Drama Pakistani: पाकिस्तानी सीरियल्स भारत में बेहद लोकप्रिय है। इनकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है, पाकिस्तानी नाटक रोमांस, मानवीय भावनाओं ओत-प्रोत रहते हैं।
आज हम आपको पाकिस्तान के बेहतरीन और दिल को छू लेने वाले ऐसे नाटकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको यूट्यूब (Youtube) पर आसानी से देख सकते हैं। इस वजह से आप विभिन्न ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन से बच जाएंगे।
आसानी से उपलब्ध यह आपका भरपुर मनोरंजन करेंगे। यदि मारधाड़ और एक्शन फिल्मों से बोर हो चुके हैं तो यह नाटक आपके लिए बेहद सुकून दायक होंगे। तो आइए जानते हैं इन नाटकों के बारे में-
#0.1. कभी मैं, कभी तुम (Kabhi Main Kabhi Tum)
यह बेहद ही शानदार नाटक है। इसमें शारजीना और मुस्तफा की बेहद भावुक कहानी को फिल्माया गया है। दरअसल, दोनों कि विपरीत परिस्थितियों में शादी हो जाती है। अंततः शारजीना और मुस्तफा में सच्चा इश्क़ हो जाता है। इस ड्रामा में हनिया अमीर और फहद मुस्तफा अहम् भूमिका में हैं। इस नाटक का प्लॉट बेहद सुन्दर है।
#2.कुछ अनकही (Kuch Ankahi)
इस नाटक का प्लॉट कमाल है। इसमें अभिनेत्री सजल अली और अभिनेता बिलाल अब्बास खान ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। दोनों रियल एस्टेट एजेंट्स है और एक दूसरे के पेशेवर दुश्मन हैं। इसके बावजूद दोनों में बेइंतहा प्यार हो जाता है। वहीं, यह नाटक वीमेन एम्पॉवरमेंट, बॉडी शेमिंग, महिलाओं के प्रॉपर्टी पर धार्मिक और कानूनी अधिकार और शादी के लिए लड़कियों का पीछा करना जैसे सामाजिक मुद्दें बखूबी उठाए गए है।
#3. दिल्लगी या दिल लगी (Dillagi or Dil Lagi)
इस पारिवारिक नाटक की जितनी तारीफ की जाए कम है। इसका प्लॉट आज की भागमभाग ज़िंदगी में ताज़ी हवा के झोंके की तरह सुकून देगा। दिल्लगी दो जिद्दी व्यक्तियों की लाजवाब कहानी है। दरअसल, दोनों किरदार ज़िंदगी के कई अजीब अजीब मोड़ पर मिलते हैं, लेकिन एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं। अनमोल और मोहिद की यह कहानी आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।
#4. हब्स (Habs)
हब्स का मतलब हिंदी में उमस होता है। पाकिस्तान टीवी इंडस्ट्री का यह शानदार नाटक है। इसमें अभिनेत्री उशना शाह और अभिनेता फ़िरोज़ खान ने अहम भूमिका निभाई हैं। इस नाटक की कहानी भी ‘कभी मैं, कभी तुम’ सीरियल की तरह है, जिसमें उशना और फ़िरोज़ की कठिन परिस्थितियों में शादी हो जाती है। लेकिन दोनों में प्यार हो जाता हैं।
#5. जिंदगी गुलजार है (Zindagi Gulzar Hai)
ज़िंदगी गुलज़ार है पाकिस्तानी के क्लासिक ड्रामा में शामिल हैं। इसकी कहानी कशफ़ और ज़रून के इर्द-गिर्द बुनी गई है। कॉलेज में दोनों के बीच रोमांस होता है, इसके बाद में सच्चा प्यार हो जाता है। रोमांटिक रिलेशनशिप की जटिलताओं को बेहद मार्मिक तरीके से फिल्माया गया है।