Friday, April 18, 2025

Dhar News: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पिता ने डेढ़ साल के बेटे की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

धार। आज भले ही हम 21वीं सदी के आधुनिक हिंदुस्तान में रह रहे हो, लेकिन आज भी लोग तांत्रिक क्रियाओं, टोने टोटके और और अन्धविश्वास में विश्वास करता है। इसी अंधविश्वास की चपेट में इंसान कई बार अपने और पराए सब लोगों को भूल जाता है। ऐसा एक मामला धार जिले के पीथमपुर थाना की घाटाबिल्लोद चौकी में सामने आया है, जब एक बाप ने तांत्रिक क्रियाओं के चलते अपने मासूम बेटे को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया।

बगदून थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि धार जिले के घटाबिल्लौद में उमेश परिहार ने अपने डेढ़ वर्ष के मासूम की तंत्र मंत्र के चक्कर मे पटक-पटक हत्या कर दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बगदून पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद घर के शटर को इलेक्ट्रिक कटर से कटवाकर सिरफिरे पिता को बड़ी मुश्किल से काबू में लेकर गिरफ्तार किया है।

बता दें कि घटना के समय आरोपी उमेश परिहार की पत्नी और माँ भी मौजूद थी। लेकिन आरोपी ने अपने डेढ़ साल के बेटे को एक दूसरे कमरे में बंद कर लिया था। इस दौरान आरोप उमेश ने घर के एलपीजी गैस सिलेंडर में भी आग लगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया। टीआई राजेंद्र सोनी का कहना हैं कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने बेटे को तंत्र-मंत्र के चक्कर में मौत के घाट उतार चुका था।

फिलहाल आरोपी उमेश को पीथमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहीं मासूम बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...