Drama Pakistani: पाकिस्तानी सीरियल्स भारत में बेहद लोकप्रिय है। इनकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है, पाकिस्तानी नाटक रोमांस, मानवीय भावनाओं ओत-प्रोत रहते हैं।

आज हम आपको पाकिस्तान के बेहतरीन और दिल को छू लेने वाले ऐसे नाटकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको यूट्यूब (Youtube) पर आसानी से देख सकते हैं। इस वजह से आप विभिन्न ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन से बच जाएंगे।

आसानी से उपलब्ध यह आपका भरपुर मनोरंजन करेंगे। यदि मारधाड़ और एक्शन फिल्मों से बोर हो चुके हैं तो यह नाटक आपके लिए बेहद सुकून दायक होंगे। तो आइए जानते हैं इन नाटकों के बारे में-

#0.1. कभी मैं, कभी तुम (Kabhi Main Kabhi Tum)

शारजीना और मुस्तफा की बेहद भावुक कहानी को फिल्माया गया है। चित्र: सोशल मीडिया

यह बेहद ही शानदार नाटक है। इसमें शारजीना और मुस्तफा की बेहद भावुक कहानी को फिल्माया गया है। दरअसल, दोनों कि विपरीत परिस्थितियों में शादी हो जाती है। अंततः शारजीना और मुस्तफा में सच्चा इश्क़ हो जाता है। इस ड्रामा में हनिया अमीर और फहद मुस्तफा अहम् भूमिका में हैं। इस नाटक का प्लॉट बेहद सुन्दर है।

#2.कुछ अनकही (Kuch Ankahi)


सजल अली और बिलाल अब्बास खान ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। चित्र: सोशल मीडिया

इस नाटक का प्लॉट कमाल है। इसमें अभिनेत्री सजल अली और अभिनेता बिलाल अब्बास खान ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। दोनों रियल एस्टेट एजेंट्स है और एक दूसरे के पेशेवर दुश्मन हैं। इसके बावजूद दोनों में बेइंतहा प्यार हो जाता है। वहीं, यह नाटक वीमेन एम्पॉवरमेंट, बॉडी शेमिंग, महिलाओं के प्रॉपर्टी पर धार्मिक और कानूनी अधिकार और शादी के लिए लड़कियों का पीछा करना जैसे सामाजिक मुद्दें बखूबी उठाए गए है।

#3. दिल्लगी या दिल लगी (Dillagi or Dil Lagi)

दिल्लगी या दिल लगी एक पारिवारिक नाटक है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। चित्र: सोशल मीडिया

इस पारिवारिक नाटक की जितनी तारीफ की जाए कम है। इसका प्लॉट आज की भागमभाग ज़िंदगी में ताज़ी हवा के झोंके की तरह सुकून देगा। दिल्लगी दो जिद्दी व्यक्तियों की लाजवाब कहानी है। दरअसल, दोनों किरदार ज़िंदगी के कई अजीब अजीब मोड़ पर मिलते हैं, लेकिन एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं। अनमोल और मोहिद की यह कहानी आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

#4. हब्स (Habs)

हब्स का मतलब हिंदी में उमस होता है। चित्र: सोशल मीडिया

हब्स का मतलब हिंदी में उमस होता है। पाकिस्तान टीवी इंडस्ट्री का यह शानदार नाटक है। इसमें अभिनेत्री उशना शाह और अभिनेता फ़िरोज़ खान ने अहम भूमिका निभाई हैं। इस नाटक की कहानी भी ‘कभी मैं, कभी तुम’ सीरियल की तरह है, जिसमें उशना और फ़िरोज़ की कठिन परिस्थितियों में शादी हो जाती है। लेकिन दोनों में प्यार हो जाता हैं।

#5. जिंदगी गुलजार है (Zindagi Gulzar Hai)


ज़िंदगी गुलज़ार है पाकिस्तानी के क्लासिक ड्रामा में शामिल हैं। चित्र: सोशल मीडिया

ज़िंदगी गुलज़ार है पाकिस्तानी के क्लासिक ड्रामा में शामिल हैं। इसकी कहानी कशफ़ और ज़रून के इर्द-गिर्द बुनी गई है। कॉलेज में दोनों के बीच रोमांस होता है, इसके बाद में सच्चा प्यार हो जाता है। रोमांटिक रिलेशनशिप की जटिलताओं को बेहद मार्मिक तरीके से फिल्माया गया है।

MUMBAI: कुछ ही दिनों पहले रिलीज़ हुई बिग बजट फिल्म को दर्शको ने पूरी तरह से नकार दिया है । हम बात कर रहे है फिल्म कंगुआ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी कमाल नहीं दिखा पा रही है । हालांकि इस फिल्म को सफल बनाने के लिए मेकर्स के द्वारा हर संभव प्रयास किए गए है ।

किसी भी फिल्म का चलना या ना चलना दर्शकों पर निर्भर करता है । दर्शको को अगर फिल्म पसंद आती है तो फिल्म ज़रूर चलती है ऐसा हमेशा से देखा गया है की एक फिल्म की नैया को पार लगाने के लिए उसकी कहानी का दमदार होना बहुत ज़रूरी है अगर ऐसा ना हो वह फिल्म का चलना बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसा ही कुछ है फिल्म कंगुआ के साथ । यह फिल्म दर्शको को सिनेमा घरों तक खींच कर लाने में असफल साबित हुई है ।

7 देशों में हुई फिल्म की शूटिंग

फिल्म कंगुआ को शिवा ने डायरेक्ट किया है इसकी शूटिंग 7 देशों में की गई है । मेकर्स के द्वारा VFX पर बहुत पैसा भी खर्च किया गया है । बताया जा रहा है की फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है ।

फिल्म में है कई बड़े चेहरे

इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या ने हीरो का किरदार निभाया है । इसके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी,बीएस अविनाश,आनंदराज,वसुंधरा कश्यप,जगपति बाबू,योगी बाबू,प्रकाश राज और अन्य सितारों ने काम किया है ।

बॉबी देओल ने निभाया विलेन का किरदार 

फिल्म कंगुआ में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया है । फिल्म में उनके किरदार से ज़्यादा उनके लुक की चर्चा हो रही है । फिल्म में बॉबी देओल और हीरो सूर्या के बीच टक्कर देखने को मिलती है ।

 

MUMBAI: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 का क्रेज दर्शकों में अब भी कम नहीं हुआ है । सोमवार को अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई थी,लेकिन बुधवार को एक बार फिर से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है। अब फिल्म के 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दोनों ही फिल्मों ने एक ही दिन यानी 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी । जहां एक ओर वीकेंड पर रफ्तार पकड़ने वाली सिंघम अगेन ने वर्किंग डे पर मुश्किल से कमाई की,वहीं भूल भुलैया 3 का खुमार 20 दिनों बाद भी दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है ।

वीकेंड के बाद सोमवार को विद्या बालन और कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म के कदम जरूर डगमगाए थे,लेकिन अब एक बार फिर से इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार को बनाए रखा है । आइए जानते हैं कि बुधवार को भूल भुलैया 3 ने कितनी कमाई की ।

बुधवार को ‘भूल भुलैया 3’ के कलेक्शन में उछाल

फिल्म में अंजुलिका-मंजुलिका के जाल में फंसे ‘रूह बाबा’ की कहानी को निर्देशक अनीस बज्मी ने मनोरंजन के रूप में पेश किया है। हालांकि, शुरुआत में फिल्म की कहानी थोड़ी धीमी लगती है, लेकिन क्लाइमैक्स के दौरान ऑडियंस ने खुद को तालियां बजाने से नहीं रोका।

फिल्म का क्लाइमैक्स ही एक अहम कारण है, जिसने दर्शकों को थिएटर तक खींचने में मदद की। रविवार को लगभग 6 करोड़ की कमाई करने वाली भूल भुलैया 3 की सोमवार को कमाई अचानक गिरकर सिर्फ 1.85 करोड़ तक पहुंच गई, जिससे ऐसा लगा जैसे फिल्म की नैया डूब रही हो।

हालांकि, मंगलवार के बाद कमाई का पासा पूरी तरह पलट गया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर इस फिल्म ने बुधवार को 2.25 करोड़ की कमाई की, जो 20वें दिन के हिसाब से बहुत अच्छा प्रदर्शन है।

300 करोड़ की तरफ बढ़ते कदम

भूल भुलैया 3 ने कमाई के मामले में सिंघम अगेन को काफी पीछे छोड़ दिया है। पहले ही वर्ल्डवाइड, भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने 350 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है और अब इंडिया में भी फिल्म 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश करने की दिशा में बढ़ रही है।

हालांकि, इस फिल्म के रास्ते में सिंघम अगेन,द साबरमती रिपोर्ट और कंगुवा जैसी फिल्में रुकावट डालने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पुष्पा 2 की रिलीज से पहले भूल भुलैया 3 के पास अच्छा मौका है ज्यादा कमाई करने का । इस फिल्म ने 20 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 257.25 करोड़ का बिजनेस किया है।

MUMBAI: ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू शादी के लगभग तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं । एआर रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है । पत्नी के मुताबिक वो इस रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थी । जिसे संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है । इसलिए उन्होंने इसे तोड़ने का फैसला लिया है ।

ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू शादी के लगभग तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं । सायरा की वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कपल के तलाक की अनाउंसमेंट कर प्राइवेसी की मांग की है । कुछ समय बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर इसे कन्फर्म किया है ।

लगभग 3 दशक में टूटा रिश्ता

एआर रहमान के प्रशंसकों के लिए ये खबर किसी बेहद शॉकिंग है । लेकिन पब्लिक नोट के मुताबिक कपल के अलग होने का फैसला अचानक लिया फैसला नहीं है । लंबे वक्त की सोच समझ के बाद इस नतीजे पर पंहुचा गया है । सायरा ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि वो अब रिश्ते को नहीं बचा सकती थी ।  प्रेस रिलीज़ में बताया गया की शादी के कई सालों के बाद, सायरा ने अपने पति ए.आर.रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है । ये निर्णय उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है । एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे कोई भी पक्ष इस समय कम कर पाने में सक्षम नहीं है । सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने ये निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है ।

कपल के तीन बच्चे भी है

एआर रहमान और सायरा की शादी वर्ष 1995 में हुई थी । कपल के तीन बच्चे भी है जिनका नाम है खतीजा,रहीमा,आमीन । एआर रहमान ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था । दोनों में काफी कल्चरल मतभेद थे लेकिन बावजूद इसके वो अपना रिश्ता बखूबी से निभा रहे थे ।

 

 

MUMBAI: गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है । इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी की है । फिल्म की सराहना के बाद अब भाजपा मध्यप्रदेश में इसको प्रमोट करने में जुट गई है । प्रदेश में बीजेपी के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में इसकी सच्चाई जनता तक पहुचाएंगे । महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच गुजरात के गोधरा कांड ने एक फिल्म के जरिए जोरदार एंट्री की है । इस कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है ।

गोधरा कांड पर बेस्ड है फिल्म
27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों पर निर्माता एकता कपूर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बनाई है । यह फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है,जिसे दर्शकों का मिला-जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा है कि अच्छी बात है कि उसकी सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें । एक फेक नैरेटिव (झूठी कहानी) सीमित समय तक ही चल सकता है ।

अमित शाह ने भी सराहना की
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की जमकर सराहना की है । अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया,जिसमें उन्होंने कहा कि ”इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शक्तिशाली ईकोसिस्टम कितनी ताकत से प्रयास करता है,लेकिन वह सच को हमेशा के लिए अंधेरे में छिपा नहीं सकता । ‘ शाह ने आगे लिखा, ‘फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अतुलनीय साहस के साथ इस ईकोसिस्टम को नकारा है और उस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम के सच को दिन के उजाले में सबके सामने उजागर कर दिया है।’

फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी की हो रही तारीफ
इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है । और अगर बात दूसरे कलाकारों की करे तो सभी ने अपने रोल के साथ न्याय किया है । लेकिन इस फिल्म की असली जान विक्रांत मेसी ही है । एक्टर हमेशा कुछ ना कुछ नया लेकर आते है और फिर अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीत लेते है । इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला । इसके पहले भी 12th फेल में एक्टर में शानदार अभिनय किया था ।

 

 

मुंबई। गदर 2 की सफलता के बाद अभिनेता सनी देओल के तेवर बदल गए हैं। वे अब फिल्म निर्माताओं से भारी भरकम फीस की डिमांड कर रहे हैं। दरअसल, जब से उनकी फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से सनी देओल ने दर्शकों के बीच अपना स्टारडम हासिल कर लिया है। यही वजह है कि पिछले कुछ हफ्तों की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सनी अब अपनी फीस के रूप में प्रति फिल्म 50 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। अभिनेता ने इन्हीं अटकलों का जवाब एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए दिया है।

क्या सनी देओल (Sunny Deol) प्रति फिल्म ₹50 करोड़ लेते हैं?
एक टीवी चैनल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। हालांकि उन्होंने कि यह फिल्म निर्माता तय करेगा कि वह कितना कमाता है, इसके आधार पर कितनी फीस देता है। जब सनी से पूछा गया कि क्या ₹500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मतलब है कि हीरो ₹50 करोड़ चार्ज कर सकता है। इस सवाल पर अभिनेता ने जवाब दिया कि वह (प्रोड्यूसर) तय करेगा कि वह कितनी फीस दे सकता है।

गदर 2 (Gadar 2) के लिए सनी देओल की फीस
जब गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ की ओर बढ़ना शुरू किया, तो फिल्म के बजट और सनी की फीस के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही है। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई की लेकिन ज्यादा इन्वेस्टमेंट के कारण मुनाफा नहीं कमा पाई। हालांकि, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पिछले महीने सभी अफवाहों का खंडन किया हैं। उन्होंने बताया कि सनी देओल ने फिल्म के लिए अपनी फीस से ‘समझौता’ किया है।

गदर 2 की कहानी (Gadar 2 Story)
बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर 2 उनकी 2001 की फिल्म गदर एक प्रेम कथा का अगला पार्ट है। इस फिल्म में सनी तारा सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं, वहीं अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा सकीना और जीते की अपनी भूमिकाओं में हैं। 1970 के दशक पर आधारित, गदर 2 भारत और पाकिस्तान के बीच सामाजिक और राजनीतिक तनाव को भी दर्शाता है।