बॉलीवुड की सिंगर्स नेहा कक्कड़ की सिंगर बहन सोनू कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने कक्कड़ फैंस को हैरान और निराश कर दिया। सोनू कक्कड़ के पोस्ट के अनुसार हर मौके पर साथ-साथ नजर आने वाली भाई-बहन की ये जोड़ी टूट गई है। जी हां, सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्होंने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अपने भाई-बहन से सारे रिश्ते खत्म कर रही हैं। हालांकि, कुछ घंटों बाद सिंगर ने एक्स और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से पोस्ट डिलीट कर दिया है, ऐसे में फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उनकी अपने भाई-बहन से सुलह हो गई है?

सोनू कक्कड़ ने सोशल मिडिया पर लिखा कि ‘मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं।’ पोस्ट के वायरल होने बाद सोशल मिडिया पर बवाल मच गया है, हालांकि कुछ समय बाद सोनू कक्कड़ के द्वारा पोस्ट को डिलीट कर दिया गया |

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया मुंबई में हुए मैडॉक की सालगिरह की पार्टी में हिस्सा लिया इस दौरान उनके साथ उनकी पोती नाओमिका सरन भी नजर आईं। नाओमिका ने तुरंत सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने अपनी दादी के साथ पैपराजी के लिए पोज भी किया।

नाओमिका सरन सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं। नाओमिका रिंकी खन्ना की बेटी हैं, जो खुद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। 21 साल की नाओमिका को पिछले दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था।

नाओमिका सरन भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार जानकारी मुताबिक दिनेश विजन राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पोती नाओमिका सरन और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लाने के लिए तैयार हैं।

मुंबई : लंबे समय से चल रही बीमारी के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल) की सुबह अभिनेता निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में न‍िधन हो गया. उनके न‍िधन के साथ इंड‍ियन फिल्म इंडस्‍ट्री ने एक सच्‍चे दिग्गज को खो दिया. देशभक्ति से भरी भूमिकाओं के लिए प्यार से ‘भारत कुमार’ के नाम से जाने जाने वाले मनोज कुमार का मुंबई में निधन हुआ. उन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु दिल से जुड़ी समस्याओं के कारण हुई.

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी, ‘पूरब और पश्चिम’ फिल्म का गीत ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं…’ आज भी सभी की जुबां पर हैं। उन्हें ‘दो बदन’, ‘हरियाली और रास्ता’ और ‘गुमनाम’ जैसी हिट फिल्मों के लिए भी जाना जाता था।

kesari chapter 2:  अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और R. माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर 3 अप्रैल को जारी किया गया. इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं और एक वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई पर बेस्ड है.

केसरी चैप्टर 2 फिल्म 14 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दिखाई देगी, फेन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है,

केसरी चैप्टर 2 रघु पलाट और पुष्पा पलाट की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर फोक्स्ड है, जो एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने भयानक जलियांवाला बाग नरसंहार के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. रघु पलाट सी शंकरन नायर के परपोते हैं,

 

कॉमेडियन कपिल शर्मा अब नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ लेकर आ रहे हैं। ईद के मौके पर अभिनेता ने अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया, जिसमें कपिल दूल्हे के लिबास में नजर आ रहे है ।

इंस्टाग्राम पर ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक दोस्तों, केकेपीके2।” वहीं, शेयर किए गए पोस्टर में कपिल दूल्हा के रूप में नजर आए। वह सिर पर सेहरा लगाए दिखे और उनके चेहरे पर हैरत के भाव हैं। शर्मा के साथ पोस्टर में घूंघट काढ़े दुल्हन भी है।

कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म के साथ कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया है।

 बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के लिए पुरी तरह तैयार है। फिल्म 30 मार्च, रविवार के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर और एडवांस बुकिंग की खबर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

एडवांस बुकिंग में सिकंदर ने कमाए इतने करोड़

एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसका आंकड़ा लगभग 2.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि दिन के अंत तक ये आंकड़ा 4 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। ईद के मौके पर आ रही इस पिक्चर की एडवांस बुकिंग, 26 मार्च की सुबह खुली है। 26 मार्च दोपहर 3 बजे तक ‘सिकंदर’ की लगभग 78 हजार टिकट बिक चुकी हैं। इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग का आंकड़ा लगभग 2.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

बता दें कि, फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा सत्यराज भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। सलमान खान को आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। नवंबर 2023 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी।

Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का निकला। वह भारत में हिंदू बनकर रह रहा था।

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी भारत में अलग-अलग जगहों पर हिंदू बनकर रह रहा था और उसके पास से कोई दस्तावेज भी नहीं निकला। आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद है और वह भारत में बिजॉय दास और विजय दास बनकर रह रहा था। साथ ही उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे यह साबित हो सकें कि वह भारत का नागरिक है। मुंबई पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे अधिक पूछताछ का पुलिस को समय नहीं मिला है। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उसकी कस्टडी मांगेगी।

साथ ही पुलिस ने दावा कि वह 6 महीने पहले ही मुंबई और एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था। वहीं ठाणे के बार में भी काम कर चुका है। डीसीपी दीक्षित गेदम का दावा हैं कि वह हमले की दिन सैफ के घर पहली बार घुसा था।

Om Puri Death Anniversary : कहते है ना कि एक आर्टिस्ट की कोई सरहद नहीं होती। वह सबका होता है। अपनों से ज्यादा परायो का अपना। ऐसे ही एक विलक्षण कलाकार थे ओम पूरी साहब। उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें भारत ही नहीं पाकिस्तान के कलाकारों ने याद किया है।

पाकिस्तानी फिल्म निर्माता नबील कुरैशी ने उन्हें याद करते हुए उनकी दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ओम साहब को याद करते हुए लिखा कि मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे महज 30 साल की उम्र में एक असाधारण अभिनेता को डायरेक्ट करने मौका मिला। उन्होंने लिखा कि उनका शिल्प (craft) जीवन से बड़ा था और इससे ज्यादा उनका दिल बड़ा था। वे बेहद प्यारे, केयरगिवर्स, गर्मजोशी से भरे और बाकी सब से ऊपर एक दयालु इंसान थे।


ओम पूरी के साथ पाकिस्तानी फिल्म निर्माता नबील कुरैशी। चित्र: सोशल मीडिया

नबील आगे लिखते हैं कि ओम साहब की भारत, पाकिस्तान और दुबई में अविस्मरणीय यादें हैं। वे खाने के सच्चे शौक़ीन और अकल्पनीय मेहमाननवाजी थे। फरवरी 2017 को दुबई में हुई उनसे मुलाकात को याद करते हुए नबील कहते हैं कि ‘मैं कभी-कभी भूल जाता था कि मैं एक जीवित किंवदंती के साथ बैठा था और मैं उनकी रिआयत को हल्के में लेता था। लेकिन यह सब मेरे लिए सुगम और सुनम्य था। फिल्म मेकर फ़िज़ा मिर्ज़ा और मैं उनकी गर्मजोशी और बुद्धिमत्ता को अक्सर याद करते हैं। ओम पुरी जी सीमाओं से परे एक व्यक्ति थे। पीस और ह्यूमैनिटी के लिए खड़े रहे ओम पूरी साहब हमारी सांझी विरासत हैं और उनकी यादें हमारे दिलों में अंकित रहेंगी।”

बता दें कि नबील कुरैशी निर्देशित 2016 की पाकिस्तानी फिल्म ‘एक्टर इन लॉ’ में ओम पूरी साहब ने अभिनय किया था।

MUMBAI: 13 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ भारतीय सिनेमा में एक अनोखा प्रयोग है। यह फिल्म न केवल पिछले साल की चर्चित फिल्म ‘12th फेल’ की मेकिंग पर आधारित है,बल्कि एक प्रॉपर फिल्म के तौर पर इसे प्रस्तुत किया गया है।

‘कैसे बनी ‘जीरो से रीस्टार्ट’

– विधु विनोद चोपड़ा की टीम ने ‘12th फेल’ की शूटिंग के दौरान हर छोटे-बड़े पल को कैमरे में कैद किया था।
– विधु को जब इन बिहाइंड द सीन्स (BTS) फुटेज को देखा, तो उन्होंने महसूस किया कि इन पलों में एक पूरी कहानी छुपी है।
– उन्होंने इन वीडियो को एक फिल्म के रूप में कंपाइल किया और इसे नाम दिया ‘जीरो से रीस्टार्ट’।

फिल्म का नाम ‘जीरो से रीस्टार्ट’ क्यों ?

– यह फिल्म दिखाती है कि कैसे ‘12th फेल’ जैसी कहानी, जिसे शुरुआत में सबने नकार दिया था, आखिरकार सफलता की कहानी बन गई।
– विधु का मानना है कि कई बार जीवन में शून्य से शुरुआत करनी पड़ती है और यही ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का संदेश है।

विधु विनोद चोपड़ा के 3 सिद्धांत

विधु विनोद चोपड़ा अपनी हर फिल्म में तीन मूल सिद्धांतों को लागू करते हैं:
1. एंटरटेनमेंट – लोगों का मनोरंजन करना।
2. एजुकेशन – दर्शकों को कुछ सीख देने का प्रयास करना।
3. एलिवेट – आगे बढ़ने की प्रेरणा देना।

‘जीरो से रीस्टार्ट’ तीसरे सिद्धांत, एलिवेट को बखूबी प्रस्तुत करती है। यह उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानते और शुरुआत करने की हिम्मत रखते हैं।

‘12th फेल’ की कहानी का असर

‘12th फेल’ आईपीएस मनोज शर्मा की संघर्षपूर्ण जिंदगी पर आधारित थी। इसने साबित किया कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
– शुरुआत में स्क्रिप्ट को नकारे जाने के बावजूद विधु विनोद चोपड़ा ने इसे फिल्म का रूप दिया।
– वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म ने सफलता पाई और लोगों के जीवन में एक गहरा प्रभाव छोड़ा।

 

‘जीरो से रीस्टार्ट’ का महत्व

– यह भारतीय सिनेमा में पहली बार हुआ कि किसी फिल्म की मेकिंग को एक अलग फिल्म के रूप में पेश किया गया है।
– यह फिल्म न केवल फिल्ममेकर्स के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि आम दर्शकों के लिए भी यह संघर्ष, भरोसे और नए सिरे से शुरुआत करने की कहानी है।

विधु विनोद चोपड़ा: जुनून और पागलपन का प्रतीक

72 साल के विधु विनोद चोपड़ा खुद मानते हैं कि उनके अंदर का “पागलपन” उन्हें युवा बनाए रखता है।
उनका यही जज्बा उनकी फिल्मों में झलकता है, चाहे वह ‘मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’* हो या अब  ‘जीरो से रीस्टार्ट’।

‘जीरो से रीस्टार्ट’ यह संदेश देती है कि असफलता या ठुकराए जाने के बावजूद हार न मानें। जब भी जीवन में चुनौतियां आएं, तो पूरी ताकत के साथ फिर से शुरुआत करें।

MUMBAI: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट हाल ही में मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक अनोखे अंदाज में नजर आईं। ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए आलिया ने अपनी लग्जरी कार छोड़कर ऑटो से सफर किया।

ट्रैफिक से बचने के लिए लिया जेटी और ऑटो का सहारा

आलिया को वर्सोवा जेटी पर देखा गया, जहां से उन्होंने नाव से सफर कर आगे के लिए ऑटो पकड़ा। इस दौरान आलिया कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने स्ट्राइप्ड ओवरसाइज शर्ट और पैंट पहना हुआ था। बताया जा रहा है कि यह कदम उन्होंने समय बचाने के लिए उठाया।

मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए कई सेलेब्रिटी वर्सोवा जेटी का इस्तेमाल करते हैं। जेटी राइड से वे शूटिंग स्थलों तक पहुंचने का समय लगभग 90 मिनट तक कम कर लेते हैं। आलिया के अलावा कन्नड़ सुपरस्टार यश और कियारा आडवाणी भी इस रूट का इस्तेमाल कर चुके हैं।

फोटो बनी सोशल मीडिया का आकर्षण

आलिया भट्ट की यह सादगी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस हरकत को खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में आलिया ने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह अपने घर पर क्रिसमस ट्री सजाती नजर आईं। उन्होंने ट्री को पति रणबीर कपूर, बेटी राहा और परिवार के नाम के स्टिकर्स से सजाया।

आखिरी फिल्म ‘जिगरा’ में दिखीं थीं आलिया

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म *‘जिगरा’* थी। वसन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना मुख्य भूमिका में थे। शोभिता धुलिपाला और मनोज पाहवा जैसे सितारों से सजी यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी।