है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यह साबित किया। पढ़िए पूरा किस्सा।

आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने गुजरात को 11 रन से मात दे दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात की टीम अपने घरेलू मैदान पर 232 रन ही बना सकी।

पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंद पर नाबाद 97 रनों की पारी खेली। अय्यर के शतक से चूक जाने की कहानी भी दिलचस्प है। मैच का आखिरी नतीजा देखकर लगता है कि यदि उस समय श्रेयस अय्यर शतक के चक्कर में पड़ जाते, तो पंजाब की टीम मैच हार भी सकती थी, क्योंकि हार-जीत का अंतर सिर्फ 11 रन था।

  • पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान 17वें ओवर से लेकर 20वें ओवर तक में श्रेयस अय्यर को केवल चार गेंद खेलने को मिलीं, जिन पर उन्होंने 7 रन बनाए। आखिरी ओवर में भी उनके पास स्ट्राइक नहीं आई, नहीं तो शतक पूरा हो सकता था।
  • आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने बल्लेबाजी की और मोहम्मद सिराज की 6 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 23 रन बटोरे। मैच के बाद शशांक सिंह ने बताया कि आखिरी ओवर से पहले श्रेयस अय्यर ने उनसे कहा था कि मेरे शतक की चिंता मत करो। अपने शॉट्स खेलो।
  • आईपीएल में फिनिशर की इमेज बनाने वाले शशांक सिंह ने ऐसा ही किया। यदि वहां शशांक अपने कप्तान को स्ट्राइक देने की कोशिश करते, तो शायद पंजाब की टीम 243 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाती।

बहुत हिम्मत और साहस की बात…

शुरू में मैंने स्कोरबोर्ड पर ध्यान नहीं दिया। पहली गेंद पर मैंने शॉट मारा, स्कोरबोर्ड पर नजर डाली और देखा कि श्रेयस 97 रन पर हैं। मैं कुछ कहूं इससे पहले श्रेयस मेरे पास आए और कहा, मेरे शतक की चिंता मत करो। मैं पूछने वाला था कि क्या मुझे आपको एक रन देना चाहिए या कुछ और, लेकिन ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत और साहस की जरूरत होती है। आईपीएल में शतक आसानी से नहीं बनते। – शशांक सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच राजस्थान के सेकेंड होमग्राउंड गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमों का यह सीजन में दूसरा मैच होगा। कोलकाता को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

हेड टु हेड में दोनों बराबर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL में अब तक 30 मैच खेले गए। 14 में राजस्थान और 14 में ही कोलकाता को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा और एक बारिश की वजह से रद्द हो गया था। गुवाहाटी में दोनों टीमों का दूसरी बार सामना होगा।

सैमसन-जुरेल ने हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाया था RR के टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग का एक्सपीरिएंस मौजूद है। सैमसन और ध्रुव जुरेल ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। जुरेल ने 70 और सैमसन ने 66 रन की पारी खेली थी। नीतीश राणा और शुभम दुबे बैटिंग को और भी मजबूत कर रहे हैं। वहीं, बॉलिंग में तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए थे।

बेंगलुरु के खिलाफ कप्तान रहाणे ने 56 रन की पारी खेली थी कोलकाता के पास 4 से 7 नंबर तक वर्ल्ड क्लास फिनिशर्स हैं। पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56 रन की पारी खेली थी। वहीं, सुनील नरेन ने 44 रन बनाए थे। चक्रवर्ती, नरेन, हर्षित और वैभव अरोड़ा गेंदबाजी को मजबूत कर रहे हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-12 राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा।