11Nov

Damoh News: दमोह में अजीबो-गरीब चोरों का आतंक, सोना चांदी नहीं ये चीज़ चुराते है

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों का निशाना सोना चांदी नगद या कोई बेशकीमती सामान नही है, बल्कि आप को जानकर आश्चर्य होगा कि ये चोर सिर्फ एलईडी बल्ब चुराते है।

यही नहीं यह चोर नये नहीं बल्कि घरों और दुकानों के बाहर लगे रोशनी देते पुराने मतलब उपयोग किये हुए बल्ब चुरा ले जाते है। चोर भी एक नहीं है बल्कि तीन है और ये सामान्य चोर नही बल्कि बाइक से तीनों मिलकर चोरी को अंजाम देते है। जिले के हटा शहर के रतन बजरिया इलाके में ये चोर सीसीटीवी में कैद हुए है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रतन बजरिया स्थित एक दुकान में हुई बल्ब चोरी की घटना को चोरों ने रात 2 बजे अंजाम दिया है। रात के सुनसान माहौल में लोग गहरी नींद में थे कि इस गली में एक बाइक आती है। इसमें तीन चोर सवार होकर आते है और दो बाइक से नीचे उतरते है, जबकि तीसरा बाइक को स्टार्ट करके बैठा रहता है। नीचे उतरे चोरों में से एक बल्ब तक पहुंचने की कोशिश करता है जब बल्ब तक नही पहुंच पाता तो दूसरा नीचे से सहारा देता है। इसके बाद चोर बल्ब निकाल लेता है और बल्ब लेकर तीनों बाइक से फरार हो जाते है।

आपको बता दें कि इस इलाके में कई दिनों से बल्ब चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जब ये चोरी हुई तो दुकानदारों ने सीसीटीवी खंगाले और इस चोरी और तरीके का खुलासा हुआ। चूंकि बल्ब बहुत कम कीमत के होते है लिहाजा अब तक किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *