24Dec

Israel attacks: इज़राइल ने गाजा के 2 अस्पतालों पर अटैक किया, 26 लोग घायल

Israel attacks: इज़राइल ने गाजा के दो अस्पतालों पर हमला कर दिया है, जिसमें 26 लोगों के घायल होने की ख़बर हैं। अल जजीरा की ख़बर के मुताबिक, इजरायल ने नार्थ गाजा के घिरे जबालिया रिफ्यूजी कैंप में अल-अवदा हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर गोलाबारी की है। साथ ही इजरायली सेना ने नार्थ बेइत लाहिया के कमल अदवान हॉस्पिटल में रिमोट-नियंत्रित विस्फोटकों से विस्फोट किया है।

ख़बरों के मुताबिक, इस हमले में 20 मरीज और डॉक्टर घायल हो गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के का कहना हैं कि बेत लाहिया में भी इजरायली सैनिक घायल और बीमार लोगों को इंडोनेशियाई अस्पताल छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मध्य दीर अल-बलाह में इजरायली बलों ने भूखे फिलिस्तीनियों को सहायता पहुंचाने जा रहे वाहनों के काफिले पर ड्रोन से हमला कर दिया। जिसमें चार सुरक्षा गार्ड मारे गए और बीते दिन मरने वालों की संख्या 26 हो गई।

गौरतलब हैं कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पर इजरायल के युद्ध में कम से कम 45,317 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। साथ ही 107,713 अधिक लोग घायल हो गए। जबकि हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजरायल में कम से कम 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक को बंदी बना लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *