11Nov

Dhamnod News: गणपति घाट पर कार सवार परिवार के साथ लूट, नगदी और मोबाइल छीनें

Dhamnod News: कार सवार परिवार के साथ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की। यह घटना खरगोन के गणपति घाट के नीचे एबी रोड की है। दरअसल, देर रात परिवार अपने घर लौट रहा था तभी अज्ञात लुटेरों ने परिवार के साथ पहले गालीगलौज की। इसके बाद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और कार को फोड़ दिया। फिर बदमाश परिवार से मोबाइल और नगदी छीनकर फरार हो गए।

इस दौरान परिवार की कुछ महिलाओं ने सूझबूझ दिखाई और अपनी रकम छिपाकर रखी। इसके बाद परिवार पुलिस थाने पहुंचा और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार मनावर एक कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। हादसे के समय परिवार देवास लौट रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई।

घटना बाकानेर में फ्लाईओवर के पास गणपति घाट के नीचे भाटी ढाबे के समीप की बताई जा रही है। एबी रोड पर ही बदमाशों ने लुट की घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी के मुताबिक 4 घंटे तक गणपति घाट पर जाम लगा रहा जिसको लेकर पुलिस बल लगा हुआ था। एक ट्रक खराब था, जिससे घाट पर जाम होने से पुलिस वहां तैनात थी और यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दौरान यहां ग्राम बाकानेर में फ्लाईओवर के पास में एबी रोड पर , कुछ अज्ञात लोग आए और कार सवार परिवार से गाली गलौज कर, पैसे की मांग करने लगे । परिवार द्वारा विरोध करने पर कार में सवार पूरे परिवार जिसमें महिला और बच्चे सहित 9 लोग सवार थे जिनके साथ बेरहमी से मारपीट की और कार को भी बुरी तरह से फोड़ दिया, जिसके बाद परिवारजनों से मोबाइल व नगदी छीन लिया। इस दौरान महिलाओं ने सूझ बुझ दिखाते हुए अपनी रकम को उतार कर , कार में छुपा दिया। काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, फिलहाल पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *