बैतूल। बैतूल मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर घोड़ा डोंगरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खारी के जंगल क्षेत्र में एक दुर्लभ शिवलिंग मिला है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गाँव के एक गाय चराने वाले को इस दुर्लभ पिंडी के दर्शन हुए है। जब इसकी ख़बर ग्रामीणों को मिली तो सभी दर्शन करने यहां पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौके पर शिवलिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उक्त शिवलिंग का पूजा पाठ किया गया। साथ ही यहां मंदिर निर्माण की भी बात कही जा रही है।
लोगों का कहना हैं कि गाय चराने वाले को जब इस दुर्लभ पिंडी के दर्शन हुए सभी ग्रामीणों की भीड़ उस तरफ उमड़ पड़ी। जब यहां खुदाई कि गई तो लोगों को शिवलिंग प्राप्त हुआ। यह ख़बर जल्द ही ग्रामीणों के बीच फैल गई और इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालुओं का अब कहना हैं कि उन्हें इस दुर्लभ पिंडी के दर्शन हुए। अब यहां मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। इस दौरान लोगों ने भगवान शिव के उद्घोष लगाए।