Thursday, November 28, 2024

भूपेंद्र सिंह के गढ़ में बहेगी ज्ञान की गंगा, बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा

सागर। बुंदेलखंड से लेकर देश-विदेश तक में ख़्याति प्राप्त करने वाले बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा सागर जिले के खुरई में होने जा रही है। कथा शुरू होने से एक दिन पहले कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में माताएं-बहनें सम्मिलित हुई।

बता दें कि यहाँ बागेश्वर धाम के महंत की कथा के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए खुरई के बायपास रोड पर स्थित मंडी परिसर के लगभग 16 एकड़ जगह में पंडाल लगाया गया है। इसमें मुख्य पंडाल को वॉटरप्रूफ रखा गया है जिसकी साइज 300X800 है। गौरतलब है कि कथा स्थल पर लाखों लोगों के आने कि संभावना है।

इसके मद्देनज़र विभिन्न प्रकार की तैयारी की गई हैं। जिसमें 10 पार्किंग बड़ी-बड़ी बनाई गई है। तीन दिवसीय हनुमंत कथा करने के लिए बुधवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुरई पहुंचेंगे। इन सभी तैयारियों का जायजा प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया है। गौरतलब है कि कथा के मुख्य आयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वयं है।

 

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...