RAJKOT: जिंदगी में कुछ ना करने वालों के लिए बहाने हज़ार होते है लेकिन जिन्हे जिंदगी में कुछ करना होता है उन्हें कोई समस्या रोक नहीं सकती ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुजरात में जहाँ एक महिला अपनी मेंहनत से संदेश दे रही है । राजकोट में रहने वाली महिला जो zomato की डिलीवरी पार्टनर है आज उनकी चर्चा देशभर में हो रही है । यह महिला बाइक से लोगो तक खाना पहुंचाती है । लेकिन महिला के साथ उसका एक मासूम बच्चा भी होता है । कंटेंट क्रिएटर विशाल ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है ।

नौकरी नहीं मिली तो यह काम चुना

महिला शिक्षित है । वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर रही है। वह अपने साथ ही बच्चे का भविष्य भी बनाना चाहती है । छोटे बच्चे की मां होने के कारण कई लोगों ने उसे काम देने से इनकार कर दिया लेकिन महिला ने अपना प्रयास जारी रखा और फिर जोमैटो डिलीवरी पार्टनर बनने का फैसला किया । महिला के पास बाइक थी जिसे वो चलाना भी जानती थी । जोमैटो डिलीवरी पार्टनर को अपनी सुविधा से काम करने की आजादी होती है इसलिए कोई समस्या भी नहीं हुई । महिला को जिन हालात का सामना करना पड़ रहा है,उन हालात में लोग मैदान छोड़कर भाग जाते हैं,लेकिन उसने अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एक महीने पहले ही यह काम शुरू किया ।

NEW DELHI: दिल्ली में पॉल्यूशन (Delhi Air Pollution ) की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है । प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक लेवल पर बना हुआ है । मंगलवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI को 500 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया । दिल्ली में आज इस सीजन की अब तक की सबसे खराब हवा रही ।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 11वी और 12वी की क्लासेस ऑनलाइन चलाने का भी आदेश दिया गया था । 10वी तक के स्कूल पहले ही ऑनलाइन कर दिए गए थे । इसके साथ ही कॉलेज की क्लासेस DU और JNU में 4 दिन वर्चुअल मोड पर चलेगी ।

दिल्ली में बच्चों,बुजुर्गों,सांस और दिल के मरीजों,पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है । बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने 18 नवंबर से दिल्ली-NCR में बदला हुआ ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू कर दिया है ।

सुप्रीम कोर्ट ने दी ज़रूरी हिदायत

सुप्रीम कोर्ट ने अपने स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा की दिल्ली-NCR रीजन में सरकारों को निर्देश दिया की प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए स्कूल बंद किए जाए । AQI का लेवल कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज 3 और स्टेज 4 के सभी जरूरी प्रतिबंध लागू किए जाएं । हिदायत देते हुए कहा गया है की कोर्ट की इजाज़त के बगैर GRAP स्टेज 4 के प्रतिबंध नहीं हटेंगे । भले ही AQI 300 से नीचे ही क्यों ना आ जाए ।

यह है दिल्ली में प्रदूषण के प्रमुख कारण

– दिल्ली में प्रदूषण का प्रमुख कारण आसपास के राज्यों में पराली जलाना है । पंजाब में ही हर साल 70 से 80 लाख मीट्रिक टन पराली जलाई जाती है ।
हरियाणा,यूपी और एमपी में भी यह ट्रेंड दिखता है । इसी वजह से सर्दियों में ये प्रदुषण की सबसे बड़ी वजह बनती है ।

– गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण भी दूसरी बड़ी वजह है । इससे दिल्ली में 12% प्रदूषण बढ़ा है । 2023-24 के इकोनॉमिकल सर्वे के मुताबिक,दिल्ली में 80 लाख के करीब गाड़ियां हैं । यह वाहन न सिर्फ हानिकारक गैसों का उत्सर्जन करते हैं बल्कि यह धूल से होने वाले प्रदूषण की भी वजह बनते हैं।

– फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल्स दिल्ली में प्रदूषण की तीसरी सबसे बड़ी वजह फैक्ट्रियां हैं । दिल्ली और इसके आसपास मौजूद इंडस्ट्री से PM 2.5 और PM 10 का उत्सर्जन होता है । द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (TERI) के मुताबिक, यह हवा में मौजूद 44% PM 2.5 और 41% PM 10 के लिए जिम्मेदार है ।

क्या है AQI

AQI एक तरह का थर्मामीटर होता है यह तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है । इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड ), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) , PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है । हवा में पॉल्यूटेंट्स की मात्रा जितनी ज्यादा होगी, AQI का स्तर उतना ज्यादा होगा और जितना ज्यादा AQI,उतनी खतरनाक हवा ।

 

 

MANIPUR : मणिपुर में 6 शव मिलने के बाद हालात और भी गंभीर हो गए हैं । गुस्साई भीड़ ने मंत्री और विधायकों के घरों में आग लगा दी। केंद्र सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने का निर्णय लिया है। इसी बीच, एनपीपी ने राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा,गृहमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। पिछले हफ्ते जिरीबाम जिले में 6 लोगों की लाश नदी में मिलने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई। इस घटना ने हिंसा की चिंगारी को और भड़काया, जिसके चलते गुस्साई भीड़ ने मंत्री और विधायकों के घरों में आग लगा दी। हालात को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियाँ रद्द कर दीं और दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए

मणिपुर में शांति लाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती, 5000 जवान भेजे जाएंगे

उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती जरूरी है। इसके तहत 5,000 से अधिक कर्मियों वाली अतिरिक्त सीएपीएफ कंपनियों को मणिपुर भेजने का फैसला किया गया। फिलहाल, गृह मंत्रालय ने 20 अतिरिक्त सीएपीएफ कंपनियां राज्य में भेजी हैं, जिनमें सीआरपीएफ से 15 और बीएसएफ से 5 कंपनियां शामिल हैं ।

 

NEW DELHI: आजकल साइबर ठगी (Cyber fraud) से हर कोई परेशान है ऑनलाइन मिल रही सुविधाये अब परेशानी का कारण भी बन रही है । साइबर ठग भी नए-नए तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे है । अब इन्होने ठगी का एक नया तरीका चुना है जो है सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगने का । ठग apk फाइल भेजकर लोगों को ठग रहे है । यह apk फाइल आम नागरिकों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी और अफसरों को भी भेजा जा रहा है । इस फाइल के माध्यम से लोग आसानी से झांसे में आ जाते है और ठगी का शिकार हो जाते है ।

सरकारी योजनाओं के नाम पर apk (एंड्राइड एप्लीकेशन पैकेज) फाइलों से प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं । हैकर्स आइएएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की उपस्तिथि वाले वाट्सएप ग्रुपों में इन apk फाइलों को पोस्ट कर रहे हैं । इन apk फाइलों के नाम सरकारी योजनाओं के नाम पर होते हैं । अधिकारी बिना ज्यादा विचार किए उसे मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेते है । आपको बता दें, एपीके एप्लीकेशन फाइल होती है और एंड्राइड आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन पर इंस्टाल होकर सिस्टम का हिस्सा बन जाती है। इनके माध्यम से अपराधी किसी भी व्यक्ति का फोन हैक कर लेते हैं और जरूरी जानकारियां चुरा लेते हैं । हाल ही में कई जगह अधिकारियों को पीएम विकास योजना की एपीके फाइलों के माध्यम से फंसाया गया है ।

अगर आपके पास भी ऐसे कोई मेसेज आता है जिसमे apk फाइल डाउनलोड करके सरकारी योजनाओं का लालच आपको दिया जाता है तो आपको सावधान रहने की ज़रूरत है । अगर आप उस apk फाइल को इनस्टॉल कर लेते है तो आपका फोन हैक कर लिया जाएगा ।