27Nov

Kannauj Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत

Kannauj Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पांच डॉक्टरों की मौत हो गई है। हादसा ड्राइवर को नींद झपकी लगने के कारण बताया जा रहा है।

दरअसल, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई, जिसमें पांच डॉक्टरों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचों डॉक्टर सैफई के मिनी पीजीआई में तैनात थे। इस मामले में पुलिस का मानना है कि हादसा ड्राइवर को झपकी लगने हो सकता है। हादसा इतना भीषण था कि तेज रफ्तार स्कार्पियो कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी तरफ जा पलटी। हादसे में पांच पीजी चिकित्सकों की मौत हो गई, जबकि एक के जख्मी होने की ख़बर है।

इधर, पुलिस ने स्कार्पियों में सवार पांच लोगों की पहचान कर ली हैं, जबकि एक की पहचान नहीं हो सकी। शवों को पुलिस न राजकीय मेडिकल कॉलेज की मर्च्यूरी में रख दिए है, वहीं घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है।

शादी समारोह से लौट रहे थे

पुलिस के मुताबिक, स्कार्पियों में सवार सभी लोग लखनऊ में एक दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे। लेकिन लौटते समय यह भीषण हादसा हो गया। कार में डॉ. जयवीर सिंह (39) निवासी मुरादाबाद, डॉ.अनिरुद्ध वर्मा (29) निवासी आगरा, भदोही निवासी डॉ. संतोष कुमार मोर्य (40), डॉ. अरुण कुमार निवासी कन्नौज, डॉ. नरदेव गंगवार (35) निवासी बरेली समेत छह लोग शामिल है। वहीं, इधर एक्सप्रेस वे पर हादसे के कारण यातायात बाधित न हो इसलिए पुलिस जवान तैनात कर दिए गए है।

यह भी पढ़ें:

Damoh News:रिंग सेरेमनी से 50 लाख की ज्वेलरी लेकर भाग रहे चोरों की कार पलटी, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *