सागर। बुंदेलखंड से लेकर देश-विदेश तक में ख़्याति प्राप्त करने वाले बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा सागर जिले के खुरई में होने जा रही है। कथा शुरू होने से एक दिन पहले कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में माताएं-बहनें सम्मिलित हुई।

बता दें कि यहाँ बागेश्वर धाम के महंत की कथा के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए खुरई के बायपास रोड पर स्थित मंडी परिसर के लगभग 16 एकड़ जगह में पंडाल लगाया गया है। इसमें मुख्य पंडाल को वॉटरप्रूफ रखा गया है जिसकी साइज 300X800 है। गौरतलब है कि कथा स्थल पर लाखों लोगों के आने कि संभावना है।

इसके मद्देनज़र विभिन्न प्रकार की तैयारी की गई हैं। जिसमें 10 पार्किंग बड़ी-बड़ी बनाई गई है। तीन दिवसीय हनुमंत कथा करने के लिए बुधवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुरई पहुंचेंगे। इन सभी तैयारियों का जायजा प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया है। गौरतलब है कि कथा के मुख्य आयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वयं है।

 

बैतूल। बैतूल मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर घोड़ा डोंगरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खारी के जंगल क्षेत्र में एक दुर्लभ शिवलिंग मिला है।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गाँव के एक गाय चराने वाले को इस दुर्लभ पिंडी के दर्शन हुए है। जब इसकी ख़बर ग्रामीणों को मिली तो सभी दर्शन करने यहां पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौके पर शिवलिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उक्त शिवलिंग का पूजा पाठ किया गया। साथ ही यहां मंदिर निर्माण की भी बात कही जा रही है।

लोगों का कहना हैं कि गाय चराने वाले को जब इस दुर्लभ पिंडी के दर्शन हुए सभी ग्रामीणों की भीड़ उस तरफ उमड़ पड़ी। जब यहां खुदाई कि गई तो लोगों को शिवलिंग प्राप्त हुआ। यह ख़बर जल्द ही ग्रामीणों के बीच फैल गई और इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालुओं का अब कहना हैं कि उन्हें इस दुर्लभ पिंडी के दर्शन हुए। अब यहां मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। इस दौरान लोगों ने भगवान शिव के उद्घोष लगाए।

 

 

 

छिंदवाड़ा। कुबरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंच गए। इस दौरान शिकारपुर स्थित निज निवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया।

इसके बाद हेलीकॉप्टर में सवार होकर पंडित प्रदीप मिश्रा और सांसद नकुलनाथ नरसिंहपुर नाका स्थित अस्थाई हेलीपैड पहुंचे। जहां कुछ देर रुकने के बाद सड़कों में उमड़े आस्था के जनसैलाब को दर्शन देने पंडित प्रदीप मिश्रा खुले वाहन में सवार होकर सड़कों पर निकले। पंडित प्रदीप मिश्रा की एक झलक पाने और उनके दर्शन करने सड़कों पर हज़ारों की संख्या में बच्चे,बूढ़े और महिलाएं उमड़ पड़े। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने छिंदवाड़ा की धरा को पावन धरा बताया और कहा कि यहां हरी और हर का मिलन हुआ था।

बता दें कि कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में 5 सितंबर से 9 सितंबर तक शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।