Gold in Mendori Jungle: राजधानी भोपाल से एक बेहद चौंकाने वाली ख़बर आ रही है, जहां आयकर विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मेंडोरी के जंगल से 52 किलो सोना बरामद किया है। इस सोने की बाजार कीमत तकरीबन 40 करोड़ 47 लाख रुपए होना बताया जा रहा है। मेंडोरी के जंगल से बरामद यह सोना एक कार में छिपाकर ले जाया जा रहा था। आईटी और पुलिस की इस कार्रवाई में 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियों का काफिला शामिल था।
कैसे लगा सुराग?

सुनसान जंगल में एक अनजान कार से इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलना हर किसी को हैरान कर रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि आईटी विभाग पिछले तीन दिनों से राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में कई रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग ने इन तीन दिनों में ईशान ग्रुप, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन और क्वालिटी ग्रुप से नामी कंपनियों के 50 से अधिक ठिकानों पर जांच की थी। बता दें कि भोपाल के मेंडोरी, नीलबड़ और मेंडोरा इलाकों में इनकी ज्यादातर संपत्तियां हैं। मेंडोरी केजंगलों में भी आयकर विभाग इन्हीं सुरागों के आधार पर सक्रिय हुआ और इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्त हुआ।
आखिर किसका है ये सोना?
बहरहाल, आयकर विभाग और पुलिस टीम इस भारी मात्रा में मिलें सोने के बारे में सुराग लगाने की कोशिश कर रही है कि ये किसका है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। हालांकि, सूत्रों का कहना हैं कि इस सोने के तार रियल एस्टेट कारोबारियों और परिवहन विभाग के अफसरों के साथ जुड़े हो सकते हैं। दरअसल, परिवहन विभाग के अफसरों की भूमिका इस मामले में संदिग्ध नज़र आ रही है। इस वजह से परिवहन अफसरों के ऊपर शक गहराता नज़र आ रहा है। कुछ दिनों पहले लोकायुक्त पुलिस ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापेमारी की थी। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आई थी।