Union Carbide Waste: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कम्पनी के जहरीले कचरे के निष्पादन का विरोध शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा l शनिवार सुबह करीब 9 बजे तारपुरा गांव में स्थित रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव किया गया। इसमें कुछ वाहनों के कांच टूट गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को रामकी कंपनी के पास से खदेड़ा।
वहीं, पुलिस ने पथराव करने वाले अज्ञात लोगों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग जारी है, वहीं तारपुरा गांव में पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकाला गया। मौके पर तैनात एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि पथराव की वजह एक अफवाह को बताया जा रहा है। ये अफवाह फैलाई गई थी कि भोपाल से आए कंटेनरों को खोलकर यहां कचरा अनलोड किया जा रहा है। यह भी कहा गया कि अनलोडिंग में एक मजदूर घायल हुआ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोई कंटेनर नहीं खोला गया है। मैंने खुद सभी कंटेनरों को चेक किया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति हमारे नियंत्रण में है। कंपनी परिसर और इसके 100 मीटर दायरे में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
Bhopal News: भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल बीत चुके हैं। जो इस त्रासदी गुजरा है भले उनके जख्म भरे नहीं हो लेकिन इतने वर्षों बाद अब यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखे 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, इस जहरीले कचरे को भोपाल से 250 किलोमीटर दूर इंदौर के पास पीथमपुर ले जाया जाएगा। जहां इसका निष्पादन किया जाएगा। 12 कंटेनरों की मदद से कचरे को पीथमपुर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एक्सपर्ट्स की निगरानी में कचरे को इन कंटेनरों में भरा जा रहा है।
200 मीटर का दायरा सील
फैक्ट्री से कचरे को हटाने के लिए कैंपस के साथ आसपास का 200 मीटर का दायरा सील कर दिया गया है। कैंपस के आसपास 100 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। इसके अलावा कचरे को हटाने के लिए 400 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों की टीम सक्रिय हैं। बता दें कि यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री का यह कचरा रामकी कंपनी {Re Sustainability Pvt.Ltd} के एक्सपर्ट्स की देखरेख में हो रहा है। गौरतलब हैं कि 40 साल पहले हुई इस त्रासदी में 5 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।
हवा गुणवत्ता जांची जाएगी
एक्सपर्ट्स की निगरानी में इस जहरीले कचरे को हटाया जा रहा है। इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। इसके लिए हवा की गुणवत्ता जांचने के लिए क्वालिटी मॉनिटरिंग उपकरण लगाए गए हैं। बता दें कि इन उपकरणों की मदद से PM 10, PM 2.5, सल्फर डाई ऑक्साइड व नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा जमा कचरे की मिट्टी और धूल को भी पीथमपुर भेजा जाएगा।
इंदौर। देशभर में लगातार बढ़ते सायबर फ्रॉड की घटनाओं के चलते मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में व्यापारियों में इस कदर डर बैठ गया कि उन्होंने डिजिटल पेमेंट लेना ही बंद कर दी। राजवाड़ा के 650 से अधिक दुकानों पर अब यूपीआई से पेमेंट नहीं लिया जा रहा है। दरअसल, राजवाड़ा के रेडिमेड कपड़ों के कारोबारियों के एक संगठन का कहना हैं कि साइबर ठगी के मामलों में बेक़सूर दुकानदारों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। जिसके विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने ग्राहकों से UPI पेमेंट की बजाय कैश पेमेंट लेने का निर्णय लिया है।
सरकार का ध्यान खींचने के लिए लगाए पोस्टर
राजवाड़ा में कपड़ों की कुछ दुकानों पर बोर्ड लगाए गए हैं कि ‘साइबर फ्रॉड की आशंकाओं के चलते ऑनलाइन-यूपीआई का पेमेंट नहीं ले पाएंगे।’ इस मामले इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन का कहना हैं कि साइबर ठगी के कारण कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में कारोबारियों की समस्याओं को तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए यह पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी से धन हड़पने वाले अपराधी दुकानदारों को यूपीआई के जरिए भुगतान करते हैं। इसकी कीमत कारोबारियों को चुकाना पड़ती है। बेक़सूर लोगों के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं। इससे बिजनेस तो चौपट हो ही रहा है साथ ही व्यापारियों की साख भी बिगड़ रही हैं।
शिकायत मिलने पर कारोबारियों पर कार्रवाई करेंगे
इस मामले में अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया का कहना हैं कि कारोबारियों द्वारा यूपीआई से पेमेंट नहीं लेने और नगद लेन देन को बढ़ाने की घोषणा पूरी तरह गलत है। यदि कोई कस्टमर इसकी शिकायत करता है तो संबंधित कारोबारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि यदि किसी कारोबारी का साइबर ठगी की शिकायत के बाद खाता फ्रीज हो जाता है तो उचित दस्तावेज दिखाकर लेन देन को बहाल कर दिया जाता है।
Indore News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जयंती पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इंदौर में संभागीय भाजपा कार्यालय पर अटलजी पर आधारित विशेष पेंटिंग प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें स्कूल की बालिकाओं ने विभिन्न प्रसंगों, उनके कार्यों, योजनाओं को कैनवास पर उकेरकर अटलजी के जीवन का दर्शन कराया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने किया।
पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में 25 दिसंबर को उनके 100 वें जन्मदिवस पर देशभर में कई आयोजन हो रहे हैं। भाजपा भी अपने दिवंगत नेता को विभिन्न आयोजनों के जरिए याद कर रही है। इंदौर में पार्टी कार्यालय पर अटलजी के जीवन पर अधारित प्रदर्शनी लगाई गई। इसका शुभारंभ भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने किया।
इंदौर की विभिन्न स्कूलों और कला केंद्रों से जुड़े बच्चों ने अटलजी के जीवन के विभिन्न प्रसंगों, उनकी सरकार की उपलब्धियों, कार्यों को कागज पर उकेरा। इसमें इन बच्चों ने अटल सरकार की पोखरण परमाणु विस्फोट, ग्रामीण सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना, नदी जोड़ो अभियान जैसी कई बड़ी योजनाओं और कार्यों को शामिल किया गया।
25 दिसंबर को दिनभर लगी रहने वाली इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पार्टी ने सभी मंडलों, बूथों से कार्यकर्ताओं को जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय बुलाया है। वहीं भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि जिन बच्चों ने प्रदर्शनी के लिए पेंटिंग बनाई है उन्हें प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न भी दिए जाएंगे।
INDORE NEWS: इंदौर में पुलिस ने एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो एक ही तरह की कार को चोरी करती थी । पुलिस ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई जूनी इंदौर पुलिस ने की है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच कार भी बरामद की है ।
इको कार को बनाते थे निशाना
पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच कार को बरामद किया है उनके पास मौजूद सभी कार इको कार थी । पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने मीडिया को बताया की जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर को खातीवाला टैंक क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की इको कार चोरी हो गई थी जिसके बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी ।
तीन आरोपियों से पांच कर बरामद
पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद आरोपी ने वारदात करना कबूल किया है । पकड़े गए आरोपी नईम निवासी सिकंदराबाद और एक अन्य साथी इकरार पिता शराफत हुसैन निवासी अहमद नगर खजराना,को गिरफ़्तार किया गया है जिनके पास से पांच कारे भी बरामद की गई है । जिनमे से 4 इको कार है ।
आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस
वाहनों को खरीदने के बाद अन्य राज्यों में बेचने वाले इन आरोपियों के साथी हाजी अब्बास शाह निवासी खजराना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अन्य दो आरोपी पहले से ही जेल में है । शहर के अन्य थाना क्षेत्र में भी दोनों आरोपियों पर चोरी के प्रकरण दर्ज है । पुलिस इस सामले में आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करेगी ।
INDORE NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में भिखारी मुक्त शहर बनाने की पहल के दौरान एक महिला भिखारी के पास से 75,748 रुपये कैश मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना प्रशासन और आम जनता के लिए चौंकाने वाली साबित हुई, क्योंकि महिला ने बताया कि यह उसकी महज एक हफ्ते की भीख मांगने से हुई कमाई है।
कैसे हुआ खुलासा
रेस्क्यू अभियान इंदौर जिला प्रशासन द्वारा भिखारी मुक्त शहर अभियान के तहत महिला का रेस्क्यू किया गया। जब अधिकारियों ने महिला की तलाशी ली, तो उसकी साड़ी के पल्लू में 500, 200, और 100 रुपये के कई नोट मिले जिसमे छोटे नोट और सिक्के भी शामिल थे।
महिला का दावा
महिला ने अधिकारियों को बताया कि वह इंदौर के बड़ा गणपति के पास स्थित शनि मंदिर के बाहर भीख मांगती है और आमतौर पर हर 10-15 दिनों में इतनी रकम इकट्ठा कर लेती है। उसने कहा कि यह उसके एक हफ्ते की कमाई है। महिला को रेस्क्यू के बाद सेवाधाम आश्रम भेज दिया गया है, जहां उसकी देखरेख की जाएगी।
भिखारी मुक्त अभियान
फरवरी 2024 से चल रहे इस अभियान के तहत सात विभागों की संयुक्त टीम ने इंदौर के भिखारियों को पुनर्वास का विकल्प दिया है। उन्हें आश्रमों में भेजा जा रहा है और भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए समझाइश दी जा रही है। प्रशासन का लक्ष्य शहर को भिक्षावृत्ति से पूरी तरह मुक्त करना है।
1. भीख मांगने की व्यवस्था : महिला के दावों से यह स्पष्ट होता है कि धार्मिक स्थलों पर भीख मांगना एक संगठित गतिविधि हो सकती है।
2. पुनर्वास का प्रभाव: प्रशासन के लिए यह चुनौती है कि इस तरह के भिक्षुकों को बेहतर रोजगार या जीवनयापन के साधन मुहैया कराए जाएं।
3. आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण: यह घटना समाज में भिक्षावृत्ति के पीछे की जटिलताओं और इसके आर्थिक पहलुओं की ओर ध्यान दिलाती है।
महिला के पास से इतनी बड़ी रकम मिलना और उसकी नियमित आय का दावा इस बात को उजागर करता है कि भीख मांगने की प्रथा,खासकर धार्मिक स्थलों के पास,एक गंभीर मुद्दा है। प्रशासन की भिखारी मुक्त शहर बनाने की पहल सराहनीय है, लेकिन इसे प्रभावी बनाने के लिए भिक्षुकों के लिए दीर्घकालिक समाधान और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना आवश्यक है।
Hindu communities in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कहीं प्रदर्शन हो रहा है तो कहीं बांग्लादेशी नेताओं के पुतले फूंके जा रहे हैं। देशभर में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले में भारत सरकार कड़े कदम उठाए।
वहीं, अब मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का मुस्लिम समुदाय भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध उतर आया है। अपनी गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए विख्यात इंदौर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा इस मुद्दे को लेकर बांग्लादेश का विरोध किया गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम डिप्टी कमिश्नर सपना लोवंशी को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
पिछले महीने ढाका में सरकार के पक्ष और विरोधियों में झड़प हो गई थी। चित्र: सोशल मीडिया
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील खान ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है। इसको लेकर देशवासियों के मन में आक्रोश हैं। वर्तमान समय में देखने में आ रहा है कि समूचे विश्व में क़त्ल-ए-‘आम मचा हुआ है। भारत के पड़ोसी मुल्को में भी राजनीतिक अफरा-तफरी का माहौल है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का दमन कर उन पर अत्याचार किया जा रहा है।
कभी बांग्लादेश, भारत से अच्छे संबंधों के लिए जाना जाता था। लेकिन तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई हैं। जिससे वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को दबाया और कुचला जा रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इन सभी घटनाओ का विरोध करता है। अकील खान ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता भी कर रहे हैं देशभर में प्रदर्शन। चित्र: सोशल मीडिया
साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल बांग्लादेश पहुंचाया जाए और बांग्लादेश सरकार से बात करके वहां शांति सेना पहुंचाई जाए। वहां हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को खत्म कर उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से जीवन गुज़ारने का रास्ता प्रदान किया जाए।
INDORE NEWS: इंदौर में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है। सोमवार सुबह से तेज ठंडी हवाओं ने शहरवासियों को कंपकंपा दिया। मौसम विभाग के अनुसार, ठंड का यह असर आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।
रविवार को रात का तापमान गिरकर 11.4 डिग्री
रविवार को दिन का तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। रात में ठंड बढ़ने से तापमान लुढ़ककर 11.4 डिग्री पर आ गया। पिछले एक हफ्ते से रात के तापमान में गिरावट जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 10 दिसंबर से बर्फीली हवाओं के कारण ठंड और तेज हो सकती है।
सोमवार को दिन का पारा 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। चित्र: सोशल मीडिया
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से ठंड बढ़ेगी
मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बर्फीली हवाओं का असर दिखने लगेगा। मौसम वैज्ञानिक अभिजित चक्रवर्ती ने बताया कि प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। इंदौर में हालांकि बूंदाबांदी नहीं हुई, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण मौसम ठंडा बना रहा।
कड़ाके की ठंड 20 दिसंबर के बाद
उत्तर-पश्चिम दिशा में तेज गति से बह रही *जेट स्ट्रीम्स* और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। बर्फ पिघलने के बाद बर्फीली हवाएं मध्य प्रदेश पहुंचेंगी। इसका सबसे ज्यादा असर *20 दिसंबर के बाद* देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 20 से 22 दिन तक कोल्ड वेव की स्थिति रह सकती है। यह ठंड का दौर जनवरी तक जारी रहेगा, जिसमें कड़ाके की सर्दी और शीतलहरें लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।
मौसम विशेषज्ञों ने ठंड बढ़ने के साथ ही सतर्कता बरतने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों का विशेष ध्यान रखें। ठंडी हवाओं से बचने के लिए घरों में गर्माहट बनाए रखने के उपाय करें।
Indore News: एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश और फ्यूचर इवेंट्स द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो-2024 इस बार और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया की जाएगी। यह एक्सपो 13 से 16 दिसंबर तक लाभगंगा एग्जिबिशन सेंटर में होगा और प्रदेश के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता
चार दिवसीय प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों, मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों, सप्लायर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और ट्रेडर्स के लिए एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगी। एक्सपो में उन्नत तकनीकी का आदान-प्रदान होगा, जिससे प्रदेश के उद्यमियों को नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी और वे अपने व्यवसाय को और अधिक प्रगति की दिशा में ले जा सकेंगे। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना, नवीन निवेश आकर्षित करना और रोजगार व व्यापार गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर उद्योगों के लिए भारत के शीर्ष शहरों में से एक है और यहां निवेश के लिए अत्यधिक उपयुक्त वातावरण है। इंदौर में निरंतर औद्योगिक और व्यावसायिक विकास हो रहा है, जो इस क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत है।
बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण
इंदौर में महापरिनिर्वाण दिवस पर गीता भवन चौराहे स्थित बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने बाबा साहब के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आयरन स्क्रैप से बने सांची स्तूप के दक्षिण द्वार की प्रतिकृति का लोकार्पण किया।
इंदौर के गीता भवन चौराहे स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास सांची स्तूप के दक्षिण द्वार लोकार्पण किया गया है। भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर बाबा साहब के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष मुकुल वाघ ने बताया कि आज बाबा साहब अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर इंदौर सहित पूरे देश में उनके अनुयायियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस देश की बुनियाद को मजबूत करने में बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बाबा साहब अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। उनके द्वारा लिखे गए संविधान की वजह से सभी को अपने अधिकार मिले हैं। आज सभी लोग उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को मनाया जाता है। हम सभी के लिए य़ह एक महत्वपूर्ण दिन है इस दिन हम भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की याद में उनके योगदान और जीवन के आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हैं।
मल्हारगंज स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चोरी
इंदौर के मल्हारगंज स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात बदमाशों ने दो-तीन दिसंबर की रात को कार्यालय की खिड़की तोड़कर दस्तावेजों के 15 बैग चोरी करके भाग गए। चोरी गए दस्तावेजों में कोर्ट दावों, वेतन बिलों, बजट, नियुक्ति और अन्य महत्वपूर्ण कागजात शामिल हैं। यह दस्तावेज वर्ष 2005 से 2020 के बीच के है।
चोरी हुए दस्तावेजों में कोर्ट याचिकाएं, वेतन रिकॉर्ड, बजट से जुड़े कागजात और नियुक्ति से संबंधित कागजात शामिल हैं। इस मामले में एसीपी विवेक सिंह चौहान का कहना हैं कि चोरी के मामले में विभागीय किसी व्यक्ति के शामिल होने का शक है। यह कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चुक है। शिकायत के आधार पर मल्हारगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की सघन जांच कर रही है और चोरी के आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस विभाग ने कहा है कि मामले में जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पातालपानी : पर्यटकों के मोबाइल चुराने वाले शातिर बदमाश पकड़ाए
महू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पातालपानी में विगत कुछ समय से अज्ञात बदमाशो के द्वारा पर्यटक स्थल पर घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ मोबाइल लूट की घटना की जा रही थी। जिस संबंध में थाना बडगोंदा में अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर द्वारा बाहर से आए अज्ञात बदमाश लड़को के संबंध में सूचना दी गई कि रायल रिसोर्ट के पास मुरम की खदान में पातालपानी रोड पर अज्ञात बदमाशों की एक टोली अवैध हथियारों के साथ बैठकर पर्यटको के साथ लूट की योजना बना रही है। सूचना पर थाना बडगोंदा की दो टीमों का गठन करते हुए तत्काल दबिश दी गई और कुल 9 बदमाशों को मौके पर हिरासत में लिया गया। जिसमें 6 अवयस्क तथा 3 वयस्क बदमाश पाए गए। जिनकी तलाशी पर उनके कब्जे से 1 छुरा, 2 बटनदार चाकू, एक 12 बोर देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक नकली पिस्टल व पूर्व में की गई लूट के 9 मोबाइल एवं स्वयं के द्वारा उपयोग किए जाने वाले 5 अन्य मोबाइल जप्त किए गए।
MADHYA PRADESH NEWS: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने सात साल पहले हुए डीपीएस स्कूल बस हादसे को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 12 साल से ज्यादा पुरानी स्कूल बसों को प्रतिबंधित कर दिया है और स्कूल बसों व अन्य वाहनों के लिए 22 बिंदुओं पर आधारित गाइडलाइन बनाई है।
कोर्ट के फैसले के मुख्य बिंदु
1. 12 साल पुरानी स्कूल बसों पर प्रतिबंध
12 साल से अधिक पुरानी स्कूल बसें अब सड़क पर नहीं चल सकेंगी।
2. वाहनों पर अनिवार्य मानक
– बसें पीले रंग में रंगी होंगी।
– वाहन के बाहर स्कूल का नाम, वाहन प्रभारी का नाम, पता और मोबाइल नंबर अंकित होगा।
– खिड़कियों पर रंगीन फिल्म लगाना प्रतिबंधित होगा।
– प्रत्येक बस में फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र होना अनिवार्य है।
– ड्राइवर के पास कम से कम 5 साल का अनुभव और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
3. सुरक्षा उपकरण और निगरानी
– प्रत्येक बस में GPS ट्रैकिंग सिस्टम और CCTV कैमरा लगाया जाएगा।
– स्पीड गवर्नर का होना अनिवार्य है।
– बसों के अंदर रात के समय नीले बल्ब लगाना होगा।
4. आपातकालीन प्रावधान
– बस में दाईं ओर आपातकालीन दरवाजा और उच्च गुणवत्ता वाला लॉकिंग सिस्टम होना चाहिए।
– प्रशिक्षित परिचारक का होना अनिवार्य है।
5. ऑटो रिक्शा के लिए नियम
– चालक सहित केवल चार लोग ही बैठ सकेंगे।
6. अभिभावकों को सुविधा
– मोबाइल ऐप के जरिए वाहन को ट्रैक करने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सुविधा दी जाएगी।
2018 का डीपीएस हादसा
– 5 जनवरी 2018 को इंदौर में डीपीएस स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई थी।
– हादसे में चार बच्चों और ड्राइवर की मौत हो गई थी।
– इस घटना ने स्कूल वाहनों की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े किए थे।
कोर्ट की गाइडलाइन का महत्व
यह फैसला बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है । कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक मोटर व्हीकल एक्ट में स्कूल बसों के लिए अलग प्रावधान नहीं जोड़े जाते, तब तक इन गाइडलाइनों का पालन सख्ती से किया जाएगा।
प्रभाव और जिम्मेदारी
– सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक इन गाइडलाइनों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
– स्कूल प्रबंधन ड्राइवर की योग्यता और अन्य सुरक्षा मानकों के अनुपालन की जिम्मेदारी लेगा।
यह कदम बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और पुराने व असुरक्षित वाहनों पर निर्भरता को खत्म करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।