Jitu Patwari: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने झोतेश्वर से लौटते समय राजमार्ग पर पूर्व विधायक संजय शर्मा के निवास पर स्नेह भोज में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सजन्य भेंट की और आगामी 16 तारीख को भोपाल में होने वाले विधानसभा घेराव में सभी कांग्रेसजनों को शामिल होने की अपील की।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि वे पिछले 14 हफ्तों से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री ने अब तक मुलाकात के लिए समय नहीं दिया।
जीतू पटवारी ने चेतावनी दी कि यदि शिवराज सिंह चौहान उनसे मुलाकात नहीं करते हैं, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में अन्नदाता यात्रा निकालने का निर्णय लेगी।