छिंदवाड़ा। कुबरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंच गए। इस दौरान शिकारपुर स्थित निज निवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया।
इसके बाद हेलीकॉप्टर में सवार होकर पंडित प्रदीप मिश्रा और सांसद नकुलनाथ नरसिंहपुर नाका स्थित अस्थाई हेलीपैड पहुंचे। जहां कुछ देर रुकने के बाद सड़कों में उमड़े आस्था के जनसैलाब को दर्शन देने पंडित प्रदीप मिश्रा खुले वाहन में सवार होकर सड़कों पर निकले। पंडित प्रदीप मिश्रा की एक झलक पाने और उनके दर्शन करने सड़कों पर हज़ारों की संख्या में बच्चे,बूढ़े और महिलाएं उमड़ पड़े। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने छिंदवाड़ा की धरा को पावन धरा बताया और कहा कि यहां हरी और हर का मिलन हुआ था।
बता दें कि कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में 5 सितंबर से 9 सितंबर तक शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।