Damoh News: हर नई सरकार बनती हैं और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने का आश्वासन देती हैं। लेकिन भ्रष्टाचार और रिश्वत का यह जिन्न खत्म होने का नाम ही नहीं लेता हैं। मध्यप्रदेश में सरपंच से जनपद सीईओ के रिश्वत लेने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला दमोह की पटेरा जनपद पंचायत का हैं।
यहां लोकायुक्त ने पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ भूरे सिंह रावत को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सागर लोकायुक्त की टीम ने सुबह-सुबह सीईओ के निवास पर उनको पकड़ा है। दरअसल, पटेरा जनपद के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि सीईओ भूरे सिंह रावत उनसे ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की राशि जारी करने और नए निर्माण कार्यों के लिए 10 प्रतिशत की राशि की मांग कर रहे थे।
लोकायुक्त ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आज सरपंच से पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये सीईओ को दिए गए। जैसे ही सीईओ ने यह रिश्वत ली तो लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।