Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के गुबरा गांव में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक, यहाँ पूरे गांव को जान से मारने की साजिश रची गई। दरअसल, गांव के सरकारी बोरवेल में जहरीला पदार्थ मिलाए जाने के कारण इलाके में हड़कम्प और दहशत का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह जब ग्रामीणों ने बोरवेल के हैंडपम्प से पानी निकाला और उसका इस्तेमाल किया, तो चार लोग अचानक बेहोश हो गए। इस पर गांववालों में दहशत फैल गई और तुरंत ही उन्हें अस्पताल भेजा गया। जब ग्रामीणों ने मौके पर जांच कि तो पाया कि हैंडपम्प के पास एक खाली ज़हर का डिब्बा पड़ा था और पानी से झाग निकल रहा था, जिससे यह साफ हो गया कि बोरवेल में ज़हर मिलाया गया है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद मौके पर जांच के लिए पीएचई विभाग के अधिकारियों को भेजा गया। इलाके के एसडीएम के मुताबिक, बोरवेल में ज़हर डालने की शिकायत मिली है और कुछ लोग इसके शिकार भी हुए हैं।
फिलहाल, लोगों को उस पानी का उपयोग करने से मना कर दिया गया है और हर पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिरकार कौन है जो पूरे गांव के लोगों की जिंदगी से खेलना चाहता था?