Friday, April 11, 2025

Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, यूपी और पंजाब पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पेज से यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आतंकियों के पंजाब और यूपी पुलिस की मुठभेड़ यूपी के पीलीभीत स्थित पीएस पूरनपुर क्षेत्र में हुई है।

Encounter: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर आ रही है। यहां पंजाब और यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकियों का सफाया कर दिया गया है। मारे गए तीनों आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर हमला किया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमले में मारे गए इन तीनों आतंकियों के पास से पिस्टल समेत कुछ अन्य हथियार बरामद किए गए।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पेज से यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आतंकियों के पंजाब और यूपी पुलिस की मुठभेड़ यूपी के पीलीभीत स्थित पीएस पूरनपुर क्षेत्र में हुई है। पुलिस के मुताबिक, तीनों आतंकियों पर गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड के हमले का आरोप था। फिलहाल इस मामले में आतंकी मॉड्यूल की जाँच बाकी है।

यह जानकारी पंजाब डीजीपी ने एक्स पर दी। चित्र: सोशल मीडिया

18 से 25 साल की उम्र के थे आतंकी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों आतंकी 18 से 25 साल की उम्र के थे। जिनमें गुरदासपुर जिले के कलानौर से आतंकी गुरविंद सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता और तीसरा आतंकी ग्राम निक्का सूर से जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल था। तीनों आतंकी पंजाब के पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमले की आरोपी थे। जिनकी पंजाब और यूपी पुलिस की मुठभेड़ में मौत हो गई। दरअसल, दो दिन पहले पंजाब के गुरदासपुर स्थित बख्शीवाल चौक में आतंकियों ग्रेनेड से हमला कर दिया था। जिससे स्थानीय रहवासी सहम गए थे। बता दें कि पंजाब में पिछले 28 दिनों में इस तरह के 8 से ज्यादा हमले हुए। जिसमें खालिस्तानी कट्टरपंथियों का नाम सामने आया।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...