बॉलीवुड की सिंगर्स नेहा कक्कड़ की सिंगर बहन सोनू कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने कक्कड़ फैंस को हैरान और निराश कर दिया। सोनू कक्कड़ के पोस्ट के अनुसार हर मौके पर साथ-साथ नजर आने वाली भाई-बहन की ये जोड़ी टूट गई है। जी हां, सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्होंने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अपने भाई-बहन से सारे रिश्ते खत्म कर रही हैं। हालांकि, कुछ घंटों बाद सिंगर ने एक्स और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से पोस्ट डिलीट कर दिया है, ऐसे में फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उनकी अपने भाई-बहन से सुलह हो गई है?

सोनू कक्कड़ ने सोशल मिडिया पर लिखा कि ‘मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं।’ पोस्ट के वायरल होने बाद सोशल मिडिया पर बवाल मच गया है, हालांकि कुछ समय बाद सोनू कक्कड़ के द्वारा पोस्ट को डिलीट कर दिया गया |

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया मुंबई में हुए मैडॉक की सालगिरह की पार्टी में हिस्सा लिया इस दौरान उनके साथ उनकी पोती नाओमिका सरन भी नजर आईं। नाओमिका ने तुरंत सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने अपनी दादी के साथ पैपराजी के लिए पोज भी किया।

नाओमिका सरन सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं। नाओमिका रिंकी खन्ना की बेटी हैं, जो खुद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। 21 साल की नाओमिका को पिछले दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था।

नाओमिका सरन भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार जानकारी मुताबिक दिनेश विजन राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पोती नाओमिका सरन और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लाने के लिए तैयार हैं।

मुंबई : लंबे समय से चल रही बीमारी के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल) की सुबह अभिनेता निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में न‍िधन हो गया. उनके न‍िधन के साथ इंड‍ियन फिल्म इंडस्‍ट्री ने एक सच्‍चे दिग्गज को खो दिया. देशभक्ति से भरी भूमिकाओं के लिए प्यार से ‘भारत कुमार’ के नाम से जाने जाने वाले मनोज कुमार का मुंबई में निधन हुआ. उन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु दिल से जुड़ी समस्याओं के कारण हुई.

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी, ‘पूरब और पश्चिम’ फिल्म का गीत ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं…’ आज भी सभी की जुबां पर हैं। उन्हें ‘दो बदन’, ‘हरियाली और रास्ता’ और ‘गुमनाम’ जैसी हिट फिल्मों के लिए भी जाना जाता था।

kesari chapter 2:  अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और R. माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर 3 अप्रैल को जारी किया गया. इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं और एक वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई पर बेस्ड है.

केसरी चैप्टर 2 फिल्म 14 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दिखाई देगी, फेन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है,

केसरी चैप्टर 2 रघु पलाट और पुष्पा पलाट की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर फोक्स्ड है, जो एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने भयानक जलियांवाला बाग नरसंहार के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. रघु पलाट सी शंकरन नायर के परपोते हैं,

 

कॉमेडियन कपिल शर्मा अब नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ लेकर आ रहे हैं। ईद के मौके पर अभिनेता ने अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया, जिसमें कपिल दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे है ।

इंस्टाग्राम पर ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक दोस्तों, केकेपीके2।” वहीं, शेयर किए गए पोस्टर में कपिल दूल्हा के रूप में नजर आए। वह सिर पर सेहरा लगाए दिखे और उनके चेहरे पर हैरत के भाव हैं। शर्मा के साथ पोस्टर में घूंघट काढ़े दुल्हन भी है।

कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म के साथ कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया है।

OpenAI के CEO Sam Altman ने एक बड़ा ऐलान किया है। Ghibli स्टाइल इमेज मेकर सभी यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया गया है। यह टूल, जिसे ChatGPT Image Gen कहा जाता है, इससे यूजर्स अपनी नॉर्मल फोटो को Studio Ghibli के खूबसूरत एनीमेशन स्टाइल में बदल सकते हैं, यह तेजी से सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रहा है

सपना चौधरी अक्सर साड़ी और सूट में नजर आती है लेकिन इस बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जो दर्शकों के बीच काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इन तस्वीरों में सपना काफी हसीन बनकर आई हैं. उनके इस लुक को देख दर्शकों पर बिजलियां गिरा रही हैं, तस्वीरों में सपना चौधरी का लुक काफी हॉट लग रहा है,

सपना चौधरी वैसे तो साधारण लुक में ही नजर आती हैं, लेकिन जब भी वह ग्लैमरस अवतार कैरी करती हैं तो हर कोई उनका लुक देखता ही रह जाता है. इन तस्वीरों पर सपना के फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस को सपना का ये लुक काफी पसंद आ रहा है जिसमे सपना ने ब्लू गाउन पहना हुआ है|

 

 

 बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के लिए पुरी तरह तैयार है। फिल्म 30 मार्च, रविवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग की खबर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

एडवांस बुकिंग में सिकंदर ने कमाए इतने करोड़

एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसका आंकड़ा लगभग 2.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि दिन के अंत तक ये आंकड़ा 4 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। ईद के मौके पर आ रही इस पिक्चर की एडवांस बुकिंग, 26 मार्च की सुबह खुली है। 26 मार्च दोपहर 3 बजे तक ‘सिकंदर’ की लगभग 78 हजार टिकट बिक चुकी हैं। इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग का आंकड़ा लगभग 2.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

बता दें कि, फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा सत्यराज भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। सलमान खान को आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। नवंबर 2023 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी।

ENTERTAINMENT DESK:  आज हम बात करेंगे हास्य के बदलते स्वरूप की । वह हास्य जो कभी समाज का आईना हुआ करता था, लेकिन आज डबल मीनिंग, फूहड़ता और अश्लीलता में उलझकर रह गया है ।

क्या हंसाने के लिए अब सिर्फ अश्लील मजाक ही बचा है ?

एक दौर था जब हास्य सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं था, बल्कि यह समाज को एक नई दिशा देने वाला माध्यम भी था। हरिशंकर परसाई, शरद जोशी जैसे व्यंग्यकारों की लेखनी, जसपाल भट्टी की व्यंग्यात्मक कॉमेडी, और राजू श्रीवास्तव की सहज हास्य कला, लोगों को सिर्फ हंसाती नहीं थी, बल्कि उन्हें सोचने पर मजबूर भी करती थी। लेकिन समय बदला, सिनेमा और कॉमेडी के मायने बदले, और इसके साथ ही हास्य की परिभाषा भी बदल गई।

90 के दशक में कॉमेडी का नया चेहरा

90 के दशक में गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और कई अन्य सितारों की फिल्मों ने शॉर्टकट एंटरटेनमेंट का रास्ता अपनाया। अश्लील गानों और डबल मीनिंग डायलॉग्स से भरपूर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई।

“चोली के पीछे क्या है?”
“सारे लड़के कर रहे हैं छोरी…”
“खुद को क्या समझती है… बहुत तेज है…”

ऐसे गानों और संवादों ने मनोरंजन को हल्के स्तर पर पहुंचा दिया। सिनेमा और हास्य का एक नया रूप सामने आया, जिसमें हंसी का मतलब केवल मसालेदार संवादों और भद्दे मजाकों से हंसाना बन गया।

स्टैंड-अप कॉमेडी का दौर

इसके बाद स्टैंड-अप कॉमेडी का दौर आया। राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, एहसान कुरैशी जैसे कॉमेडियन्स ने मंच पर अपनी कला दिखाई। लेकिन यहां भी धीरे-धीरे हल्की अश्लीलता घुलने लगी।

2014 के बाद कपिल शर्मा ने इस फॉर्मेट को पूरी तरह से मेनस्ट्रीम बना दिया। उनके शो में दादी, बुआ, साली-जीजा जैसे रिश्तों पर भद्दे जोक्स को खूब तवज्जो मिली।

सोशल मीडिया और OTT ने बदला ट्रेंड

तकनीक बदली, और सोशल मीडिया, OTT और पॉडकास्ट के दौर में हास्य और भी ज्यादा बदल गया।

आज के कई नए कॉमेडियन्स डबल मीनिंग कंटेंट को “ट्रेंडी” और “कूल” मानते हैं। हर वाक्य में हल्की फुहड़ता डालकर वह खुद को मॉडर्न कॉमेडियन मानने लगे हैं।

तो असली सवाल यह है—क्या यही असली हास्य है?
क्या हमने हास्य का असली उद्देश्य खो दिया है?

क्या हमें जसपाल भट्टी, परसाई और शरद जोशी जैसे महान कलाकारों की वो कला नहीं याद करनी चाहिए, जो न सिर्फ हंसाती थी, बल्कि समाज की विसंगतियों को उजागर भी करती थी?

क्या हंसी का मतलब सिर्फ अश्लील मजाक और द्विअर्थी संवाद रह गया है?

सोचिएगा जरूर !

 

Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का निकला। वह भारत में हिंदू बनकर रह रहा था।

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी भारत में अलग-अलग जगहों पर हिंदू बनकर रह रहा था और उसके पास से कोई दस्तावेज भी नहीं निकला। आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद है और वह भारत में बिजॉय दास और विजय दास बनकर रह रहा था। साथ ही उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे यह साबित हो सकें कि वह भारत का नागरिक है। मुंबई पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे अधिक पूछताछ का पुलिस को समय नहीं मिला है। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उसकी कस्टडी मांगेगी।

साथ ही पुलिस ने दावा कि वह 6 महीने पहले ही मुंबई और एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था। वहीं ठाणे के बार में भी काम कर चुका है। डीसीपी दीक्षित गेदम का दावा हैं कि वह हमले की दिन सैफ के घर पहली बार घुसा था।