26Mar

आज भिड़ेंगे सैमसन के रॉयल्स और रहाणे के नाइटराइडर्स:दोनों टीमें पहली जीत के लिए उतरेंगी: IPL में RR-KKR के बीच 30 मैच, 14-14 जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच राजस्थान के सेकेंड होमग्राउंड गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमों का यह सीजन में दूसरा मैच होगा। कोलकाता को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

हेड टु हेड में दोनों बराबर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL में अब तक 30 मैच खेले गए। 14 में राजस्थान और 14 में ही कोलकाता को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा और एक बारिश की वजह से रद्द हो गया था। गुवाहाटी में दोनों टीमों का दूसरी बार सामना होगा।

सैमसन-जुरेल ने हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाया था RR के टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग का एक्सपीरिएंस मौजूद है। सैमसन और ध्रुव जुरेल ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। जुरेल ने 70 और सैमसन ने 66 रन की पारी खेली थी। नीतीश राणा और शुभम दुबे बैटिंग को और भी मजबूत कर रहे हैं। वहीं, बॉलिंग में तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए थे।

बेंगलुरु के खिलाफ कप्तान रहाणे ने 56 रन की पारी खेली थी कोलकाता के पास 4 से 7 नंबर तक वर्ल्ड क्लास फिनिशर्स हैं। पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56 रन की पारी खेली थी। वहीं, सुनील नरेन ने 44 रन बनाए थे। चक्रवर्ती, नरेन, हर्षित और वैभव अरोड़ा गेंदबाजी को मजबूत कर रहे हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-12 राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *