07Dec

Khan Sir BPSC: खान सर पुलिस की हिरासत में हैं या आ गए बाहर? जानिए

Khan Sir BPSC: सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित कोचिंग संचालकों में शामिल खान सर (Khan Sir) एक बार चर्चा में हैं। आज सुबह से ही वे सोशल मीडिया साइट एक्स पर “#खान_सर_को_रिहा_करो” हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में क्या यह सही खबर हैं कि खान सर को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, खान सर शुक्रवार को बिहार में बीपीएससी परीक्षार्थी नॉर्मलाइजेशन के विरोध में धरने पर बैठे छात्रों के साथ दिखाई दिए थे। आज सुबह उनके गिरफ्तार होने की खबर आ रही हैं। इससे पहले खान सर विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी होने पर छात्रों के साथ आवाज उठाने और विरोध प्रदर्शन करके सुर्ख़ियों में आ चुके हैं।

पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज खबर आई कि खान सर को बीपीएससी परीक्षार्थी नॉर्मलाइजेशन के विरोध में धरने पर बैठे छात्रों के लिए आवाज उठाने की वजह से उन्हें पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी खान सर के कोचिंग खान ग्लोबल स्टडीज के ऑफिशियल अकाउंट से दी गई है। लिहाजा छात्रों में काफी रोष देखा जा रहा है और वे खान सर को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

पटना पुलिस का दावा, खान सर खुद पुलिस स्टेशन आए

इधर, पटना पुलिस ने खान सर को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने वाले आरोप को नकार दिया है। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि खान सर को न हिरासत में लिया गया है और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मिश्रा का कहना हैं कि खान सर स्वयं ही पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि खान सर उन छात्रों के लिए पुलिस स्टेशन आए थे, जिन्हें पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही पटना पुलिस ने खान ग्लोबल स्टडीज के ट्वीट को भी गलत ठहराया है। पटना पुलिस का कहना है कि खान सर की जब गिरफ़्तारी ही नहीं हुई तो उनकी रिहाई कैसे हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

Yes Bank Share Price: आखिर कब आएगा यस बैंक के शेयर का अच्छा टाइम? जानिए!

Pushpa 2 Box Office Collection : पुष्पा 2 ने पहले दिन तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *