Friday, April 4, 2025

IPL 2025: पंजाब के शेरो ने हराया लखनऊ के नवाबो को, 16.2 ओवर में ही हासिल किया टारगेट

लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सुपरजायंट्स ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए। मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम और ऋषभ पंत शुरुआती 5 ओवर में ही पवेलियन लौट गए। यहां से टीम कमबैक ही नहीं कर सकी और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

बाद में प्रभसिमरन सिंह की तेज बैटिंग के दम पर पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

पंजाब से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। बैटिंग में प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 69 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52 और नेहल वाधेरा ने 43 रन बनाए। लखनऊ से दिग्वेश राठी ने 2 विकेट लिए। निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बडोनी ने 41 रन बनाए।

 

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...