बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक पति ने अपनी पत्नी के लिए अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया, जानकारी के मुताबिक उसकी पत्नी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया और उसने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली,

पति के हाई वोल्टेज ड्रामा से सदर अस्पताल में करीब 1 घंटे तक अफरा तफरी मची रही और वो लगातार कहता रहा मुझे मेरी बीवी चाहिए, पति ने पुलिसकर्मी साथ खींचतान की और ज़मींन पर रोता बिलकता दिखा|

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय के एक गांव में भाजपा का 46वां स्थापना दिवस समारोह के दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधानसभा के विधायक सुरेंद्र कुमार मेहता ने 32 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी में कंबल वितरण कर सबको चौंका दिया। क्षेत्र के 600 लोगों के बीच खेल मंत्री ने कंबल का वितरण किया।

जिसके बाद कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई, कुछ लोगों का कहना है गर्मी में मंत्री जी कंबल बांट रहे हैं ठंड में कहां थे। इस संबंध में जब मंत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कंबल नहीं पतला चादर है, इसको नीचे बिछा कर सो सकते है, आगे उन्होंने कहा की साड़ी, कंबल चादर कुछ भी बाटो जनता लेने के लिए उत्सुक रहती है, चांदी के चम्मच में खाने वाले आदमी को क्या पता गरीबी क्या होती है।

बिहार के कैमूर में कुछ दिन पहले 50 साल के शख्स की लाश खेत से मिली थी. मामला हत्या का लग रहा था. पुलिस इस केस की जांच में जुटी थी. अब जाकर हत्याकांड की ये गुत्थी सुलझी है. शख्स की हत्या उसी की बहू ने की थी. बहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

50 वर्षीय रामाशीष बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने हैरान खुलासा करते हुए. पुलिस ने मृतक की बड़ी बहू गुड़िया देवी ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे भभुआ जेल भेज दिया गया. ससुर बहु के साथ संबंध के लिए दबाव बना रहा था. यही हत्या की वजह बना. तंग आकर गुड़िया ने अपने ससुर की हत्या कर दी.

ब्लैकमेल कर रहा था ससुर

थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि बरामद रामाशीष बिंद के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई गई. जांच में पता चला सुबह पांच बजे कॉल किया गया था. यही कॉल खुलासे की कड़ी बना. गुड़िया ने बताया कि उसका एक लड़के के साथ अफेयर था. भनक ससुर को हुई तो वह भी संबंध बनाने की मांग करने लगा. बहू ने विरोध किया लेकिन ससुर मान ही नहीं रहा था. गुड़िया ने सास और ननद को इस बारे में जानकारी दी लेकिन सब उसे ही गलत ठहराने लगे. गुड़िया का पति बाहर रहता था

Bihar News: अपनी दमदार फिटनेस के कारण बिहार के राजा यादव सोशल मीडिया पर छा गए है। उनकी फिटनेस को देखकर लोग उन्हें ‘बिहार का टार्जन’ और ‘बिहार का उसैन बोल्ट’ करार दे रहे हैं। राजा यादव बिहार के बगहा के पाकड़ गांव से हैं। वह अपनी अद्भुत स्टैमिना और फिटनेस की वजह से लोगों की जुबां पर हैं।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि राजा यादव रोज़ाना 3000 पुशअप्स और 20 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। जो किसी सामान्य इंसान के लिए अकल्पनीय है। अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन के बलबूते राजा ने सबको चौंका दिया है। आज के भागमभाग भरे जीवन में जहां लोग अपनी सेहत के साथ बहुत खिलवाड़ करते हैं, वहीं राजा हर दिन सुबह चार बजे उठ जाते हैं। अपने दिन की शुरुआत वह 20-25 किलोमीटर की दौड़ से करते हैं। इसके बाद राजा यादव पुल-अप्स और पुश-अप्स लगाते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DB_b_giP28X/

राजा के फिटनेस के प्रति इस कदर जूनून की वजह उनके पिता हैं,. जो कुश्ती के खिलाड़ी थे। अपने पिता के कुश्ती के शौक़ को देखकर ही उन्हें पहलवानी का जूनून चढ़ा। अपनी जबरदस्त फिटनेस को लेकर राजा यादव का कहना हैं कि अच्छी फिटनेस के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है। अपने इरादों को मजबूत और पॉजिटिव सोच के बगैर आप अच्छी फिटनेस नहीं बना सकते हैं।

सोशल मीडिया ने बनाया हीरो

राजा अपनी बेहतरीन फिटनेस से करोड़ों युवाओं के रोल मॉडल हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया की मदद लेते हैं। उनके प्रैक्टिस और अद्भुत करतब के वीडियो सोशल मीडिया पर रातोंरात वायरल हो जाते हैं। वे तेज रफ़्तार गाड़ियों को भी आसानी से पीछा छोड़ देते हैं। कभी वे रस्सियों के सहारे कुछ मिनटों में ही लंबी ऊंचाई पर चढ़ जाते हैं। आज राजा अपने अनुशासन और अथक मेहनत के दम पर बिहार के टार्जन कहलाने लगे हैं।