Chhatarpur News: सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार किस कदर हावी इसकी एक बानगी मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखी गई है। जहां एसपी ऑफिस में ही बिजली चोरी करने की खबरें सामने आ रही है। यानी कि ‘दीया तले ही अंधेरा’ है।

दरअसल, छतरपुर एसपी आफिस का बिजली बिल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एसपी कार्यालय में लगे साधारण मीटर में पिछले एक साल में महज 684 युनिट की खपत दर्ज की गई जो कि आश्चर्य जनक है। यहां जब पूरे सालभर का रिकार्ड खंगाला गया तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है।

बिजली कंपनी लगाएगी स्मार्ट मीटर। चित्र: एसीएन भारत

हम आपको बता दें कि एसपी कार्यालय के बीते वर्ष 2024 की बात करें तो उक्त कनेक्शन से जनवरी माह से दिसंबर तक यानी एक साल में मात्र 684 युनिट की खपत हुई। इससे साफ तौर पर एसपी कार्यालय में बिजली की खपत कम आना संदेह के घेरे में है।

मात्र 684 युनिट की खपत हुई। चित्र: एसीएन भारत

कार्यालय में एयर कंडीशनर और पुलिस प्रशासन के अलग-अलग दफ्तर है। वहां इतनी कम खपत आना संदेह पैदा करता है? पूरे मामले में बिजली कंपनी के एई प्रशांत करैया का कहना हैं कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।

Indore News : इंदौर में विराट नर्मदिया ब्राह्मण समागम 11, 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। लालबाग परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के 10000 से ज्यादा समाजजनों के शामिल होने का अनुमान है।

इसमें उद्योग साहित्य कला संस्कृति पत्रकार, विधि एवं कानून विशेषज्ञ सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिला शामिल होगी। नर्मदिया समाज के संस्कृति और प्रगति के विराट संगम में समाज की ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम फिल्म कलाकार शुभांगी अत्रे, बॉलिवुड एक्ट्रेस खुशबू अत्रे, सिंगर आभास और सुरेश जोशी आकाश पटवारी, अमित महोदय और जाने-माने गायक भी शिरकत करेंगे।

11 जनवरी को महिलाओं और युवाओं का सम्मेलन विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े समाजजनों के बीच होगा। साथ ही महापौर ने आगे बताया कि नर्मदा चौराहा का लोकार्पण 11 जनवरी को किया जाएगा। चौराहे का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें मां नर्मदा की प्रतिकृति शंक फाउंटेन और महेश्वर का किला आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। इस चौराहे पर नर्मदा के 8 फीट ऊंची प्रतिकृति स्थापित होगी जिसकी चौड़ाई 8 फिट है। इस प्रतिकृति के नीचे मगर की प्रतिकृति भी होगी। मां नर्मदा की प्रतिकृति अष्टधातु से बनी है, जिसे ग्वालियर के आर्टिस्ट के द्वारा तैयार किया गया है।

Bhopal Police Raid in Spa Center: भोपाल में लगातार स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है। इन्हीं अवैध गतिविधियां मिलने की शिकायत लगातर क्राइम ब्रांच और पुलिस को मिल रही थी। जिस पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र के निर्देश पर भोपाल में अलग-अलग स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान 3 दर्जन से ज़्यादा लड़के लड़कियां मौके पर मिले। जानकारी के मुताबिक 250 से ज़्यादा पुलिसकर्मी रेड की कार्रवाई में शामिल रहे। नेहरू नगर बागसेवनिया और एमपी नगर में सबसे पहले छापा मारा गया। जानकारी के अनुसार बाग़सेवनिया थाना क्षेत्र के दो पुलिस आरक्षक के संरक्षण में स्पा सेन्टर चल रहा था। मोटी रकम लेकर दोनों आरक्षक स्पा सेंटर चलवा रहे थे।

सूत्र ये भी बता रहे है कि दोनों आरक्षक लगातार फ़ोन से स्पा सेन्टर के संचालकों से संपर्क में रहते थे। वहीं, कॉल डिटेल से पुलिस जाँच पर दोनों आरक्षकों की डिटेल निकाल सकती है। क्राइम ब्रांच की कार्यवाई के बाद थाना क्षेत्र की पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों पर अनैतिक काम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। यह जानकारी क्राइम ब्रांच के एसीपी मुख़्तार कुरैशी ने दीं।

Union Carbide Waste: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कम्पनी के जहरीले कचरे के निष्पादन का विरोध शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा l शनिवार सुबह करीब 9 बजे तारपुरा गांव में स्थित रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव किया गया। इसमें कुछ वाहनों के कांच टूट गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को रामकी कंपनी के पास से खदेड़ा।

वहीं, पुलिस ने पथराव करने वाले अज्ञात लोगों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग जारी है, वहीं तारपुरा गांव में पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकाला गया। मौके पर तैनात एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि पथराव की वजह एक अफवाह को बताया जा रहा है। ये अफवाह फैलाई गई थी कि भोपाल से आए कंटेनरों को खोलकर यहां कचरा अनलोड किया जा रहा है। यह भी कहा गया कि अनलोडिंग में एक मजदूर घायल हुआ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोई कंटेनर नहीं खोला गया है। मैंने खुद सभी कंटेनरों को चेक किया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति हमारे नियंत्रण में है। कंपनी परिसर और इसके 100 मीटर दायरे में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?

 

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नववर्ष पर बड़ा ऐलान कर दिया हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अब गाँव-गाँव और मोहल्ले-मोहल्ले में बागेश्वर धाम भक्त मंडल बनाया जाएगा। जिसका पंजीयन फरवरी माह, 2025 से शुरू होगा।

उन्होंने यह ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि उनके पास कुछ श्रद्धालुओं ने बागेश्वर धाम भक्त मंडल बनाने का प्रस्ताव रखा था। लिहाजा उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया है। शास्त्री ने बताया कि अब गाँव-गाँव और कॉलोनियों में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए हनुमान चालीसा बागेश्वर धाम भक्त मंडल का गठन किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि मंडल का गठन अगले महीने 20 से 26 फरवरी तक किया जाएगा। सदस्यों के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी समाज के लोग शामिल हो सकते हैं। गौरतलब हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। लिहाजा उन्होंने पिछले साल ऐलान दिया था कि वह 2025 में गांव-गांव तथा हर इलाके में हिंदुओं की रक्षा के लिए बागेश्वरधाम भक्त मंडल बनाएंगे।

इससे पहले बीते साल वे हिंदुओं को एकजुट करने के लिए यात्रा निकाल चुके हैं। जिसमें राजनीति, फिल्म समेत कई क्षेत्रों की हस्तियां सम्मिलित हुई थीं।

Female Prisoner: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने महिला कैदियों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश की जेल में बंद महिला कैदियों को सप्ताह में एक बार शैम्पू, महीने में हेयर रिमूवल क्रीम दी जाएगी। महिला कैदियों की साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी, 2025 से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। वहीं, राज्य के सभी कैदियों को अब खाने में सलाद भी उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही चाय, दूध, दाल और तेल की मात्रा भी थोड़ी बढ़ाकर दी जाएगी।

गांधी जयंती से मिलने वाली थी सुविधा

यह सुविधा प्रदेश में 2 अक्टूबर, गांधी जयंती से मिलने वाली थी। दरअसल, एमपी करेक्शनल सर्विसेज एंड प्रिज़न्स एक्ट-2024 के तहत बदलाव होने वाले थे। लेकिन कुछ आवश्यक चीजों के छूटने की वजह से कैदियों को अब नए साल पर यह तोहफा मिल रहा है। कैदियों की हेल्थ और साफ सफाई के साथ अब जेलों में तकनीकि सुविधा बढ़ाने और भीड़ को कम करने पर जोर दिया जाएगा। गौरतलब हैं कि प्रदेश की जेलों में 43 हजार कैदी हैं, जबकि जेलों की क्षमता 36 हजार की है। वहीं, महिला कैदियों की संख्या 1,900 हैं।

जेल स्टाफ को मिलेगी ट्रेनिंग

केंद्र सरकार के मॉडल प्रिज़न्स एक्ट 2023 के आधार पर प्रदेश सरकार ने ‘सेंट्रल प्रिज़न’ या ‘डिस्ट्रिक्ट प्रिज़न’ के साथ ‘करेक्शनल इंस्टीट्यूशन’ को सम्मिलित किया है। साथ ही इन नए कानूनों के मुताबिक, अपराधी के मन को समझना और बदलना के तहत जेल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही जेल में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रशासनिक कामों को डिजिटल कर इस डेटाबेस को केंद्र सरकार के कम्प्यूटरीकृत सिस्टम से लिंक किया जाएगा।

जेलर करेंगे छापेमारी

मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान को बरामद करने के लिए जेल अधीक्षक समय समय पर तलाशी और छापेमारी करेंगे। वहीं, खतरनाक कैदियों वाले हिस्सों एडवांस्ड जैमिंग डिवाइस की मदद से निगरानी रखी जाएगी। वहीं, सरकार जेल हॉस्पिटल की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ जेलों को अत्याधुनिक बनाने के लिए प्रिज़न एंड करेक्शनल इंस्टीट्यूशन डेवलपमेंट बोर्ड बनाएगी।

यह भी पढ़ें:

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?

Damoh News: दमोह में कलेक्टर ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने जिले के कलेक्टर के खिलाफ हल्ला बोला । दरअसल, यहाँ पहुंचे लोग अचानक डीएम के रवैये से नाराज हो गए और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। इन लोगों ने शहर के मुख्य मार्गो पर रैली निकाली और बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खिलाफत की। ये सारे लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने उनके दफ्तर पहुंचे थे और डीएम को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन कलेक्टर नहीं ज्ञापन लेने नहीं आए तो लोग भड़क गए।

मानव कल्याण कार्यकर्ता ने बताया कि संगठन संगठन के लोगों का आरोप है कि जब भी उनके संगठन के लोग नशा मुक्ति अभियान को लेकर यहाँ कलेक्टर को ज्ञापन देने या मिलने आते हैं तब कलेक्टर उनका ज्ञापन नहीं लेते। लेकिन छोटे-छोटे राजैनतिक दलों का ज्ञापन लेने चौराहों पर चले जाते हैं। आखिरकार कलेक्टर ने आकर ज्ञापन लिया तब कहीं जाकर ममाला शांत हो पाया।

Bhopal News: भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल बीत चुके हैं। जो इस त्रासदी गुजरा है भले उनके जख्म भरे नहीं हो लेकिन इतने वर्षों बाद अब यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखे 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, इस जहरीले कचरे को भोपाल से 250 किलोमीटर दूर इंदौर के पास पीथमपुर ले जाया जाएगा। जहां इसका निष्पादन किया जाएगा। 12 कंटेनरों की मदद से कचरे को पीथमपुर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एक्सपर्ट्स की निगरानी में कचरे को इन कंटेनरों में भरा जा रहा है।

200 मीटर का दायरा सील

फैक्ट्री से कचरे को हटाने के लिए कैंपस के साथ आसपास का 200 मीटर का दायरा सील कर दिया गया है। कैंपस के आसपास 100 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। इसके अलावा कचरे को हटाने के लिए 400 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों की टीम सक्रिय हैं। बता दें कि यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री का यह कचरा रामकी कंपनी {Re Sustainability Pvt.Ltd} के एक्सपर्ट्स की देखरेख में हो रहा है। गौरतलब हैं कि 40 साल पहले हुई इस त्रासदी में 5 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

हवा गुणवत्ता जांची जाएगी

एक्सपर्ट्स की निगरानी में इस जहरीले कचरे को हटाया जा रहा है। इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। इसके लिए हवा की गुणवत्ता जांचने के लिए क्वालिटी मॉनिटरिंग उपकरण लगाए गए हैं। बता दें कि इन उपकरणों की मदद से PM 10, PM 2.5, सल्फर डाई ऑक्साइड व नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा जमा कचरे की मिट्टी और धूल को भी पीथमपुर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:

UPI नहीं कैश…इंदौर के राजवाड़ा में 650 दुकानों में UPI से पेमेंट बंद, आम आदमी परेशान

इंदौर। देशभर में लगातार बढ़ते सायबर फ्रॉड की घटनाओं के चलते मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में व्यापारियों में इस कदर डर बैठ गया कि उन्होंने डिजिटल पेमेंट लेना ही बंद कर दी। राजवाड़ा के 650 से अधिक दुकानों पर अब यूपीआई से पेमेंट नहीं लिया जा रहा है। दरअसल, राजवाड़ा के रेडिमेड कपड़ों के कारोबारियों के एक संगठन का कहना हैं कि साइबर ठगी के मामलों में बेक़सूर दुकानदारों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। जिसके विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने ग्राहकों से UPI पेमेंट की बजाय कैश पेमेंट लेने का निर्णय लिया है।

सरकार का ध्यान खींचने के लिए लगाए पोस्टर

राजवाड़ा में कपड़ों की कुछ दुकानों पर बोर्ड लगाए गए हैं कि ‘साइबर फ्रॉड की आशंकाओं के चलते ऑनलाइन-यूपीआई का पेमेंट नहीं ले पाएंगे।’ इस मामले इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन का कहना हैं कि साइबर ठगी के कारण कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में कारोबारियों की समस्याओं को तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए यह पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी से धन हड़पने वाले अपराधी दुकानदारों को यूपीआई के जरिए भुगतान करते हैं। इसकी कीमत कारोबारियों को चुकाना पड़ती है। बेक़सूर लोगों के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं। इससे बिजनेस तो चौपट हो ही रहा है साथ ही व्यापारियों की साख भी बिगड़ रही हैं।

शिकायत मिलने पर कारोबारियों पर कार्रवाई करेंगे

इस मामले में अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया का कहना हैं कि कारोबारियों द्वारा यूपीआई से पेमेंट नहीं लेने और नगद लेन देन को बढ़ाने की घोषणा पूरी तरह गलत है। यदि कोई कस्टमर इसकी शिकायत करता है तो संबंधित कारोबारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि यदि किसी कारोबारी का साइबर ठगी की शिकायत के बाद खाता फ्रीज हो जाता है तो उचित दस्तावेज दिखाकर लेन देन को बहाल कर दिया जाता है।

MP News: राजधानी भोपाल में ही बदमाशों ने कानून व्यवस्था तार तार कर दी। सरेराह बदमाशों ने एक ओला टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने ड्राइवर की रोजी रोटी का माध्यम यानी उसकी टैक्सी भी फोड़ दी।

दरअसल, राजधानी भोपाल में बदमाशों और अब नेता पुत्रों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यह घटना लालघाटी स्थित हलालपुर बस स्टैंड के पास की है, जहां कुछ युवकों ने ओला ड्राइवर से मारपीट की और उसकी टैक्सी कार में जमकर तोड़फोड़ मचाई।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि मारपीट करने वाले युवकों की गाड़ी पर भाजपा के झंडे और हूटर लगे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई