Khandwa News : खंडवा जिले के ग्राम जामली खुर्द में माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षक विहीन शाला लग रही है। यहाँ बच्चे आते हैं और दोपहर को मध्याह्न भोजन कर खेल खुद में लगे रहते हैं।
यह मामला तब उजागर हुआ जब जामली खुर्द गांव में भुगर्भीय हलचल की जानकारी लेने वैज्ञानिकों का दल जामली खुर्द गांव पहुंचा। गांव और गलियों का निरीक्षण के बाद शासकीय माध्यमिक शाला पहुंचे और भवन के कमरों का निरीक्षण किया। दल के साथ ग्राम सरपंच हरेराम पटेल, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार और पालक भी पहुंचे थे।
जब वहां देखा तो पाठशाला में शिक्षक ही नहीं दिखाई दिए। जानकारी लेने पर पता चला की शिक्षक समय पर नहीं आते हैं। गांव के सरपंच हरेराम पटेल ने अपनी टीम और पालकों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया और ब्लाक बीआरसी अधिकारी को मोबाइल पर सूचना दी गई पर ब्लाक बीआरसी अधिकारी ने भी अनसुनी कर दी।
सरपंच हरे राम पटेल ने मीडिया को बताया की अगर शिक्षक विहीन शाला मिली तो हम ताला जड़ देंगे। जिसकी जवाबदारी शासन -प्रशासन की रहेगी। मध्याह्न भोजन के बाद खुद छात्र-छात्राएं बर्तन साफ करते है और जवाबदार अधिकारी शिक्षकों द्वारा नजरअंदाज किया जाता है।