जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए TATA IPL 2025 के 47वें मुक़ाबले RR और GT आमने-सामने थी गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का विशाल लक्ष्य राजस्थान को दिया लेकिन लक्ष्य का पीछा करने आये 14 साल 35 दिन की उम्र के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया|

इस मुकाबले में वैभव ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाएं, बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुवे चौके के साथ महज़ 17 गेंदों में वैभव ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद ताबड़-तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुवे छक्के के साथ 35 गेंदों में एक शानदार शतक लगाया यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक बना, इस बीच वैभव ने 7 चौके और 11 छक्के लगाए,

इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक और शतक लगाने वाले खिलाडी बन गए, मैच के दौरान वैभव ने सभी बड़े गेंदबाज़ो की खूब पिटाई की और इशांन शर्मा के एक ओवर में वैभव ने 28 रन ढोक दिए इसके अलावा मोहम्मद सिराज, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुन्दर, करीम जन्नत लगभग सभी अंतराष्ट्रीय और अनुभवी गेंदबाज़ों के सामने बेखौफ और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की|

वैभव सूर्यवंशी अपनी पारी में एक रन और जोड़कर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए और इसके साथ ही आईपीएल के 18 सालों में देखी गई अब तक की सबसे अद्भुत पारी समाप्त हो गई और स्टेडियम में मौजूद हर शक़्स खड़ा हो गया और वैभव सूर्यवंशी के लिए तालिया बजाने को मजबूर हो गया |

वैभव के इस तूफानी शतक की कई दिग्गज ने प्रशंसा की

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “वैभव का बेख़ौफ़ तरीका, बल्ले की तेज़ी, गेंद की लंबाई को तुरंत भांपना, और अपने शॉट में पूरी ताक़त झोंक देना, उनकी बहुत अच्छी पारी का ये ही जादुई फ़ॉर्मूला था, बहुत बढ़िया खेले वैभव!”

यशस्वी जायसवाल ने कहा, “आज वो पूरे रंग में थे और मैं दूसरे छोर से उनके शॉट्स को एन्जॉय कर रहा था.”

युवराज सिंह ने लिखा, “आप 14 साल की उम्र में ये क्या कर रहे थे? ये बच्चा तो बिना पलक झपकाए दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों को चुनौती दे रहा है! वैभव सूर्यवंशी- ये नाम याद कर लीजिए! बेख़ौफ़ अंदाज़ में खेलना. नई पीढ़ी को इस तरह चमकते देखकर गर्व है!”

यूसुफ़ पठान ने लिखा, “नन्हे वैभवसूर्यवंशी को ढेरों बधाइयां, जिन्होंने मेरे द्वारा बनाया गया किसी भी भारतीय के सबसे तेज़ IPL शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया! यह देखना और भी ख़ास है क्योंकि ये कारनामा उन्होंने उसी टीम के लिए खेलते हुए किया, जैसा मैंने किया था. इस फ़्रेंचाइज़ी में सचमुच युवाओं के लिए कुछ जादू है. अभी लंबा सफ़र तय करना है, चैम्पियन!

वही रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, और अन्य कई खिलाड़ियों ने वैभव की प्रशंसा में इंट्राग्राम स्टोरी लगाई |

मुंबई: MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वही RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाए जिसमे विराट कोहली (67 रन) और कप्तान रजत पाटीदार (64 रन) ने अर्धशतक जमाए। जितेश शर्मा ने नाबाद 40 और देवदत्त पडिक्कल ने 37 रन का योगदान दिया मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके एक विकेट विग्नेश पुथुर को मिला।

जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या (42 रन) और तिलक वर्मा (56 रन) ने 34 बॉल पर 89 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को गेम में बनाए रखा, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम हार गई। बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट झटके। यश दयाल और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. धवन को एक बार फिर प्यार हो गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप मैच में भारत के बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान धवन को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था. स्टेडियम से दोनों की कई फोटोज और वीडियोज सामने आए थे. बाद में पता चला कि ये आयरलैंड की सोफी शाइन हैं.

शिखर धवन ने अपने रिलेशन को लेकर एक शो में कहा कि हां मैं लाइफ में आगे बढ़ गया हूं. मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं प्यार के मामले में बदकिस्मत था. बल्कि, मेरी पसंद कम अनुभव से आई थी. लेकिन अब, मेरे पास अनुभव है और वह काम आएगा. यह मेरे लिए सीखने का एक अवसर था. मैं हमेशा प्यार में रहता. मैं जानता हूं कि क्रिकेट में बाउंसर से कैसे बचना है और मैं जानता हूं कि अब आप मुझ पर बाउंसर फेंक रहे हैं. लेकिन मैं पकड़ा नहीं जाऊंगा. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. लेकिन कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है. अब आप इसका पता लगा सकते हैं.

कोलकत्ता : डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. पहले 3 में से 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपने घर ईडन गार्डन्स पहुंचते ही उसने वापसी की और 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों के बड़े अंतर से हराया. कोलकाता की टीम के आगे सनराइजर्स हैदराबाद काफी कमजोर नजर आ रही थी. कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया. कोलकाता ने चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की है वहीं हैदराबाद के खिलाफ उसकी लगातार चौथी जीत है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 200 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने महज 29 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए. कप्तान रहाणे ने 27 गेंदों में 38 और रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से लक्ष्य पीछा करने आये ट्रेविस हेड महज 4 रन ही बना सके. अभिषेक शर्मा ने 2 ही रन बनाए. ईशान किशन भी 2 रन बनाकर निपट गए. नीतीश रेड्डी ने 19 रनों की पारी खेली. कामिंडु मेंडिस ने 27 रन बनाए.सबसे ज्यादा 33 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए और इस प्रकार हैदराबाद 120 रनों पर ही सिमट गई

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सुपरजायंट्स ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए। मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम और ऋषभ पंत शुरुआती 5 ओवर में ही पवेलियन लौट गए। यहां से टीम कमबैक ही नहीं कर सकी और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

बाद में प्रभसिमरन सिंह की तेज बैटिंग के दम पर पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

पंजाब से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। बैटिंग में प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 69 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52 और नेहल वाधेरा ने 43 रन बनाए। लखनऊ से दिग्वेश राठी ने 2 विकेट लिए। निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बडोनी ने 41 रन बनाए।

 

मुंबई: मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 18वें सीजन में पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए KKR 116 रन पर सिमट गई। मुंबई ने 13वें ओवर में टारगेट आसानी से हासिल कर लिया।

मैच के हीरो

चौथे ओवर में पहली ही गेंद पर अश्वनी कुमार ने रहाणे को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने फिर रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के बड़े विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया

अश्वनी ने कहा

खुश हूं, शुरुआत में प्रेशर था, लेकिन टीम ने बहुत अच्छा महसूस कराया। मैच से पहले बस एक केला खाया था, प्रेशर था, लेकिन ज्यादा भूख नहीं लग रही थी। कप्तान हार्दिक ने मुझे बस अपना डेब्यू एंजॉय करने के बारे में कहा। उन्होंने मुझे बॉडी लाइन शॉर्ट पिच बॉलिंग करने की सलाह दी, जो मेरे काम आई। मेरे गांव में हर कोई मैच देख रहा होगा। सभी मेरे डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। भगवान की कृपा से मुझे आज मौका मिला।

अहमदाबाद|  IPL 2025 के 9वें मुकाबले में आज 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस और 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी,
इस सीजन गुजरात ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 11 रनों से हार मिली थी। वहीं, मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर मौजूदा सीजन में अपना खाता खोलना चाहेंगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत सहायक है। यहां अब तक IPL के 36 मैच खेले गए हैं। 16 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 20 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां का हाईएस्ट स्कोर 243/5 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन में गुजरात के खिलाफ बनाया था।

पॉसिबल प्लेइंग-12

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), ​​​​​​साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान/ईशांत शर्मा, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा, ग्लेन फिलिप्स।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ​​​​​​रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।

चेन्नई| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार बैटिंग के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में 50 रन से हरा दिया। चेपॉक में शुक्रवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 196 रन बनाए। जवाब में CSK 146 रन ही बना सकी।

RCB से कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रन बनाए। टीम से 4 और बैटर्स ने 20 प्लस रन बनाए और स्कोर 190 के पार पहुंचाया। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। चेन्नई से रचिन रवींद्र ने 41 और एमएस धोनी ने 30 रन बनाए। नूर अहमद को मिले 3 विकेट।

CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड

मुझे लगता है कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर बहुत था। दूसरी पारी में बैटिंग उतनी आसान नहीं थी। जब आप 20 रन ज्यादा चेज करते हैं, तो पावरप्ले में तेज शुरुआत की जरूरत होती है। जो हमने नहीं की। नई गेंद रुक कर आ रही थी। हमने फील्डिंग भी अच्छी नहीं की। हालांकि, हम बड़े अंतर से नहीं हारे। आगे के लिए हमें देखना होगा कि हमें और किन-किन पहलुओं पर सुधार की जरूरत है।

RCB के कप्तान रजत पाटीदार

मेरे हिसाब से इस पिच पर हमने अच्छा टोटल बनाया। बॉल थोड़ा रुक कर आ रही थी, जिस पर चौका या छक्का लगाना आसान नहीं था। पिच में स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। लिविंगस्टन ने शानदार गेंदबाजी की। पावरप्ले में हमें 3 विकेट मिले। चेपॉक में खेलना हमेशा खास होता है। जिस तरह से उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते हैं।

यह मुकाबला काफी शानदार होने वाला है क्योकि चेन्नई पिछले साल का बदला लेने उतरेगी वही बेंगलोर सीजन की दूसरी जीत हासिल करने के लिए खेलेगी, क्योकि पिछले सीजन चेन्नई को हराकर बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी । प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था। बेंगलुरु को अंतिम-4 में क्वालिफाई करने के लिए चेन्नई को कम से कम 18 रन से हराना था। वहीं चेन्नई 18 से कम रन के अंतर से हारने पर प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेती। अपने होम ग्राउंड पर RCB ने 27 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंची थी।

किसमे कितना है दम

हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 34 IPL मैच खेले गए जिसमें 22 मैच में चेन्नई और 11 में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 बार भिड़ीं हैं, 8 में चेन्नई और महज 1 में बेंगलुरु को जीत मिली। यह जीत 2008 में आई थी।

 

प्लेइंग-12

चेन्नई सुपर किंग्स:
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल और देवदत्त पडिक्कल।।

EPF fraud: भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ पुलकेशीनगर पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा से संबंधित कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जिसके चलते अब पुलकेशीनगर पुलिस ने अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शदाक्षरा गोपाल रेड्डी के मुताबिक, रॉबिन उथप्पा से कर्मचारी भविष्य निधि के 23,36,602 रुपये की राशि वसूली की जानी है। रॉबिन इंदिरानगर स्थित सेंटॉरीज़ लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं।

पुलकेशीनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर अफसर ने बताया कि उथप्पा ने कर्मचारियों की भविष्य निधि के 23,36,602 रुपये की राशि ईपीएफ कार्यालय में जमा नहीं करवाई है। इसके चलते ईपीएफ कार्यालय कर्मचारियों के पीएफ खातों का भुगतान नहीं कर पा रहा है। इसके चलते उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है।

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में जो पता दिया गया है वो पुराना हैं। उक्त पते पर संबंधित व्यक्ति अब निवास नहीं करता है। इस वजह से पुलिस टीम दिए गए पते का सत्यापन करने के लिए गई थी।