Shajapur News Today: संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को कांग्रेस ने शाजापुर जिला मुख्यालय पर ‘संविधान रक्षक अभियान’ की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आयोजन एबी रोड स्थित राजराजेश्वरी माता मंदिर के प्रांगण से हुआ। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आजाद चौक पहुंचा।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह, कुणाल चौधरी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने अडानी मामले का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया।

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाला है और यह सब मोदी जी के नाम पर हो रहा है। अडानी मोदी जी का दोस्त है और इसके कारण भारत का नाम पूरी दुनिया में बदनाम हो रहा है।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आम सभा में कहा कि अब परिवर्तन का समय आ गया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में उप-चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा और भाजपा ने महिलाओं को तीन हजार रुपए महीना देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादे से मुकर गई है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस देश के संविधान की रक्षा करेगी। संविधान में एकता और अखंडता की बात की गई है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से कहते हैं कि ‘बंटोगे तो कटोगे।’ इस अवसर पर कार्यक्रम में शाजापुर जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:

Damoh News:रिंग सेरेमनी से 50 लाख की ज्वेलरी लेकर भाग रहे चोरों की कार पलटी, एक की मौत

Shajapur News: यहां के पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। इस वीडियो में पटवारी एक किसान की शिकायत से नाराज होकर गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं। वहीं, पटवारी वहीं नहीं रुका बल्कि उसने किसान से अभद्रता करते हुए उसे धमकी भी दे डाली।

यह वायरल वीडियो शाजापुर के तत्कालीन पटवारी महेश मंडलोई का है। इस वीडियो में वह एक किसान को मां-बहन की गालियां और उसे धमकाते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटवारी महेश मंडलोई कुछ दिनों पहले शिकायकर्ता किसान की जमीन से सटी अन्य जमीन का सीमांकन किया था। इसकी शिकायत ने बड़े अधिकारियों से कर दी।

फिर क्या किसान की शिकायत से पटवारी साहब बौखला गए और किसान को खेत पर ही मां बहन की गालियां देने लगे। यहां कि पटवारी साहब अपना इतना आपा खो बैठे कि वह किसी से नहीं डरते हैं और बस तीन महीने की नौकरी बची है। वहीं, इस दौरान जमीन बंटवारे के दोनों पक्ष भी आपस में भीड़ गए और लाठी डंडे चल गए। जब मामला बढ़ गया तो लोगों ने इस विवाद की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

इधर, पटवारी साहब अपने वायरल वीडियो में किसान को धमकाते हुए कह रहे हैं कि ‘तुमने मेरी शिकायत की है, अब देखो क्या होता है।’ यह विवाद शाजापुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित बरवाल ग्राम पंचायत का है। यहां के किसान एक जमीन पर पटवारी महेश मंडलोई के कथित रूप से गलत तरीके से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है।