26Nov

Damoh News:रिंग सेरेमनी से 50 लाख की ज्वेलरी लेकर भाग रहे चोरों की कार पलटी, एक की मौत

Damoh News: दमोह में एक सेठ के यहां से 50 लाख रुपये के जेवरात का बैग लेकर भाग रहे चोरों की कार पलट गई, जिसमें एक चोर की उपचार के दौरान मौत हो गई। सगाई समारोह से इतनी बड़ी चोरी के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जबलपुर-दमोह स्टेट हाईवे पर एक मैरिज गार्डन में शहर के एक प्रतिष्ठित सेठ के यहां सगाई की रस्म चल रही थी।

इस बीच समारोह से अचानक जेवरात से भरा ट्रॉली बैग गायब हो गया, जिसमें 50 लाख रुपये से अधिक के आभूषण थे। इतनी बड़ी घटना के बाद परिजन परेशान हो गए। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया। जिसमें एक कैमरे में चोर ट्रॉली बैग ले जाते हुए कैद हो गए। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी। लेकिन उस समय पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। दरअसल, हाईवे स्थित राधिका मैरिज गार्डन में कोतवाली क्षेत्र के पुराना थाना निवासी आकाश सेठ के छोटे भाई शादी होना थी। लेकिन शादी होने से पहले ही सगाई समारोह से चोर ने इस घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना से सेठ परिवार की खुशी पल भर में काफूर हो गई।

हालांकि, पुलिस को कुछ घंटों की तलाशी के बाद सूचना मिली कि पिपरिया घाट के पास चोरों की कार पलट गई। इसके बाद चोर एक पिकअप गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस ने मौके पर दो चोरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक की मौत हो गई। वहीं एक चोर के फरार होने की ख़बर सामने आ रही है। गनीमत है कि चोरी का बैग और सारे गहने जिला अस्पताल में ही बरामद हो गए।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये चोर एमपी के राजगढ़ और ब्यावरा क्षेत्र के शातिर कंजर गिरोह से संबंधित हैं। वहीं, आभूषण मिलने की ख़बर पाते ही सेठ परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। जो चेहरे पल में भर मुरझा गए थे उनके चेहरे जेवरात मिलने की वजह खुशी के मारे खिल गए। वहीं, पुलिस फरार चोर की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। इस पूरी वारदात ने फिल्मी कहानी की तरह सबको हैरान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *