Friday, April 18, 2025

Damoh News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठाने को लेकर दबंगों ने बग्गी मालिक और कर्मचारी की कर दी पिटाई

इसके बाद बग्गी मालिक और उसके दो साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर जबलपुर नाका पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उनकी चोटों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। थाना प्रभारी आंनद अहिरवाल के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है।

Damoh News: दमोह में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठाने को लेकर कुछ लोगों ने बग्गी मालिक और उसके कर्मचारियों की पिटाई कर दी।

घटना जबलपुर नाका पुलिस चौकी के तहत आने वाले चोरई गांव में घटी। यहां एक दलित समाज के लड़के की शादी थी और बारात में दूल्हे को घोड़ी और बग्गी पर बैठाने का इंतजाम किया गया था। दूल्हे के परिवार ने दमोह से बग्गी का इंतजाम किया, लेकिन गांव के कुछ दबंगों को यह नागवार गुजरा। उन्होंने बग्गी मालिक से यह कहकर घोड़ी बग्गी पर दूल्हे को न बैठाने की मांग की।

हालांकि, बग्गी मालिक ने इस बात को दूल्हे और उनके परिवार को बताया, लेकिन बाद में गांव के कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कोई समस्या नहीं होगी। बारात पूरे धूमधाम से निकली और नाचते-गाते लोग शामिल हुए। लेकिन, बारात के बाद जब बग्गी मालिक राहुल रजक और जयकिशन रजक दमोह लौट रहे थे, तो कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिया और उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

इसके बाद बग्गी मालिक और उसके दो साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर जबलपुर नाका पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उनकी चोटों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। थाना प्रभारी आंनद अहिरवाल के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...