18Nov

Ek Hai Toh Safe Hai: राहुल गांधी ने समझाया पीएम मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब, पोस्टर के जरिए बताया

Ek Hai Toh Safe Hai: महाराष्ट्र में अंतिम दौर का चुनाव प्रचार चल रहा है। बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अंतिम दिन अपने प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने धारावी परियोजना के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर बड़ा हमला बोला है।

बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे के बहाने पीएम मोदी और गौतम अडानी को घेरा है। राहुल गांधी प्रेसवार्ता में एक तिजोरी लेकर आए। इस तिजोरी से उन्होंने मीडिया के सामने दो पोस्टर निकाले। इन पोस्टर्स में पीएम मोदी और गौतम अडानी और धारावी परियोजना की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री का दिया नारा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ लिखा था। उन्होंने कहा कि यही पीएम के नारे का असली मतलब है।

राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इनमें एक कौन हैं-नरेंद्र मोदी जी हैं, अमित शाह जी हैं और अडानी जी हैं। और सेफ कौन हैं-अडानी जी सेफ हैं। राहुल गांधी ने कहा कि तकलीफ में धारावी की आम जनता है। धारावी देश के छोटे और मध्यम उद्योग का प्रतीक है। लेकिन महज एक व्यक्ति के लिए इसे ख़त्म किया जा रहा है।

अरबपतियों नहीं गरीबों को मिलें फायदा

राहुल गांधी ने इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव को गरीबों और एक दो अरबपतियों के बीच का चुनाव करार दिया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में एक अरबपति को एक लाख करोड़ रुपये देने की योजना है। वहीं यह अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की सारी जमीन उनके कब्जे में आ जाए। आज राज्य में गरीबों, किसानों, बेरोजगारों और युवाओं की मदद करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम महिलाओं और किसानों को फ्री बस यात्रा की सुविधा देंगे। साथ ही महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये, किसानों का तीन लाख का कर्जा माफ़ और 7000 हजार रुपये क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदी जाएगी।

इसके अलावा राहुल ने और क्या कहा?

-महाराष्ट्र से ‘एयरबस’, ‘फॉक्सकॉन’ जैसी परियोजनाएं गुजरात स्थानांतरित हो गई। करीब सात लाख करोड़ की इन परियोजनाओं से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होता।
-यह चुनाव महाराष्ट्र के गरीबों और चंद अरबपतियों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है।
-राहुल ने जाति जनगणना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर लगी 50 फीसदी की सीमा हम हटा कर रहेंगे।
-धारावी का असली अधिकार वहां रहने वाले लोगों की है। लेकिन पूरी मशीनरी एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *