NEW DELHI:  भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अश्विन ने अपने करियर में कुल 287 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 765 विकेट झटके। वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले (953 विकेट) हैं।

अश्विन का शानदार करियर

टेस्ट क्रिकेट:
– मैच: 106
– विकेट: 537
– फाइव विकेट हॉल: 37
– 10 विकेट हॉल: 8
– बल्लेबाजी रन: 3503
– शतक: 6

वनडे क्रिकेट:
– मैच: 113
– विकेट: 156

टी-20 क्रिकेट:
– मैच: 68
– विकेट: 72

विशेष रिकॉर्ड्स:

1. सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल (37)
– अश्विन भारत के सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं।
– ओवरऑल, वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (67) और शेन वॉर्न (37) के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

2. विदेशी मैदानों पर प्रदर्शन:
– ऑस्ट्रेलिया: 38 मैच, 71 विकेट
– श्रीलंका: 16 मैच, 49 विकेट
– भारत में: 131 मैच, 475 विकेट

3. इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन:
– कुल विकेट: 150 (53 मैचों में)
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ: 146 विकेट (50 मैचों में)।

रिटायरमेंट का समय:

अश्विन ने गाबा टेस्ट के तुरंत बाद अपने संन्यास की घोषणा की। उनके इस फैसले पर BCCI ने ट्वीट कर उनकी शानदार उपलब्धियों की सराहना की।

करियर की खासियत:

अश्विन ने न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी भारत को कई मौकों पर सफलता दिलाई। टेस्ट क्रिकेट में उनके 3503 रन और 6 शतक उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दिखाते हैं।

अश्विन की विरासत:

अश्विन को उनकी विविधता, क्रिकेट की समझ, और कठिन परिस्थितियों में प्रदर्शन के लिए जाना जाएगा। उन्होंने अपने करियर में गेंदबाजी को नई ऊंचाई दी और भारतीय क्रिकेट को मजबूती प्रदान की।

उनके संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया, लेकिन उनकी विरासत हमेशा बनी रहेगी।

NEW DELHI: ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ । मैच के अंतिम दिन केवल 25 ओवर का खेल ही संभव हो सका। इस ड्रॉ के साथ ही 5 मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।

ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ । मैच के अंतिम दिन केवल 25 ओवर का खेल ही संभव हो सका। इस ड्रॉ के साथ ही 5 मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।

मैच का हाल

– ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया था।
– भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे, जब बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा।
– यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 4-4 रन बनाकर नाबाद वापसी की।

पहली और दूसरी पारी का प्रदर्शन

1. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
– कुल स्कोर: 445 रन
– डेविड वॉर्नर (145) और स्टीव स्मिथ (93) ने शानदार बल्लेबाजी की।

2. भारत की पहली पारी

– कुल स्कोर: 260 रन
– शुभमन गिल (72) और विराट कोहली (55) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं।
– ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 185 रन की बढ़त हासिल की।

3. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
– कुल स्कोर: 89/7 (घोषित)
– भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए।
– कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित कर भारत को लक्ष्य दिया।

4. भारत की दूसरी पारी
– स्कोर: 8/0 (25 ओवर का खेल ही संभव हुआ)।

अब तक का सीरीज स्कोर

–  पहला टेस्ट: भारत ने 295 रन से जीता।
–  दूसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
–  तीसरा टेस्ट: बारिश के कारण ड्रॉ।

अगला मैच

सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न (MCG) में खेला जाएगा।
यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि सीरीज अब बराबरी पर है।

NEW DELHI:  सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2024 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया। इस दौरान गेंदबाजों पर विशेष खर्च हुआ, खासकर युजवेंद्र चहल पर, जिन्हें सबसे ज्यादा रकम दी गई। वहीं, कप्तानों को खरीदने पर भी जमकर पैसे बरसे, 4 प्रमुख कप्तानों पर 83.50 करोड़ रुपये खर्च हुए।

ऑक्शन के पहले दिन 10 फ्रेंचाइजी ने 467.95 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 72 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। अब इन टीमों के पास 173.55 करोड़ रुपये बचते हैं, जिनसे उन्हें आगामी ऑक्शन में 132 और खिलाड़ियों को खरीदना है। गेंदबाजों पर कुल खर्च का 44 फीसदी हिस्सा गया, जिसमें चहल को सबसे ज्यादा 6.5 करोड़ रुपये मिले। खास बात यह रही कि 11 में से 7 स्पिनर्स ने करोड़पति बनने का सपना पूरा किया। वहीं, पेस गेंदबाजों को स्पिनर्स से भी ज्यादा तवज्जो मिली, और सभी 20 तेज गेंदबाजों को टीमों ने करोड़पति बना दिया।

विदेशी खिलाड़ियों पर खास मेहरबानी

ऑक्शन के पहले दिन खरीदी गई 72 खिलाड़ियों में से 24 विदेशी थे। भारतीय खिलाड़ियों पर 284.2 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसका औसत 5.92 करोड़ रुपये प्रति खिलाड़ी रहा। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों पर कुल 183.75 करोड़ रुपये खर्च हुए, जो कि 7.66 करोड़ रुपये प्रति खिलाड़ी के औसत से अधिक थे, यानी भारतीय खिलाड़ियों से 1.74 करोड़ रुपये ज्यादा।

कप्तानों पर हुआ भारी खर्च

ऑक्शन के पहले दिन कप्तानों का दबदबा रहा । ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जोस बटलर पर कुल 83.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए । इन सबमे सबसे महंगे कप्तान ऋषभ पंत रहे,जिनके बाद श्रेयस अय्यर, जोस बटलर और केएल राहुल का नाम आता है। दिल्ली ने राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि पंत ने दिल्ली, श्रेयस ने कोलकाता, राहुल ने लखनऊ और बटलर ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी की हुई है।

NEW DELHI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अगला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से होगा जो एडिलेड में खेला जाएगा।

पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 534 रनो को चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 238 रनो पर ही सिमट गई। जबकि भारत ने 487 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। अपनी पहली पारी में भारतीय टीम ने 150 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनो पर सिमट गई थी।

ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 5 मैच खेले है। जिसमे से 4 मैचों में जीत हासिल भी की है लेकिन यह ऐसा पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टीम को इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा हो।

भारत की ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराकर जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 295 रनो से हरा दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने 1977 में ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रनो से हराकर जीत हासिल की थी।

भारतीय टीम ने की शानदार गेंदबाजी
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दोनों ने 3-3 विकेट लिए। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

 

NEW DELHI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम 150 रनो पर ऑलआउट हो गई लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी करके टीम ने वापसी की है और फिलहाल मजबूत स्तिथि में पंहुचा दिया है । पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे । जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए ।

ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन कोई भी 50 रन का आकड़ा भी पार नहीं कर पाया और नजीता यह हुआ की पूरी टीम 150 रनो पर सिमट गई ।

नीतीश रेड्डी ने बनाए सर्वाधिक रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुवात बेहद खराब रही । विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन ही बना पाए ध्रुव जुरेल 11 रन और वाशिंगटन सुंदर भी मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए । यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल अपना खाता भी नही खोल पाए ।
इस मैच डेब्यू कर रहे नीतीश रेडडी ने 59 बॉल पर 41 रन बनाए और टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया ।

भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी कर वापसी की

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो स्कोर खड़ा किया था उससे प्रशंसक निराश थे लेकिन फिर बेहतर गेंदबाजी करके टीम ने निराशा को आशा में बदल दिया । जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए तो मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट हासिल किए । हर्षित राणा को भी 1 विकेट मिला ।