खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन में एक दिलचस्प मामला सामने आया जहां चोरी करने आये चोर ने पहले एक दुकान से 2.5 चुराए उसके बाद उसने एक कम्प्यूटर से टाइप की ही चिट्ठी छोड़ गया, जिसने उसने चोरी की वजह बताते हुए माफ़ी मांगी और 6 महीने के अंदर पैसे लौटने की भी बात कही,
चोर ने अपनी दुःख भरी पहनी बताते हुए लिखा कि उस पर बहुत अधिक कर्ज है और पैसे मांगने वाले रोज उसके घर पर आते है इस कारण उसको चोरी करनी पड़ी और आगे उसने बताया कि मैंने आपको कुछ दिन पहले पैसे गिनते हुए दुकान में देखा था, मुझे जितने पैसो का कर्ज चुकाना है उतने ले जा रहा हु बाकि किसी सामान को हाथ नहीं लगाया है, 6 महीने बाद आप मुझे पुलिस को दे देना लेकिन अभी मेरा ये पैसे चुराना बहुत जरुरी है, 6 महीने बाद आप जो सजा देंगे मुझे मंजूर है|
Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ से लाइमलाइट में आई कजरारे नैनों वाली मोनालिसा की किस्मत अब बदल गई है। वो रातों रात स्टार बन चुकी हैं। मोनालिसा को अब बॉलीवुड मूवी में काम भी मिल चुका है। जी हां, आपने सही सुना। माला बेचकर गुज़ारा करने वाली मोनालिसा का एक्टिंग डेब्यू होने वाला है। आखिर मोनालिसा को कौन सी मूवी मिली है और उन्हें किसने मूवी ऑफर की है? आइए जानते हैं।
निमाड़ की माटी में जन्मी कल-कल बहती मां नर्मदा के जल को पीकर उसके आंचल में खेलकर बड़ी हुई बंजारा समाज की खूबसूरत कजरारी आंखों वाली लड़की मोनालिसा का अब जल्द ही फिल्मी सफर शुरू होने वाला है। प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक समय में नर्मदा तट स्थित किला घाट पर माला मोती बेचकर अपने परिवार और घर को चलने वाली मोनालिसा का समय अब बदलता नज़र आ रहा है। फिल्मों के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा द्वारा उन्हें ‘‘द डायरी ऑफ मणिपुर‘‘ के लिए चुना गया है। आपकों बता दें कि सनोज मिश्रा द्वारा कई ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाई गई हैं और कई अवार्ड भी जीते हैं। उनके द्वारा मोनालिसा के परिवार से मुलाकात की गई है, लेकिन फिल्म को लेकर किस प्रकार की सहमति बनी है, अभी इस पर से पर्दा नहीं उठा है।
द डायरी ऑफ मणिपुर के डायरेक्टर सनोज मिश्रा। चित्र: सोशल मीडिया
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा का इंटरव्यू देखने के बाद उसे तलाशते हुए प्रयागराज महाकुंभ आ पहुंचे। यहां उनकी परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात हुई। इसी के साथ परिवार के सदस्यों ने मोनालिसा और उनके पिता से डायरेक्टर सनोज मिश्रा की मोबाइल फोन पर बातचीत कराई। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के मुताबिक, फिल्म में काम मिलने का ऑफर सुनकर मोनालिसा और उसका परिवार बेहद खुश व उत्साहित हैं। इस फिल्म में काम मिलने के बाद मोनालिसा के परिवार की गरीबी खत्म होगी और आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी। मोनालिसा की दादी का कहना है, फिल्मों में काम मिलने से उनकी पोती की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हो जाएगी।
बता दें कि कुछ दूसरे लोग भी उसे जल्द ही अपनी फिल्मों में मौका दे सकते हैं। इस बीच मोनालिसा की सोशल मीडिया आईडी हैक कर ली गई है। किसी ने उनकी आईडी को हैक कर उसे ब्लॉक कर दिया है। फिल्मकार सनोज मिश्रा अब तक एक दर्जन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। उनकी फिल्मों में काशी टू कश्मीर, डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, लफंगे नवाब, गांधीगिरी, शशांक, गजनवी और राम की जन्मभूमि प्रमुख हैं।
प्रयागराज महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत को आखिरकार पंख लग ही गए। माला बेचने वाली को बॉलीवुड में एंट्री मिल ही गई। डायरेक्टर सनोज मिश्रा खुद मोनालिसा के परिवार से मिल चुके है और अपनी अपकमिंग मूवी के लिए साइन कर लिया। बहरहाल, देखना होगी कि बड़े पर्दे पर भी कजरारी आंखों वाली मोनालिया का जादू कितना चलता है।
Maheshwar News: महेश्वर में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कपास के खेत से 3 लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया है।
दरअसल, महेश्वर में पुलिस विभाग द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों व मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत महेश्वर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में चौकी काकड़दा थाना महेश्वर पर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम भुवनतलाई के विक्रम व सोमलाल के खेत बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपने-अपने खेतों में कपास, तुवर की फसल के बीच अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये थे।
पुलिस विभाग को इसकी सूचना एक मुखबिर से मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना महेश्वर व चौकी काकड़दा से दो पुलिस टीम का गठन किया गया। दोनों टीमों को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान ग्राम भुवनतलाई मे विक्रम और सोमलाल के खेत मे अलग-अलग दबिश दी गई।
पुलिस टीम को विक्रम के खेत में कपास की फसल के बीच से कुल 83 गांजे के पौधे बरामद हुए। जिनका कुल वजन 60 किलो 200 ग्राम था और बाज़ार कीमत करीब 3 लाख रुपये थी। पुलिस ने आरोपियों से मादक जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Mandleshwar News: व्यापारी संघ मंडलेश्वर के तत्वावधान में देश के धनवान व दानवीर रतन टाटा की स्मृति में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में नगर की कुल 84 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया।
प्रतियोगिता में बच्चों के लिए भी विशेष आकर्षण रखा गया। इस प्रतियोगिता मे 69 बच्चों द्वारा ड्राइंग बनाई गई | निर्णायक धर्मेन्द्र पंवार, सारिका पाटीदार, मेरी जोजो व दीपाली उपाध्याय द्वारा नगर के प्रमुख वार्डो में जाकर शाम से ही रंगोली का निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात नगर के प्राचीन स्थान घंटाघर चौक पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मंचासीन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र पाटीदार, विशेष अतिथि विश्वदीप मोयदे, अध्यक्ष नगर परिषद् व अतिथि मंच के संरक्षक ओम अग्रवाल आदि पदाधिकारीगण शामिल थे।
रंगोली प्रतियोगिता को दो विधाओं में बांटा गया, जिसमें बिंदी विधा व फ्री हेण्ड विधा शामिल थी। दोनों विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिए है गए।