13Jan

Gwalior News: द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी पर पुलिस की रेड, सेक्स रैकेट के लिए पुलिस से ‘सेटिंग’ का दावा

Gwalior News: ग्वालियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। दरअसल, यहां एसपी ऑफिस के पीछे पटेल नगर में द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी स्पा पार्लर संचालित किया जा रहा था। जहाँ स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। ग्वालियर पुलिस ने इसी स्पा सेंटर पर दबिश दी और वहां से 5 कॉल गर्ल समेत 9 आरोपियों को पकड़ा है।

ख़बरों के मुताबिक, इनमें दो ग्राहक भी शामिल थे, जो आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी मिली कि कॉल गर्ल्स को मैनेजर दिल्ली से लाकर ग्वालियर में एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर काम पर लगाता था। प्रत्येक कॉल गर्ल्स को एक कस्टमर से 1 हजार रुपए मिलते थे और एक महीने के बाद इन्हें चेंज कर दिया जाता था। मैनेजर ग्राहकों से पुलिस ‘सेटिंग’ का दावा करके कहता था कि वह महीना देते हैं, इसलिए आप पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि ग्वालियर में 4 महीने से यह सेक्स रैकेट चल रहा था। पकड़े गए मैनेजर ने कुछ ही दिनों में यह अड्डा बदलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने रेड कर दी। इस रैकेट में दिल्ली, बंगाल, यूपी के आगरा और मथुरा, साथ ही ग्वालियर की लड़कियां भी शामिल थीं। वहीं पुलिस ने आरोपी लड़कियों, लड़कों को लेकर वापस स्पा सेंटर पहुंची है। इधर, पुलिस को दोबारा से अपनी जांच पड़ताल में काफी बड़ी संख्या में अपत्तिजनक चीजें मिली है। यह जानकारी एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *