18Nov

Cyber Fraud News: शादी के सीजन में साइबर ठगों की नई चाल, इनविटेशन कार्ड खोलते ही बैंक खाता खाली

Cyber Fraud News: देशभर में देवउठनी एकादशी के बाद से शादियां शुरू हो गई है। शादी के इसी सीजन को साइबर ठगों ने ठगी का एक नया जरिया बना लिया है। इसी के चलते राजस्थान पुलिस आम लोगों को सचेत करते हुए अपील की है कि वॉट्सऐप पर अनजान नंबरों आए शादी के इनविटेशन कार्ड को नहीं खोले। इससे पलक झपकते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

शादी के इनविटेशन कार्ड के जरिए लूट करने का सायबर ठगों का यह नया पैंतरा है। आप सभी जानते हैं कि आजकल अपने समय को बचाने के लिए लोग शादी की पत्रिका को घर देने या डाक से भिजवाने की बजाय वॉट्सऐप ही कर देते हैं। इसी का फायदा साइबर ठग भी उठाने में पीछे नहीं है। उन्होंने लोगों की इसी कमजोरी को अपनी लूट का जरिया बना लिया है।

राजस्थान पुलिस की अपील

इस संबंध में राजस्थान पुलिस ने लोगों को सचेत किया है। राजस्थान पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्टर जारी किया है। पुलिस ने अपील की है कि ”ठगों की ओर से #WhatsApp मैसेज के जरिए शादी कार्ड की फाइल भेजी जा रही है, जिसे डाउनलोड करने पर डिवाइस में अनधिकृत ऐप सक्रिय हो जाता है और सारे डेटा को ठगों तक पहुंचा देता है जिसके माध्यम से ठग ठगी को अंजाम देते हैं। ठगी से बचना है तो किसी भी अज्ञात नंबर से आए अटैचमेंट को डाउनलोड न करें। ऐसे मामले की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या http://cybercrime.gov.in पर दें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *