Friday, April 11, 2025

IPL 2025: बड़े खिलाडी हो गए फ्लॉप, SRH की 80 रनों से बहुत बड़ी हार….

सनराइजर्स हैदराबाद को IPL इतिहास में रन के अंतर से उनकी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने टीम को 80 रन से हराया। इससे पहले 2024 में SRH को चेन्नई ने 78 रन के अंतर से हराया था।

कोलकत्ता : डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. पहले 3 में से 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपने घर ईडन गार्डन्स पहुंचते ही उसने वापसी की और 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों के बड़े अंतर से हराया. कोलकाता की टीम के आगे सनराइजर्स हैदराबाद काफी कमजोर नजर आ रही थी. कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया. कोलकाता ने चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की है वहीं हैदराबाद के खिलाफ उसकी लगातार चौथी जीत है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 200 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने महज 29 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए. कप्तान रहाणे ने 27 गेंदों में 38 और रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से लक्ष्य पीछा करने आये ट्रेविस हेड महज 4 रन ही बना सके. अभिषेक शर्मा ने 2 ही रन बनाए. ईशान किशन भी 2 रन बनाकर निपट गए. नीतीश रेड्डी ने 19 रनों की पारी खेली. कामिंडु मेंडिस ने 27 रन बनाए.सबसे ज्यादा 33 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए और इस प्रकार हैदराबाद 120 रनों पर ही सिमट गई

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...