जामनगर: गुजरात के जामनगर जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने चार छोटे बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना गुरुवार को ध्रोल तालुका के सुमरा गांव में हुई जिसकी जानकारी पुलिस को शुक्रवार को मिली.
आत्महत्या का कारण पारिवारिक या आर्थिक परेशानी की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. पुलिस मामले की जांच कर रही है

पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय भानुबेन तोरिया अपने चार बच्चों ऋत्विक (3), आनंदी (4), अजू (8) और आयुष (10) के साथ कुएं में कूद गई. जब ग्रामीणों ने कुएं में शव तैरते हुए देखे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

बनासकांडा: गुजरात के बनासकांठा में भीषण हादसा हुआ है। जहां पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ब्लास्ट हो गया इसके बाद पूरे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में 10 से अधिक लोगों की मरने की खबर मिली है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। जिस समय ये हादसा हुआ, फैक्ट्री के अंदर 30 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे का वीडियो सामने आया जो काफी खौफनाक है। आग की ऊंची-ऊंची लपटे आसमान में साफ नजर आ रही है।

पटाखा फैक्ट्री में धमाके बाद भीषण आग गई। आग ने काफी तेजी से पूरे फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया। वीडियो में लंबी-लंबी आग की लपटों को फैक्ट्री के अंदर से निकलता हुए देखा जा सकता है। 10 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी मिली है मगर मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। बड़ी संख्या में मजदूर आग की चपेटे में आने से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर फायर बिग्रेड, रेस्क्यू टीम मौजूद है।
फैक्ट्री के अंदर लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है।

बनासकांठा गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने अपने हाथ काटे हैं, जिससे ऑनलाइन गेमिंग की आशंका जताई जा रही है. यह घटना अमरेली के मुंजियासर की घटना के बाद आई है, जहां 40 छात्रों ने ऐसा ही किया था. शिक्षा और बाल संरक्षण विभाग मामले की जांच कर रहे हैं और बच्चों को काउंसलिंग दी जा रही है. पुलिस भी ऑनलाइन गेमिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से बच्चों के परिजन चिंतित हो रहे हैं.

 

ऑनलाइन गेमिंग की थी शंका

गेमिंग की आशंका जताई जा रही, जहां 40 छात्रों ने ऐसा ही किया था, पुलिस भी ऑनलाइन गेमिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से बच्चों के परिजन परेशान हैं.

 

Truth and Dare खेल था मुख्य कारण

अब इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कराई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए धारी के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) जयवीर गढ़वी ने स्कूल का दौरा किया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और बच्चों से पूछताछ कर घटना का सच उजागर किया. पुलिस जांच में सामने आया कि यह घटना किसी ऑनलाइन वीडियो गेम की लत से नहीं, बल्कि Truth and Dare खेल के कारण हुई.

नोट: ऐसे खेलो से दूर रहे और इस प्रकार की कोई भी गतिविधि करने से बचे |