Thursday, November 28, 2024

Gadar 2: गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल के बदले तेवर, एक फिल्म के 50 करोड़ रुपये की डिमांड!

मुंबई। गदर 2 की सफलता के बाद अभिनेता सनी देओल के तेवर बदल गए हैं। वे अब फिल्म निर्माताओं से भारी भरकम फीस की डिमांड कर रहे हैं। दरअसल, जब से उनकी फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तब से सनी देओल ने दर्शकों के बीच अपना स्टारडम हासिल कर लिया है। यही वजह है कि पिछले कुछ हफ्तों की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सनी अब अपनी फीस के रूप में प्रति फिल्म 50 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। अभिनेता ने इन्हीं अटकलों का जवाब एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए दिया है।

क्या सनी देओल (Sunny Deol) प्रति फिल्म ₹50 करोड़ लेते हैं?
एक टीवी चैनल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। हालांकि उन्होंने कि यह फिल्म निर्माता तय करेगा कि वह कितना कमाता है, इसके आधार पर कितनी फीस देता है। जब सनी से पूछा गया कि क्या ₹500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मतलब है कि हीरो ₹50 करोड़ चार्ज कर सकता है। इस सवाल पर अभिनेता ने जवाब दिया कि वह (प्रोड्यूसर) तय करेगा कि वह कितनी फीस दे सकता है।

गदर 2 (Gadar 2) के लिए सनी देओल की फीस
जब गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ की ओर बढ़ना शुरू किया, तो फिल्म के बजट और सनी की फीस के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही है। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई की लेकिन ज्यादा इन्वेस्टमेंट के कारण मुनाफा नहीं कमा पाई। हालांकि, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पिछले महीने सभी अफवाहों का खंडन किया हैं। उन्होंने बताया कि सनी देओल ने फिल्म के लिए अपनी फीस से ‘समझौता’ किया है।

गदर 2 की कहानी (Gadar 2 Story)
बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर 2 उनकी 2001 की फिल्म गदर एक प्रेम कथा का अगला पार्ट है। इस फिल्म में सनी तारा सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं, वहीं अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा सकीना और जीते की अपनी भूमिकाओं में हैं। 1970 के दशक पर आधारित, गदर 2 भारत और पाकिस्तान के बीच सामाजिक और राजनीतिक तनाव को भी दर्शाता है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...