Kerala Lottery: केरल के लॉटरी टिकट की केरल के अलावा देशभर के दूसरे राज्यों के लोगों की भी काफी दिलचस्पी होती है। इस वजह से रोजाना इंटरनेट यूजर्स केरल के लॉटरी टिकट (kerala lottery ticket) की जद्दोजहद में रहते हैं। इस वजह से लोग यूट्यूब और गूगल का सहारा लेकर केरल के लॉटरी टिकट हासिल करने के तरीके खोजते रहते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि क्या दूसरे राज्य के लोग भी केरल की लॉटरी खरीदकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
गौरतलब हैं कि केरल सरकार द्वारा केरल लॉटरी चलाई जाती है। ऐसे में केरल लॉटरी टिकट (kerala lottery ticket) नियमों और विनियमों के बारे में जानना बेहद आवश्यक है। तो आइए जानते हैं कि केरल के लॉटरी टिकट खरीदने के क्या नियम और विनियम हैं।
जानिए, अन्य राज्यों के लोग भी केरल लॉटरी टिकट खरीद सकते हैं?

आप केरल जाकर इसके टिकट खरीद सकते हैं। चित्र: सोशल मीडिया
लॉटरी विनियमन अधिनियम के मुताबिक, दूसरे राज्यों के लोग ऑनलाइन टिकट नहीं कर सकते है, क्योंकि ये टिकट दूसरे राज्यों में नहीं बेचे जा सकते हैं। लेकिन, चिंता करने की कोई बात नहीं है। अगर, मन बना चुके हैं कि आपको अपनी किस्मत की जोर आजमाइश करना हैं तो आप केरल जाकर इसके टिकट खरीद सकते हैं। अगर, आप केरल से बाहरी राज्य से ताल्लुक रखते हैं और आप टिकट खरीदकर पुरस्कार जीत जाते हैं तो उन्हें पुरस्कार के लिए जरुरी दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे।
ऑनलाइन कैसे खरीदें टिकट? (how to buy kerala lottery ticket)
लॉटरी विनियमन अधिनियमों के मुताबिक, अपने ईनाम को प्राप्त करने के लिए भौतिक टिकट की आवश्यकता होती है। ऑनलाइन टिकट दिखाकर आप यह ईनाम हासिल नहीं कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लॉटरी का टिकट खरीदना अनलीगल यानी गैरकानूनी है। यही वजह हैं कि केरल लॉटरी के टिकट बेचने के लिए इसके एजेंट्स द्वारा कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। बता दें कि लॉटरी खरीदने का यह तरीका केवल शुद्ध रूप से ट्रस्ट फैक्टर पर काम करता है। सरकार ऐसे ग्रुपों को चलाने वाले एजेंट्स को कोई कानूनी संरक्षण नहीं देती है। जो इन ग्रुप से टिकट खरीदते हैं, उन्हें अपना ईनाम पाने के लिए मूल टिकट प्रस्तुत करना होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग इनके धोखे के शिकार होने की आशंका बढ़ जाती है।
ईनाम पाने के लिए ये दस्तावेज प्रस्तुत करना होते हैं-
- -ओरिजनल लॉटरी टिकट
- गजेटेड ऑफिसर से सत्यापित हालिया पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो
- फॉर्म नंबर VIII मुद्रांकित रसीद
- लॉटरी टिकट के दोनों पन्नों की विधिवत सत्यापित फोटोकॉपी
- राशनकार्ड/पासपोर्ट/इलेक्शन कार्ड/ड्राइविंग की सत्यापित प्रति और पहचान के लिए लाइसेंस/पैन कार्ड