Friday, April 18, 2025

Jitu Patwari, शिवराज से मिलने के लिए 14 हफ्ते से इंतजार में

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि वे पिछले 14 हफ्तों से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री ने अब तक मुलाकात के लिए समय नहीं दिया।

Jitu Patwari: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने झोतेश्वर से लौटते समय राजमार्ग पर पूर्व विधायक संजय शर्मा के निवास पर स्नेह भोज में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सजन्य भेंट की और आगामी 16 तारीख को भोपाल में होने वाले विधानसभा घेराव में सभी कांग्रेसजनों को शामिल होने की अपील की।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि वे पिछले 14 हफ्तों से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री ने अब तक मुलाकात के लिए समय नहीं दिया।

जीतू पटवारी ने चेतावनी दी कि यदि शिवराज सिंह चौहान उनसे मुलाकात नहीं करते हैं, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में अन्नदाता यात्रा निकालने का निर्णय लेगी।

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: आज जान लीजिए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कितना कमाते हैं, एक कथा का करते हैं इतना चार्ज

कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब अभिनेता मुश्ताक खान का हुआ अपहरण, जबरन वसूली का मामला दर्ज

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...