Rewa: रीवा में ठंड का सीजन आते ही बाजारों में जगह-जगह आपको कई ऐसी दुकान और ठेले दिखाई देंगे जो अमरूदों से सजे हुए है। यह एक ऐसा फल है, जिसे देखते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाए।

बूढ़ा हो या जवान हर कोई इस फल का दीवाना है। रीवा फल अनुसंधान केंद्र में उत्पादित किए जा रहे अमरूदों के 80 वेरायटियों में से एक धारीदार अमरूद बेहद ही खास है। धारीदार अमरुद के टेस्ट की बात ही अलग है। इस अमरूद की खासियत है कि इसके मिठास का हर कोई कायल है। इसके साथ ही इसके अंदर के बीज भी अन्य अमरूद की तुलना में काफी मुलायम है।

फल अनुसंधान केंद्र में उत्पादित धारीदार अमरूद। चित्र: एसीएन भारत

रीवा कृषि वैज्ञानिक फल अनुसंधान केन्द्र के टीके सिंह का कहना हैं कि इसकी सबसे बड़ी पहचान है की इसके बाहरी भाग में 6 धारियां होती है। जिसके कारण इस फल को धारीदार अमरूद कहा जाता है। रीवा के कुठुलिया फल अनुसंधान केंद्र तो वैसे आमों के बागीचे के नाम से जाना जाता है। यहां अमरपाली, सुंदरजा दशहरी, लंगड़ा, मल्लिका, बेंगलुरु, चौसा, बॉम्बे ग्रीन जैसे कई किस्म के आमों की वैरायटी उपलब्ध है।

रीवा कृषि वैज्ञानिक फलअनुसंधान केन्द्र के टीके सिंह। चित्र: एसीएन भारत

मगर इस अनुसंधान केंद्र में स्थित एक बाग ऐसा भी है, जहां पर अमरूद की 80 से ज्यादा वैरायटियों पर वैज्ञानिकों के द्वारा शोध किया जा रहा है। इनमें से एक अमरूद बेहद खास है जिसका नाम धारीदार अमरुद है।

यह भी पढ़ें: Gold in Mendori Jungle: मेंडोरी के जंगल में खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना, कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए

Viral Video: रीवा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद दो बदमाश युवक उनसे पैसे की मांग करते है और उन्हें परेशान करते हैं।
दावा किया जा रहा है की यह वीडियो रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा वाटरफॉल का है। जो कि करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इस तरह की शिकायत रीवा जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह वीडियो कहां का है, जिससे आरोपियों के साथ ही पीड़ितों की पहचान हो सकें।
हालांकि इस घटना से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अब सभी पर्यटक स्थलों के आसपास इस घटना के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीड़ितों से अपील की हैं कि वो पुलिस के सामने आए उनकी पहचान को गुप्त रखा जायेगा और उनकी मदद की जाएगी और आरोपियों को सजा दिलाई जा सकें।
फिलहाल पुलिस का ऐसा मानना है कि वीडियो से लग रहा है की दुष्कर्म जैसी घटना नहीं हुई है। पीड़ित जब सामने आएंगे उसके बाद ही पूरा घटनाक्रम मालूम चलेगा यह वीडियो कहां का है और कब का है।https://www.youtube.com/watch?v=zAiCGryQasc

Ujjain News: उज्जैन स्थित 47 साल पुराने मसीह चर्च से ‘मंदिर’ शब्द हटाने का विवाद सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चर्च के ट्रस्टियों से मुलाकात की और दो दिन के भीतर ‘मंदिर’ शब्द को चर्च से हटाने की मांग की।

वीएचपी और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वैधानिक कार्रवाई और उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद मसीह चर्च के ट्रस्ट ने चर्च पर लगी नाम पट्टिका से ‘मंदिर’ शब्द हटा दिया गया। विहिप जिलाध्यक्ष महेश तिवारी और बजरंग दल जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह ने शिकायत की थी कि उज्जैन के देवास रोड स्थित मसीह चर्च में ‘मंदिर’ शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा। जो उनकी धार्मिक आस्थाओं को आहत कर रहा था।

उनका कहना था कि ‘मंदिर’ शब्द का उपयोग केवल सनातनी देवालयों के लिए किया जाता है। चर्चों में इसे जोड़ने का कोई तर्क नहीं है। इस पर कार्रवाई की मांग की गई थी। साथ ही पंजीयन से भी ‘मंदिर’ शब्द हटाने की अपील की गई थी।

मसीह चर्च के सचिव शशि टाइट्स ने बताया कि चर्च की मुख्य बिल्डिंग और बाउंड्रीवॉल पर 78 साल से ‘मसीह मंदिर चर्च’ लिखा था। हालांकि, अब विरोध के बाद सभी जगहों से ‘मंदिर’ शब्द हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि चर्च शांति प्रिय है और वे क्रिसमस का त्योहार सभी के साथ मिलकर मनाना चाहते हैं।

Gold in Mendori Jungle: राजधानी भोपाल से एक बेहद चौंकाने वाली ख़बर आ रही है, जहां आयकर विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मेंडोरी के जंगल से 52 किलो सोना बरामद किया है। इस सोने की बाजार कीमत तकरीबन 40 करोड़ 47 लाख रुपए होना बताया जा रहा है। मेंडोरी के जंगल से बरामद यह सोना एक कार में छिपाकर ले जाया जा रहा था। आईटी और पुलिस की इस कार्रवाई में 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियों का काफिला शामिल था।

कैसे लगा सुराग?

आयकर विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन 52 किलो सोना बरामद। चित्र: सोशल मीडिया

सुनसान जंगल में एक अनजान कार से इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलना हर किसी को हैरान कर रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि आईटी विभाग पिछले तीन दिनों से राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में कई रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग ने इन तीन दिनों में ईशान ग्रुप, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन और क्वालिटी ग्रुप से नामी कंपनियों के 50 से अधिक ठिकानों पर जांच की थी। बता दें कि भोपाल के मेंडोरी, नीलबड़ और मेंडोरा इलाकों में इनकी ज्यादातर संपत्तियां हैं। मेंडोरी केजंगलों में भी आयकर विभाग इन्हीं सुरागों के आधार पर सक्रिय हुआ और इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्त हुआ।

आखिर किसका है ये सोना?

बहरहाल, आयकर विभाग और पुलिस टीम इस भारी मात्रा में मिलें सोने के बारे में सुराग लगाने की कोशिश कर रही है कि ये किसका है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। हालांकि, सूत्रों का कहना हैं कि इस सोने के तार रियल एस्टेट कारोबारियों और परिवहन विभाग के अफसरों के साथ जुड़े हो सकते हैं। दरअसल, परिवहन विभाग के अफसरों की भूमिका इस मामले में संदिग्ध नज़र आ रही है। इस वजह से परिवहन अफसरों के ऊपर शक गहराता नज़र आ रहा है। कुछ दिनों पहले लोकायुक्त पुलिस ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापेमारी की थी। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आई थी।

यह भी पढ़ें:

Kerala Lottery: केरल लॉटरी टिकट की देशभर के लोगों में दिलचस्पी, क्या ऑनलाइन खरीद सकते हैं? जानिए

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में ऐतिहासिक स्कूल शिक्षा विनियमन संशोधन विधेयक-2024 पारित हो गया। इस विधेयक के बाद राज्य में निजी स्कूलों की फीस पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एक सुदृढ़ व्यवस्था स्थापित की जाएगी।

ने विधेयक के पारित होने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार नई शिक्षा नीति को मध्य प्रदेश में पूरी तरह से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य में निजी स्कूलों की फीस की निगरानी के लिए कड़े नियम बनाए गए है।

उन्होंने कहा कि अब कोई भी निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा सकेगा। नए नियमों के तहत जिला और विभाग स्तर पर गठित समितियों से अनुमती लेनी होगी। खासकर उन स्कूलों के लिए जो 25 हजार रुपये से अधिक फीस लेते हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने फीस निर्धारण के लिए कमेटी का गठन किया। चित्र: एसीएन भारत

RTE (शिक्षा का अधिकार) के तहत सभी स्कूलों में जाति, धर्म या अन्य किसी आधार पर बच्चों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। इसके अतिरिक्त मंत्री ने बताया कि जो स्कूल परिवहन की सुविधा प्रदान करते हैं, उन्हें अब पोर्टल पर प्रति किलोमीटर फीस अपडेट करनी होगी। इसके अलावा निजी स्कूलों में संचालित परिवहन व्यवस्था की भी सतत निगरानी की जाएगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब सभी स्कूलों को पोर्टल पर अपनी सारी जानकारी अपलोड करनी होगी। स्कूल संचालकों को शासन के नियमों के दायरे में काम करना होगा। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि फीस के मामलों में निर्णय लेने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी फीस से संबंधित सभी मुद्दों का निराकरण करेगी।

यह भी पढ़ें:

Ujjain News: उर्दू में पत्र भेजकर सुमनानंद गिरि महाराज को दीं जान से मारने की धमकी

 

Ujjain News: गंगाघाट स्थित श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इलाहाबाद से उर्दू में पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी है।

पत्र में यह लिखा गया था कि वह बार-बार नबी की तौहीन करते हैं, जिसे लेकर धमकी दी गई। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को जान को खतरा है। यह पत्र इलाहाबाद के नवाब नगर करेली जनपद से भेजा गया था। इसमें कहा गया कि श्री मौन तीर्थ पीठ में 2023 में आयोजित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में यह धमकी दी गई थी।

इस धमकी से अखाड़ा परिषद के साधु-संतों में आक्रोश फैल गया है। महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और पत्र की प्रति मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें: Dhar News: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पिता ने डेढ़ साल के बेटे की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Shree Mahakaleshwar: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए नंदी हॉल में रुद्रपाठ किया। साथ सोरेन ने बाबा महाकाल से अपनी चौथी मुख्यमंत्री पारी की सफलता की कामना की।

यह भी पढ़ें:

Kerala Lottery: केरल लॉटरी टिकट की देशभर के लोगों में दिलचस्पी, क्या ऑनलाइन खरीद सकते हैं? जानिए

पूजा के बाद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को मंदिर के अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रसाद प्रदान किया गया। बता दें कि हेमंत सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस समय अपनी चौथी पारी की कामयाबी की कामना के लिए धार्मिक यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान उन्होंने देवघर स्थित बाबा बैजनाथ के दरबार में भी पूजा अर्चना की थी।

महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन पूरी विधि-विधान से किया गया। जिसमें पंडित अभिषेक शर्मा, पंडित राजेश शर्मा और पंडित आकाश शर्मा शामिल थे। गौरतलब है कि झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होने के बाद हुआ था।

इस राज्य के राजनीतिक इतिहास में कई परिवर्तन आए। लेकिन हेमंत सोरेन ऐसे नेता हैं जिन्होंने अब तक चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनकी चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की सफलता को राज्य की राजनीतिक स्थिरता के रूप में देखा जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=8pOyOxvgkBo

Bhopal News: मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य बनाने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान गाना चाहिए और इसे अनिवार्य रूप से गाना ही पड़ेगा। शर्मा ने कहा कि वह देश के बड़े मौलवियों से यह सवाल करना चाहते हैं कि क्या राष्ट्रगान गाना गलत है? उन्होंने कहा कि जमीन और वजीफा चाहिए, तो राष्ट्रगान गाना भी जरूरी है।

सुनिए क्या कहा-

 https://www.youtube.com/watch?v=PNXf_PtS7sI

Damoh News: दमोह पुलिस को रात्रि गश्त में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, दमोह में देर रात पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पांच गौ मांस तस्करों को गिरफ्तार किया है। इलाके में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बाद एसपी ने विशेष अभियान चलाते हुए रात के समय अधिकारियों को सड़कों पर रहने के आदेश जारी किए हैं।
एसपी के आदेश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने शहर के गाड़ीखाना इलाके मे एक मारुति ओमनी कार को रोका और गाड़ी को चेक किया तो इस कार में जूते चप्पलों के साथ मांस के पैकेट्स रखे हुए थे।


रात्रि गश्त के दौरान दमोह पुलिस। चित्र: एसीएन भारत

जब पुलिस ने बारीकी से जांच की तो ये मांस गौ मांस था। पुलिस ने मांस और कार को जब्त करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो नाबालिग और तीन बालिग हैं। पुलिस के मुताबिक ये गौ मांस आरोपी जबलपुर से लेकर आये है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। यह जानकारी थाना प्रभारी आंनद राज ने दीं।

कार दुर्घटना में तीन लोग घायल, पुरैना मोड़ पर हुआ हादसा


हादसे में गर्भवती महिला को भी चोटें आई हैं। चित्र: सोशल मीडिया

दमोह में देर रात एक सडक हादसा सामने आया है। हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, जिले के हटा ब्लॉक के रुसल्ली गाँव से एक गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने उसके परिजन हटा सिविल अस्पताल कार से आ रहे थे। इसी बीच अचानक पुरैना मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में महिला के अलावा उसका पति सास और देवर सवार थे। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गर्भवती महिला को भी चोटें आई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया है। जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी देखें: 

Kishan Bhagat के इस शानदार भजन को सुनिए, महाकाल मंदिर में शूटिंग शुरू | ACN Bharat

Pushpa 2: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है। पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9वें दिन 1150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार गई हैं। यह फिल्म राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को पछाड़ने से सिर्फ 20 करोड़ रुपये दूर हैं।

वहीं, हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ समेत देशभर के कई सिनेमा घरों से भीड़ और हंगामे की ख़बरें आ रही है। इसके चलते उज्जैन (मध्य प्रदेश) के नानाखेड़ा स्थित मॉल ट्रेजर बाजार में बीडीएस टीम ने सघन चेकिंग की। दरअसल, पुष्पा-2 फिल्म के दौरान देशभर में आ रही भीड़ और हंगामे को देखते हुए उज्जैन में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर बम निरोधक दस्ते की 10 सदस्यीय टीम ने ट्रेजर बाजार स्थित पीवीआर सिनेमा सहित नानाखेड़ा स्थित मॉल की सघन चेकिंग की।

इस दौरान डॉग स्क्वाड के साथ मॉल और सिनेमा घर के सभी शो के क्षेत्रों की तलाशी ली गई। लेकिन चेकिंग में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। टीम के प्रभारी निरीक्षक महेश शर्मा ने बताया कि पुष्पा-2 फिल्म के सभी शो पीवीआर में पूरी तरह से भरे हुए हैं। फिल्म के दौरान कई स्थानों पर भगदड़ की घटनाएं देखने को मिली हैं। इसलिए, सुरक्षा की दृष्टि से मॉल और सिनेमा के पार्किंग, प्ले जोन और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों की भी सघन जांच की गई है।