Dhar News: धार पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश और उसके एक साथी का शॉर्ट एनकाउंटर किया। यह कार्रवाई धार पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच ने अंजाम दी। दरअसल, बदमाश अन्ना उर्फ आनंद बडतिया और उसका साथी राहुल लबरावदा ने इसी महीने की 24 तारीख को भाजपा नेता श्याम नायक के भाई राम नायक पर उस समय हमला कर दिया था, जब वे घोड़ा चौपाटी के पास सब्जी खरीद रहे थे।

दोनों हमलावरों बाइक पर आए और धारदार हथियार और गोली से उन पर हमला कर दिया था। इस घटना में 45 वर्षीय राम नायक को पैर गोली लगी और हाथ में चोट। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया था।


एनकाउंटर के बाद धार पुलिस टीम। चित्र: सोशल मीडिया
मौके से बंदूक बरामद की। चित्र: एसीएन भारत

पुलिस के मुताबिक, बाइक से भाग रहे आरोपी अन्ना और उसके साथी ने धार पुलिस की टीम पर फायरिंग की। इसके जवाब पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों आरोपियों पर शहर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज था।

अन्ना निकला लिस्टेड बदमाश

हमले के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की कुंडल निकाली गई। जिसमें आरोपी अन्ना कोतवाली थाने का लिस्टेड गुंडा निकला। वह हत्या के मामले में जेल से सजा काट कर बाहर आया था। पुलिस ने बदमाश अन्ना के खिलाफ तुरंत एसआईटी गठित करके 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्ना अपने साथी राहुल के छोटा नागदा की ओर धार जा रहे हैं।

सूचना पाते ही धार पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस के जाल को देखकर अन्ना ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली पुलिस की गाड़ी के बोनट पर जा लगी। इसके बाद पुलिस कप्तान ने अन्ना और उसके साथी पर गोली चलाने का आदेश दिया।

इस घटना में बदमाश अन्ना के पैर में दो गोली और उसके साथी राहुल के पैर में एक गोली लगी। पुलिस की गोली लगते ही दोनों बदमाश वहीं गिर गए। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

बता दें कि बदमाश अन्ना पर हत्या का प्रयास, हत्या डकैती, लूट समेत 7 अपराध दर्ज है।

यह भी पढ़ें:

Maharashtra CM: न शिंदे, न फडणवीस, ये युवा नेता बनेगा मुख्यमंत्री! जानिए कौन हैं?

  • हाइलाइट्स

  1. धार में बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर।
  2. पहले पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग।
  3. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैरों में मारी गोली।
  4. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
  • हाइलाइट्स-

  1. टोल प्लाजा पर चार्टर्ड बस से निकला धुआं।
  2. बस से कूदकर भागे यात्रियों में मची भगदड़।
  3. ब्रेक लाइनर जलने से बस में धुआं।
  4. यात्री सुरक्षित, अन्य बसों से इंदौर रवाना।

Chartered Bus Fire: धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में खलघाट टोल प्लाजा के पास एक चार्टर्ड बस में अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक लाइनर जलने की वजह से धुआं निकलने लगा। यह देख यात्रियों ने बस ड्राइवर से बस रोकने की गुजारिश की, लेकिन ड्राइवर ने बस को नहीं रोका।

बस खलघाट टोल टैक्स के पास पहुंचते ही ऐसा महसूस हुआ जैसे बस में आग लग गई हो। इस पर यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने जान बचाने के लिए बस से कूदकर भागना शुरू कर दिया। खलघाट टोल टैक्स के कर्मचारी भी तुरंत हरकत में आए और यात्रियों का सामान बाहर निकालने में मदद की।

ब्रेक लाइनर जलने से बस में धुआं। चित्र: एसीएन भारत

इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई।

धुआं देखकर यातायात पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित रूप से अन्य बसों में बैठाकर इंदौर रवाना किया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई।

हालांकि, बस में कोई भी अग्निशमन उपकरण नहीं था, जो इस तरह की आपातकालीन स्थिति में मदद कर सके।

यह भी पढ़ें-

Indore News: गजवा-ए-हिन्द के जवाब में भगवा-ए-हिन्द के पोस्टर लगे, इंदौर की आबोहवा बिगाड़ने की साजिश

Dhamnod News: कार सवार परिवार के साथ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की। यह घटना खरगोन के गणपति घाट के नीचे एबी रोड की है। दरअसल, देर रात परिवार अपने घर लौट रहा था तभी अज्ञात लुटेरों ने परिवार के साथ पहले गालीगलौज की। इसके बाद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और कार को फोड़ दिया। फिर बदमाश परिवार से मोबाइल और नगदी छीनकर फरार हो गए।

इस दौरान परिवार की कुछ महिलाओं ने सूझबूझ दिखाई और अपनी रकम छिपाकर रखी। इसके बाद परिवार पुलिस थाने पहुंचा और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार मनावर एक कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। हादसे के समय परिवार देवास लौट रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई।

घटना बाकानेर में फ्लाईओवर के पास गणपति घाट के नीचे भाटी ढाबे के समीप की बताई जा रही है। एबी रोड पर ही बदमाशों ने लुट की घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी के मुताबिक 4 घंटे तक गणपति घाट पर जाम लगा रहा जिसको लेकर पुलिस बल लगा हुआ था। एक ट्रक खराब था, जिससे घाट पर जाम होने से पुलिस वहां तैनात थी और यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दौरान यहां ग्राम बाकानेर में फ्लाईओवर के पास में एबी रोड पर , कुछ अज्ञात लोग आए और कार सवार परिवार से गाली गलौज कर, पैसे की मांग करने लगे । परिवार द्वारा विरोध करने पर कार में सवार पूरे परिवार जिसमें महिला और बच्चे सहित 9 लोग सवार थे जिनके साथ बेरहमी से मारपीट की और कार को भी बुरी तरह से फोड़ दिया, जिसके बाद परिवारजनों से मोबाइल व नगदी छीन लिया। इस दौरान महिलाओं ने सूझ बुझ दिखाते हुए अपनी रकम को उतार कर , कार में छुपा दिया। काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, फिलहाल पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।