इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महिदपुर वाला फर्नीचर शोरूम संचालक के यहाँ चोरी की घटना सामने आई, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी राजस्थान में अपने गांव चले गए जहा उन्होंने पुरे गांव को शराब और बकरे की पार्टी दी एक ने महँगी बाइक भी खरीदी| slot demo pg MVP189 MVP189

बताया जा रहा है कि आरोपी नौकर बनकर व्यापारी के घर आया उसन फर्जी आधार कार्ड भी दिखाया उसके बाद मौका देखकर उसने 15 अप्रेल दे दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया | पुलिस ने 28 अप्रैल को आरोपी- नरेश और जितेंद्र को राजस्थान के उदयपुर जिले के गांव सच्दा से गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी से दो बाइक और सवा लाख रुपये जब्त कर लिए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी ने सवा दो लाख रुपये की बाइक खरीद ली, गांव में धार्मिक कार्यक्रम भी करवाया। पूरे गांव को भोज करवाया शराब और बकरे की पार्टी दी, इसके साथ ही बच्चे का जन्मदिन, मुंडन और अन्य कार्यक्रम भी किए|

 

इंदौर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने सख्त फैसले लिए। इन्हीं में से एक अहम निर्णय लेते हुए देश में शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानियों को वापस भेजने का आदेश जारी किया है। इसी संदर्भ में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारत सरकार ने पाकिस्तान के लिए जारी वीजा कैंसिल कर दिए साथ ही पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया है। महापौर भार्गव ने सरकार के इस फैसले की सराहना की। साथ ही अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या  बांग्लादेशियों के लिए बड़ी मांग की है।

मेयर भार्गव ने शासन और प्रशासन से आग्रह किया कि अवैध रूप से रह रहे ऐसे व्यक्तियों की तुरंत पहचान की जाए। उनके फर्जी दस्तावेजों को रद्द कर उन्हें देश से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को ‘डिक्टेट, डिलीट और डिपोर्ट’ की नीति के तहत संचालित किया जाना चाहिए, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा और आर्थिक संरचना को मजबूत किया जा सके।

देवास : मध्यप्रदेश के देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम सालमखेड़ी में पति पत्नी के बीच विवाद के चलते पति ने पत्नी की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी, मामला बुधवार रात का है पत्नी की हत्या के बाद पति फरार हो गया, पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है, पति के पकड़ में आने के बाद ही हत्या की वजह पता चल सकेगी|

गुरुवार को सराफा क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग पर बड़ी कार्रवाई की। बड़ा सराफा मोरसली गली स्थित कमला टावर में एक ज्वेलरी दुकान से 27 सिलेंडर जब्त किए गए।

दुकान में मेटल पिघलाने के लिए इन सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा था, जो सुरक्षा के नजरिये से ठीक नहीं था। जांच के दौरान दुकान पर न तो अग्निश्मन यंत्र थे और न ही संचालक भंडारण से संबंधित कोई डॉक्युमेंट दिखा सके। इसके चलते आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

सुरक्षा उपकरणों की कमी और दस्तावेजों के ना होने के कारण सभी सिलेंडर जब्त कर लिए गए। यह कार्रवाई बहुमंजिला व्यावसायिक इमारतों में अग्नि सुरक्षा जांच अभियान के तहत की गई।

जिला प्रशासन ने शहर में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने का कार्य का कार्य कर रही है। ऊँची इमारतों में अग्नि सुरक्षा उपायों की जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

 इंदौर। महालक्ष्मी नगर में गोली लगने से गुरुवार रात में हुई भावना सिंह की मौत में आरोपित आशु यादव, मुकुल यादव और स्वास्ति को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार को तीनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

आरोपित की आखिरी लोकेशन पुलिस को भोपाल मिली थी। इसके बाद अब उनके ग्वालियर और दतिया में रहने की सूचना मिली है। इस पर विभिन्न ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को जिस कमरे में यह घटना हुई थी, उसे किराए पर लेने वाले पीयूष और विख्यात को पकड़ लिया था।

पुलिस को आरोपितों के देश छोड़कर भागने की आशंका थी, इस पर लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है। ग्वालियर निवासी भावना पर पार्टी के दौरान गोली चली थी जो उसकी आंख में लगी थी।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी लोगों की पहचान हो गई है। डीसीपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।

 

इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रेप पीड़िता को साढ़े पांच घंटे तक तीन अस्पतालों में भटकना पड़ा। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पीसी सेठी अस्पताल, एमटीएच अस्पताल और फिर से पीसी सेठी अस्पताल भेजा गया। आखिरकार, पीड़िता की मेडिकल जांच हो पाई।

दुष्कर्मियों की हैवानियत ने उसे पहले ही तोड़कर रख दिया था। मंगलवार को जैसे-तैसे उपचार की आस लिए अस्पताल पहुंची तो यहां भी उसके जख्मों को मरहम नहीं मिला। डॉक्टर उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल-अस्पताल भटकाते रहे। पीसी सेठी अस्पताल पहुंची तो मेडिकोलीगल केस (एमएलसी) का हवाला देकर एमटीएच अस्पताल भेज दिया यहां के डॉक्टरों ने कह दिया कि पीसी सेठी अस्पताल में बहुत स्टाफ है, वहीं जाओ। पीड़िता फिर वहां पहुंची। अबकी बार वहां के स्टाफ ने उससे कहा कि डॉक्टर दोपहर ढाई बजे बाद आएंगे, तुम्हें इंतजार करना पड़ेगा। आखिर साढ़े पांच घंटे भटकने के बाद दोपहर तीन बजे पीड़िता की मेडिकल जांच हो सकी।

सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल

यह उदाहरण इस बात का है कि लापरवाही की दीमक किस कदर हमारे सिस्टम को खोखला कर चुकी है। सरकार कितने ही दावे करे, लेकिन वास्तविकता यही है कि आज भी सरकारी अस्पताल में उपचार के नाम पर एक आम आदमी कांप जाता है, इस छवि के लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार हो ऐसा भी नहीं है। दरअसल जिन कंधों पर इन सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, जो कंधे इस जिम्मेदारी के लिए मोटी तनख्वाह पाते हैं, वे खुद न  समय पर अस्पताल पहुंच रहे हैं, न अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

ऐसे भटकती रही पीड़िता

खुड़ैल थाने में 35 वर्षीय महिला ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। मंगलवार सुबह 9.30 बजे महिला पुलिसकर्मी के साथ पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पीसी सेठी अस्पताल लाया गया। यहां कोई ड्यूटी डॉक्टर ही नहीं मिला, जबकि एक महिला डॉक्टर की यहां आनकाल ड्यूटी थी।

यहां से पीड़िता को एमटीएच अस्पताल भेजा गया, वहां भी मेडिकल नहीं हुआ। उसे कहा गया कि पीसी सेठी अस्पताल जाओ। पीड़िता करीब एक बजे वहां पहुंची, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था। स्टाफ ने कहा कि ढाई बजे डाक्टर आएंगे, उसके बाद ही मेडिकल जांच होगी। आखिर तीन बजे उसकी जांच हो पाई।

पहले भी दो दिन तक भटकी थी नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता

इससे पहले भी कई बार दुष्कर्म पीड़िता मेडिकल के लिए अस्पतालों में इसी प्रकार परेशान होती रही है। फरवरी 2024 में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता दो दिन तक मेडिकल के लिए चक्कर लगाती रही। इस दौरान भी पीसी सेठी अस्पताल से यह कहकर एमटीएच अस्पताल भेजा था कि सोनोग्राफी के लिए डाक्टर नहीं है। एक घंटे बैठाने के बाद उसे रेफर किया था। इस मामले में भी जांच कमेटी बनी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

Indore News: इंदौर में कर्मचारियों को जिस कंपनी ने काम दिया उसी कंपनी का डाटा कर्मचारी ने अन्य कंपनी को 10 प्रतिशत कमिशन की राशि पर बेच दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।

विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि कंपनी संचालक राहुल द्वारा कैपिटल वाया फिटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी संचालित की जाती है। कंपनी में अगस्त 2024 से हिमांशु मालवी नामक युवक को रखा गया था जो कि कंपनी का डाटा जिसमें ग्राहकों के नंबर होते हैं वह अन्य किसी कंपनी को 10% कमिशन की राशि पर उपलब्ध कराता था। इसके कारण कंपनी को इससे नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी।

जांच पड़ताल के बाद मोबाइल की चैटिंग और अन्य तत्वों के आधार पर शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही कि उसने कंपनी का डाटा किस-किस को बेचा है।

Ujjain news: उज्जैन में सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर का लायसेंस रद्द, ये रही वजह

Ujjain News: उज्जैन में फ्रीगंज के लोट्स अस्पताल परिसर स्थित सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर के औषधि लायसेंस को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा निलंबित किया गया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई ।

मेडिकल स्टोर की जांच के लिए दल गठित किया गया था ।4 जनवरी को मेडिकल स्टोर का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह द्वारा किया गया था । शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत में अवमानक स्तर की दवाईयों के विक्रय से संबंधित उल्लेख किया गया है। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर से 05 औषधियों के नमूनें जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये और दुकान संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

दुकान संचालक द्वारा अपना स्पष्टीकरण 16 जनवरी को कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला उज्जैन में प्रस्तुत किया गया,जो कि संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद सिद्धश्री मेडिकल स्टोर के औषधि विक्रय लायसेंस को 7 दिनों के लिए निलंबित किया गया।

 

Indore News : मेगा ब्लॉक के कारण इंदौर से आने और जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है। जिसके कारण 20 जनवरी से अलग-अलग तारीखों में इंदौर-उधमपुर ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

एक मार्च से इंदौर से चलने वाली भी कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। यात्रियों को ट्रेनों के निरस्त होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रतलाम रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए महू-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं।

साथ ही यात्रियों की मांग को देखते हुए इंदौर-जोधपुर और रणथंभोर एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े गए हैं। जानकारी के अनुसार 5 मार्च को मालवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 3 से 7 मार्च तक श्री वैष्णोदेवी कटरा-महू ट्रेन भी निरस्त रहेगी। इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी और 3, 10, 17, 24 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा उधमपुर – इंदौर एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5 मार्च को निरस्त रहेगी।

रतलाम रेल मण्डल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। हालांकि यात्रीयों की सुविधा को देखते हुए रेलवे मण्डल द्वारा कुछ वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है।

Indore News: इंदौर के दो पार्षदों का विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह पार्षद विवाद इतना बढ़ चुका हैं कि इस मामले में दिल्ली के बीजेपी आलाकमान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा है। कहा तो यह भी जाता हैं कि इस मामले के ख़बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक लग गई और एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को मध्य प्रदेश भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

दरअसल, एक ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर नगर निगम के एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव और एक अन्य बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का विवाद चर्चा में आ गया। इसके बाद एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को प्रदेश भाजपा ने छह साल के लिए बाहर कर दिया। हालांकि, पार्टी के एक्शन के पहले ही जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बारे में जीतू ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पत्र पोस्ट किया था। लेकिन जानकारों का मानना हैं कि जीतू यादव को जब पार्टी से निष्कासित होने की भनक लगी तो उन्होंने खुद अपने कथित इस्तीफे का पूरा ‘ड्रामा’ रचा। बहरहाल, इस मामले में बताया जा रहा हैं कि समर्थकों के बाद अब जीतू यादव पर केस भी दर्ज हो सकता है।

जीतू यादव पर आरोप क्या हैं?

इस मामले में जीतू यादव पर काफी गंभीर मामले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का आरोप हैं कि 50-60 असामाजिक तत्वों ने उनके घर पहुंचकर उनके बेटे की निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी। इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कमलेश कालरा का आरोप हैं कि उनके बेटे की पिटाई बदमाशों से जीतू यादव ने करवाई है।

एक ऑडियो ने बढ़ाया विवाद

ख़बरों के मुताबिक एक कथित ऑडियो के बाद जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद बढ़ गया। इस ऑडियो में पार्षद कमलेश कालरा एक निगमकर्मी से बात कर रहे हैं। दोनों के बीच हुई इस बातचीत में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सामने आया। इसमें जीतू यादव निगमकर्मी के सामने उनका नाम लेने पर भड़क उठते हैं।

Indore News : इंदौर में विराट नर्मदिया ब्राह्मण समागम 11, 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। लालबाग परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के 10000 से ज्यादा समाजजनों के शामिल होने का अनुमान है।

इसमें उद्योग साहित्य कला संस्कृति पत्रकार, विधि एवं कानून विशेषज्ञ सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिला शामिल होगी। नर्मदिया समाज के संस्कृति और प्रगति के विराट संगम में समाज की ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम फिल्म कलाकार शुभांगी अत्रे, बॉलिवुड एक्ट्रेस खुशबू अत्रे, सिंगर आभास और सुरेश जोशी आकाश पटवारी, अमित महोदय और जाने-माने गायक भी शिरकत करेंगे।

11 जनवरी को महिलाओं और युवाओं का सम्मेलन विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े समाजजनों के बीच होगा। साथ ही महापौर ने आगे बताया कि नर्मदा चौराहा का लोकार्पण 11 जनवरी को किया जाएगा। चौराहे का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें मां नर्मदा की प्रतिकृति शंक फाउंटेन और महेश्वर का किला आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। इस चौराहे पर नर्मदा के 8 फीट ऊंची प्रतिकृति स्थापित होगी जिसकी चौड़ाई 8 फिट है। इस प्रतिकृति के नीचे मगर की प्रतिकृति भी होगी। मां नर्मदा की प्रतिकृति अष्टधातु से बनी है, जिसे ग्वालियर के आर्टिस्ट के द्वारा तैयार किया गया है।