Chhatarpur News: सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार किस कदर हावी इसकी एक बानगी मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखी गई है। जहां एसपी ऑफिस में ही बिजली चोरी करने की खबरें सामने आ रही है। यानी कि ‘दीया तले ही अंधेरा’ है।
दरअसल, छतरपुर एसपी आफिस का बिजली बिल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एसपी कार्यालय में लगे साधारण मीटर में पिछले एक साल में महज 684 युनिट की खपत दर्ज की गई जो कि आश्चर्य जनक है। यहां जब पूरे सालभर का रिकार्ड खंगाला गया तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है।

हम आपको बता दें कि एसपी कार्यालय के बीते वर्ष 2024 की बात करें तो उक्त कनेक्शन से जनवरी माह से दिसंबर तक यानी एक साल में मात्र 684 युनिट की खपत हुई। इससे साफ तौर पर एसपी कार्यालय में बिजली की खपत कम आना संदेह के घेरे में है।

कार्यालय में एयर कंडीशनर और पुलिस प्रशासन के अलग-अलग दफ्तर है। वहां इतनी कम खपत आना संदेह पैदा करता है? पूरे मामले में बिजली कंपनी के एई प्रशांत करैया का कहना हैं कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।