28Nov

Chhatarpur News Today: भाजपा नेता की फार्च्यूनर ने बुजुर्ग को कुचला, चौकीदार की मौत

  • HighLights
  • बुजुर्ग की कार से कुचलकर मौत।
  • सीसीटीवी में दिखी तेज आवाज वाली फार्च्यूनर।
  • भाजपा नेता पर हत्या का आरोप लगाया।
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Chhatarpur News Today: छतरपुर में भाजपा की फार्च्यूनर ने एक 70 साल के बुजुर्ग को बेरहमी से कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना छतरपुर के मलहरा की है। बुजुर्ग एक दुकान में चौकीदारी करता था। माना जा रहा है कि बुजुर्ग देर रात काम से लौटकर आ रहा था। तभी एक तेज रफ़्तार फार्च्यूनर ने बुजुर्ग को कुचल दिया।

इस मामले में पुलिस का कहना हैं कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही हैं। इस घटना की जांच में पुलिस को सफेद कलर की फार्च्यूनर कार की तेज आवाज और गाने की धुन के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। चित्र: एसीएन भारत

वहीं, परिजनों ने इस हादसे को हत्या का रूप देते हुए भाजपा नेता पर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना हैं कि कार की गति और परिस्थितियां संदेह पैदा कर रही हैं। यह दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिश हो सकती है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Kannauj Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत

PAN 2.0 : QR कोड वाले नए पैन कार्ड की तैयारी, जानिए प्रक्रिया और शुल्क

थानेदार को फेसबुक पर ब्लॉक किया तो इंस्टाग्राम पर किया वीडियो कॉल, युवती से छेड़छाड़ के आरोप में हुए निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *