Mandleshwar News: व्यापारी संघ मंडलेश्वर के तत्वावधान में देश के धनवान व दानवीर रतन टाटा की स्मृति में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में नगर की कुल 84 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया।

प्रतियोगिता में बच्चों के लिए भी विशेष आकर्षण रखा गया। इस प्रतियोगिता मे 69 बच्चों द्वारा ड्राइंग बनाई गई | निर्णायक धर्मेन्द्र पंवार, सारिका पाटीदार, मेरी जोजो व दीपाली उपाध्याय द्वारा नगर के प्रमुख वार्डो में जाकर शाम से ही रंगोली का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात नगर के प्राचीन स्थान घंटाघर चौक पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मंचासीन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र पाटीदार, विशेष अतिथि विश्वदीप मोयदे, अध्यक्ष नगर परिषद् व अतिथि मंच के संरक्षक ओम अग्रवाल आदि पदाधिकारीगण शामिल थे।

रंगोली प्रतियोगिता को दो विधाओं में बांटा गया, जिसमें बिंदी विधा व फ्री हेण्ड विधा शामिल थी। दोनों विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिए है गए।

Kalidas Samaroh 2024: उज्जैन में होने वाले अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। सात दिवसीय इस समारोह में उपराष्ट्रपति के अलावा मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्रसिंह लोधी भी मौजूद रहेंगे।

इधर, उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए उज्जैन शहर को सजाया गया है। साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने हेलीपेड से कालिदास अकादमी तक रिहर्सल की। । इस दौरान चार विधाओं में 8 कलाकारों को अखिल भारतीय कालिदास समारोह से सम्मानित किया जायेगा। सभी कलाकारों को आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 5 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित करेंगे।

बता दें कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित 66वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह 12 से 18 नवंबर तक संपन्न होगा।

Palera News: टीकमगढ़ जिले के पलेरा मे खाद को लेकर किसान परेशान है। खाद के लिए किसानों की लंबी-लंबी कतारें खाद्य वितरण केंद्र पर लगी हुई दिखाई दी है। खाद की इतनी समस्या है कि लाइनों में महिलाओं को भी देखा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान खाद के लिए दिनभर लाइनों में लगे रहते हैं। इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि दिनभर लाइन में लगने के बाद खाद नहीं मिलने पर किसानों को मायूस होकर अपने घर लौटकर जाते हुए देखा जा रहा है। सोमवार को भी एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जहां अधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा है।

भीड़ होने के कारण प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा है। चित्र: एसीएन भारत

जतारा एसडीइएम शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी, पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा सहित पुलिस बल वितरण केंद्र पर मौजूद रहा। प्रशासन की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित किया गया। हालांकि, लंबी-लंबी लाइनों में दिनभर लगने के बाद भी कई किसानों को खाद प्राप्त नहीं हुआ।

इधर, एसडीएम के निर्देशन पर प्राइवेट लाइसेंस धारियों ने भी कुछ समय के लिए वितरण केंद्र पर खाद्य किसानों को उपलब्ध कराया। तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी ने कहा कि जल्द ही खाद की समस्या से किसानों को निजात मिलेगी। बहरहाल, हर वर्ष की तरह इस साल भी किसानों को खाद के लिए वंचित रहना पड़ रहा है।

Dhamnod News: कार सवार परिवार के साथ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की। यह घटना खरगोन के गणपति घाट के नीचे एबी रोड की है। दरअसल, देर रात परिवार अपने घर लौट रहा था तभी अज्ञात लुटेरों ने परिवार के साथ पहले गालीगलौज की। इसके बाद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और कार को फोड़ दिया। फिर बदमाश परिवार से मोबाइल और नगदी छीनकर फरार हो गए।

इस दौरान परिवार की कुछ महिलाओं ने सूझबूझ दिखाई और अपनी रकम छिपाकर रखी। इसके बाद परिवार पुलिस थाने पहुंचा और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार मनावर एक कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। हादसे के समय परिवार देवास लौट रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई।

घटना बाकानेर में फ्लाईओवर के पास गणपति घाट के नीचे भाटी ढाबे के समीप की बताई जा रही है। एबी रोड पर ही बदमाशों ने लुट की घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी के मुताबिक 4 घंटे तक गणपति घाट पर जाम लगा रहा जिसको लेकर पुलिस बल लगा हुआ था। एक ट्रक खराब था, जिससे घाट पर जाम होने से पुलिस वहां तैनात थी और यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दौरान यहां ग्राम बाकानेर में फ्लाईओवर के पास में एबी रोड पर , कुछ अज्ञात लोग आए और कार सवार परिवार से गाली गलौज कर, पैसे की मांग करने लगे । परिवार द्वारा विरोध करने पर कार में सवार पूरे परिवार जिसमें महिला और बच्चे सहित 9 लोग सवार थे जिनके साथ बेरहमी से मारपीट की और कार को भी बुरी तरह से फोड़ दिया, जिसके बाद परिवारजनों से मोबाइल व नगदी छीन लिया। इस दौरान महिलाओं ने सूझ बुझ दिखाते हुए अपनी रकम को उतार कर , कार में छुपा दिया। काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, फिलहाल पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों का निशाना सोना चांदी नगद या कोई बेशकीमती सामान नही है, बल्कि आप को जानकर आश्चर्य होगा कि ये चोर सिर्फ एलईडी बल्ब चुराते है।

यही नहीं यह चोर नये नहीं बल्कि घरों और दुकानों के बाहर लगे रोशनी देते पुराने मतलब उपयोग किये हुए बल्ब चुरा ले जाते है। चोर भी एक नहीं है बल्कि तीन है और ये सामान्य चोर नही बल्कि बाइक से तीनों मिलकर चोरी को अंजाम देते है। जिले के हटा शहर के रतन बजरिया इलाके में ये चोर सीसीटीवी में कैद हुए है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रतन बजरिया स्थित एक दुकान में हुई बल्ब चोरी की घटना को चोरों ने रात 2 बजे अंजाम दिया है। रात के सुनसान माहौल में लोग गहरी नींद में थे कि इस गली में एक बाइक आती है। इसमें तीन चोर सवार होकर आते है और दो बाइक से नीचे उतरते है, जबकि तीसरा बाइक को स्टार्ट करके बैठा रहता है। नीचे उतरे चोरों में से एक बल्ब तक पहुंचने की कोशिश करता है जब बल्ब तक नही पहुंच पाता तो दूसरा नीचे से सहारा देता है। इसके बाद चोर बल्ब निकाल लेता है और बल्ब लेकर तीनों बाइक से फरार हो जाते है।

आपको बता दें कि इस इलाके में कई दिनों से बल्ब चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जब ये चोरी हुई तो दुकानदारों ने सीसीटीवी खंगाले और इस चोरी और तरीके का खुलासा हुआ। चूंकि बल्ब बहुत कम कीमत के होते है लिहाजा अब तक किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।

Digital Arrest: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक नर्स को डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) करने का मामला सामने आया है। महिला खंडवा के जिला अस्पताल में पदस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला को करीब 21 घंटे तक बंद कमरे में डिजिटल अरेस्ट रखा गया। इस दौरान उसे कुछ खाना तो दूर पानी तक नहीं पीने दिया।

नर्स को आरोपियों ने पहले फोन कॉल किया इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसे तस्करी और ड्रग्स की सप्लाई में नाम आने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, वह कुछ भी रुपये ट्रांसफर कराने में असफल रहे। महिला को यह फोन कॉल पंजाब और ओडिशा के नंबर से आए थे। नर्स का नाम कंचन उइके है।

एसपी मनोज राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नर्स 21 घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। यहां तक उसे पानी तक नहीं पीने दिया गया। महिला ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की। इससे पहले भी खंडवा में डिजिटल अरेस्ट के मामले आ चुके हैं। जिसमें नर्स के अलावा डॉक्टर और अफसर शामिल है। महिला को सबसे पहले कॉल शुक्रवार को करीब 2 बजे आया था। इसके बाद उन्हें शनिवार सुबह तक करीब 21 घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। महिला यह भी बताया कि डिजिटल अरेस्ट वारंट से डर गई था। इस मामले में एसपी मनोज राय ने बताया कि डिजिटल वारंट जैसी को चीज नहीं होती है। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।

मकान मालिक ने खुलवाया दरवाजा

पुलिस के मुताबिक, नर्स को आरोपियों ने 21 घंटे तक बंद कमरे में डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान उसे खाना तो दूर पानी तक नहीं पीने दिया और न ही किसी से बात करने दी गई। आरोपियों ने सबसे पहले महिला को फोन कॉल किया था। फिर उन्हें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट रखा गया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी खुद को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के अफसर बताते रहे थे और महाराष्ट्र पुलिस की वर्दी पहनकर ही वीडियो कॉल कर रहे थे। महिला शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह तक अरेस्ट रही। जब नर्स ने दिनभर दरवाजा नहीं खोला तो एक परिचित और मकान मालिक ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। तब जाकर महिला ने हिम्मत जुटाकर दरवाजा खोला। वहीं, ठगों ने नर्स की सहेली से 50 हजार रुपये ठग लिए।

 

Ujjain News: जय श्री कृष्णा में कंस की भूमिका और महाभारत में दुर्याेधन बनकर एक अलग ही पहचान बनाने वाले अभिनेता अर्पित रांका शनिवार सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी निधि और दोनों ही बच्चों के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती का श्रृंगार देखा और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चना की।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि नेगेटिव रोल कर सुर्खियों में आए अर्पित रांका का आज अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पहले नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में बाबा के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का अभिषेक किया।

इस दौरान अर्पित रांका और उनका पूरा परिवार बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिया। बताया जाता है कि अर्पित अपनी आने वाली साउथ की फिल्म की सफलता के लिए बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल से इसी फिल्म की सफलता की कामना भी की।

बता दें अर्पित रांका बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ फिल्म भोला में नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी2 में भी अभिनय किया था।

उज्जैन (Ujjain News): मध्य प्रदेश में उज्जैन चरक भवन को बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश के जिला अस्पतालों में सबसे पहले उज्जैन को इको कार्डियोग्राफी मशीन मिली है। जिसे इंस्टाल भी कर दिया गया है।

बता दें कि इस इको कार्डियोग्राफी मशीन की कीमत 17 लाख रुपए है। सिविल सर्जन डॉ.अजय दिवाकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने उज्जैन के चरक भवन को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में सबसे पहले उज्जैन जिला अस्पताल के चरक भवन को 17 लाख रुपये कीमत की इको कार्डियोग्राफी मशीन दी है। जिसे इंस्टाल भी कर दिया गया है और जल्दी ही लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

इस इको कार्डियोग्राफी मशीन की कीमत 17 लाख रुपए है। चित्र: एसीएन भारत

इस मशीन के लगने से मरीजों को महंगी जांचों जैसे कलर डाप्लर व इको के लिए निजी सेंटर व अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। दोनों ही जांच करीब पांच हजार रुपये की होती है। मगर अब चरक भवन में ही नि:शुल्क जांच हो जाएगी। डॉक्ट दिवाकर के अनुसार प्रदेश में इस तरह की मशीन टीकमगढ़ जिले को भी मिली है। मगर वहां अब तक इस मशीन को इंस्टाल नहीं किया गया है। उज्जैन में चरक भवन के आइसीयू में मशीन शुरू भी हो चुकी है।

 

Jabalpur News: जबलपुर के पाटन सब जेल से दो कैदियों के भागने का मामला सामने आया। कैदी शुक्रवार सुबह जेल से समय फरार हो गए। जब जेल में रिनोवेशन का काम चल रहा था।

इसी दौरान कैदी शहादत और कृष्णा यादव सीढ़ी लगाकर रस्सी के सहारे फरार हो गए। जिन्हें जेल प्रशासन और पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 1 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि पाटन सब जेल में शहादत खान और कृष्ण यादव रेप और अवैध शराब के मामले में बंद हैं। शुक्रवार सुबह इन्होंने जेल में चल रहे काम का फायदा उठाया और सीढ़ी और रस्सी के सहारे फरार हो गए।

मामले की सूचना मिलते ही पाटन पुलिस और जेल टीम ने सर्चिंग शुरू की और सब जेल से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर दोनों कैदियों को धर दबोचा। इस दौरान पाटन सब जेल के जेलर हेमेंद्र बागरी को भी चोटें आई फिलहाल दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी जबलपुर एडिशनल एसपी
सूर्यकांत शर्मा ने दी।

Article 370: बीते दिनों जम्मू कश्मीर की विधानसभा में धारा-370 वापस लागू करने को लेकर पेश किए प्रस्ताव पर हुए हंगामें के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धारा-370 खत्म करने का संकल्प था। पीएम मोदी ने धारा -370 खत्म कर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।

जम्मू कश्मीर के विधानसभा में जो कांग्रेस के साथ चल रही सरकार सदन में और संवैधानिक तरीके से धारा-370 लागू करने का प्रस्ताव लाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार संविधान की बात करते हुए भाजपा को दलित विरोधी बताती है। जबकि 370 दलित विरोधी थी, जिसे खत्म करने का काम बीजेपी ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण की बात करती है। जम्मू कश्मीर में गुर्जर समाज को आरक्षण देने का काम बीजेपी किया है। क्या उसे कांग्रेस खत्म करना चाहती है? आज जम्मू के लाल चौक में तिरंगा बीजेपी की वजह से फहराया जाता है। कौन नहीं चाहता कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को नौकरी मिलें। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस चाहती है कि जम्मू कश्मीर के युवा पत्थरबाजी और दहशतगर्दी करें।

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस धारा 370 वापस लागू करने के माध्यम से देश को तोड़ने का कुचक्र कर रही है। यह कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का राष्ट्र विद्रोही एजेंडा है। सीएम उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की फेवरेट घटनाओं और आतंकवाद पर एक शब्द नहीं बोलते हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान के आतंकी और देश विरोधी ताकत को इस प्रकार के प्रस्ताव लाकर स्थान देना चाहती है? आज जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से सकारात्मक वातावरण बड़ा है। आतंकवाद की घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई है।